आज हम करेंगे adcom vision 7.1 review, बहुत ही कम लोगों को पता होगा adcom कंपनी और इसके products के बारे में यह है Indian brand हे जोकि audio और दूसरे products बनाता है और उनकी तरफ से आने वाला adcom vision 7.1 headphones के बारे में आज हम जानने वाले हैं क्या यह वाले headphones को purchase करना चाहिए या फिर और क्या है इसके pros और cons अगर आप जानना चाहते हो तो आर्टिकल को आखीर तक पढिये है end आप अपना decision ले सकेंगे |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
यह वाले headphones gaming looks के साथ आते हैं और यह वाले headphones बने ही है gamers के लिए और कोई कोई लोगों को यह वाले headphones की design पसंद नहीं आएगी यह एक personal preference हो जाती है |
Build quality की बात करें जो यह headphones जिस price के ऊपर आ रहा है उसके हिसाब build quality बहुत ही ज्यादा sturdy मिलती है और आप को ज्यादा cheap feel नहीं हो और उसी के साथ साथ इस वाले headphones मैं आपको orange colour की single led light मिलती है|
ऑडियो और Mic क्वालिटी
कंपनी claim करती है कि यह वाले headphones 7.1 के साथ आते हैं पर आपको 7.1 surround साउंड experience करने को मिलेगा पर आप ज्यादा high level का 7.1 surround साउंड expect नहीं कर सकते पर इस price के ऊपर यह features एक plus points add करता है इसे वाले headphones के लिए| इसमें आपको 50mm कि के drivers मिलते हैं जो gaming करते टाइम आप को हर एक छोटी से छोटी footsteps भी सुनाई देगी और आप को एक अच्छा experience आएगा इस वाले headphones के साथ games खेलने में | और adcom की तरफ से उनका software आता है जिसकी मदद से headphones को configure या फिर customise कर सकते हो |
Gaming के लिए mic बहुत ही important होता है और इसमें आपको Omnidirectional mic मिलता है जिसे आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि यह mic all direction से voice capture कर सकता है और इसकी क्वालिटी अच्छी है आपको ज्यादा कोई दिक्कत नहीं होगी अगर आपको बहुत ही बढ़िया audio quality चाहिए तो आप separate mic purchase कर सकते हो |
कीमत और उपलब्धता
यह वाले headphones आप को 2,000 Rs की है और यह ज्यादा कम होती रहती है और यह वाले headphones आप को amazon, flipkart और adcom की website के ऊपर मिल जाएंगे |
Pros & Cons
Pros
- Build क्वालिटी अच्छी है |
- 7.1 sound का support है |
- Omnidirectional mic मिलता है |
Cons
- Music सुनने के लिए ज्यादा बढ़िया नहीं है |
Conclusion
अगर आप अच्छे gaming headphones ढूंढ रहे हो और आपका budget 2,000 Rs है तो आप इसकी तरफ जा सकते हो या फिर आप दूसरे options भी checkout कर सकते हो | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|