क्या सही में boat flash smartwatch एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा या फिर नहीं आपके लिए 3,000 Rs के अंदर और क्या इसके pros और cons है अगर आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आखरी तक पढ़िए आखिर में आपको पता चल जाएगा कि इस स्मार्ट वॉच को आप को लेना चाहिए या फिर नहीं |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
boat flash smartwatch circular डिजाइन में आता है जो कि बहुत सारे लोगों को पसंद आएगी यह वॉच दिखने में तो metal लगती है पर यह वॉच की build क्वालिटी polycarbonate की है पर आपको कहीं से भी cheap फिर नहीं आएगा अगर प्राइस को देखा जाए तो | अगर आप watch के straps को बदलना पसंद है तो आप इसमें आसानी से कर सकते हो आप अपनी खुद की पसंद के straps मार्केट से खरीद कर इसके साथ ही use कर सकते हो पर मेरे हिसाब से इस में boat ने straps की build क्वालिटी थोड़ी बेहतर हो सकती थी | और इस boat flash का weight सिर्फ 54 g है जो कि light weight आप कह सकते हो |
डिस्प्ले
boat flash smartwatch मैं आपको 1.3 inches LCD Display मिल जाती है जोकि दिखने में बहुत ज्यादा अच्छी डिस्प्ले है अगर आप इसे सनलाइट में यूज करते हो तब भी आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी पर मेरे हिसाब से इसमें थोड़ा brightness की intensity कम लगी मेरे हिसाब से थोड़ा ज्यादा intensity होती तो और बेहतर हम इसे sunlight मैं यूज कर सकते थे | वैसे यूज करते टाइम हमें lag महसूस हुआ और यहां पर थोड़ा UI और better किया जा सकता था | UI दिखने में तो अच्छी और clean लगी और overall डिस्प्ले को लेकर मुझे कोई खास शिकायत नहीं है |और इसमें आपको बहुत सारे watch faces देखने के लिए मिल जाते हैं इनके App में |
परफॉर्मेंस और फीचर
boat flash smartwatch मैं आपको बहुत सारे features देखने के लिए मिल जाते हैं जैसे कि आप calls को अपने स्मार्ट वॉच में देख सकते हो उसे end कर सकते हो पर आप receive या फिर mute नहीं कर सकते हो अगर कोई आपकी app की नोटिफिकेशन आती है तो भी आप को उसे देख सकते हो जैसे किआपके WhatsApp, Instagram messages पर यहां पर भी आप उसे reply नहीं कर सकते हो यह एक मुझे दिक्कत की बात लगती है | music को भी अपने स्मार्ट वॉच से कंट्रोल कर सकते हो एक interesting चीज है जोकि मुझे बहुत ज्यादा पसंद है आप स्मार्ट वॉच को यूज करके फोटोस क्लिक कर सकते हो |
इसमें आपको 10 sports मिल जाते हैं जैसे कि running, walking, cycling, climbing, yoga, basketball, football, badminton, skipping & swimming जिसे मदद से आप accurate डाटा आपको मिलेगा | और यह वॉच IP68 Dust, Sweat & Splash Resistance अगर आप gyming या फिर कोई भी sports खिलते हो तो आपको इस बात में कोई दिक्कत देखने नहीं मिलेगी | इस boat flash smartwatch मैं आपको SpO2 sensor मिलता है और आप आसानी से blood और oxygen level चेक कर सकते हो | और उसी के साथ साथ इसमें आप 24/ 7 Automatic Heart Rate Monitor भी कर सकते हो | इस watch का sleep monitoring अच्छा नहीं लगा यह वॉच कई कई टाइम तो मेरा sleep का डाटा collect ही नहीं करती है यह थोड़ी दिक्कत की बात है हम hope करते हैं कि यह वाली प्रॉब्लम future मैं update से ठीक हो जाएगी | boat ने इस watch के लिए एक APP भी दिया है जो कि बहुत ही अच्छा App है |
बैटरी
boat flash smartwatch मैं आपको 200 mAh की बैटरी मिल जाती है वैसे तो कंपनी क्लेम करती है यह वॉच आपको 7 दिन का backup मिलेगा पर हम मान के चल सकते हैं कि आप 4-5 दिन का backup आराम से यह वॉच दे देगी | यह वाली वॉच को फुल चार्ज करने में आपको 2 घंटे लगेंगे |
Pros & Cons
Pros
- वॉच दिखने में stylish है |
- बिल्ड क्वालिटी अच्छी है price के according |
- UI बहुत ही easy है |
- IP68 Dust,Sweat & Splash Resistance है
- Battery Backup अच्छा है |
- App available है |
Cons
- Bluetooth connectivity app से इतनी अच्छी नहीं है |
- Sleep monitoring कई बार इतने अच्छे work नहीं करता है |
- कई कई जगह पर आप को lag देखने को मिलेगा |
Conclusion
अगर आपका budget 3,000 Rs के नीचे है तो आप इसे boat flash smartwatch की तरफ देख सकते हो अगर दिए हुए cons से आपको कोई प्रॉब्लम नहीं हो तो या फिर आप दूसरे options भी checkout कर सकते हो | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|