Lava ने launch यह नए TWS ,आज हम देखेंगे Lava Probuds review, अगर आप बजट में अच्छे tws लेना चाहते हो तो क्या इस वाले tws को लेना सही रहेगा या फिर नहीं क्या है इसके pros और cons अगर आप जानना चाहते हो तो यह आर्टिकल को आखरी तक पढ़िए और end मैं आप अपना decision ले सकेंगे |
Table of Contents
डिजाइन और फिट
अगर आप इस वाले tws को देखोगे तब आपको पता चल जाएगा की इसकी डिजाइन apple के airpods जैसी है, boat और बाकी सारी company भी apple की design को copy करती है पर यह वाले tws की build quality बहुत ज्यादा अच्छी है इसमें आपको हल्का सा मैटर प्लास्टिक देखने को मिलता है| इसके बाकी के competitor से और इसके case और earbuds cheap feel नहीं होते और फिटिंग की बात की जाए तो यह वाले tws की फिटिंग बहुत अच्छी आती है, आपको ज्यादा कुछ प्रॉब्लम नहीं होगी अगर आप gym या फिर running करते हो तब , overall मैं कहूंगा कि build quality अच्छी है बाकी के competitor से | इसमें आपको IPX4 rating मिलती है और इसका वजन 51 gm है|
ऑडियो & फीचर्स
मुझे नहीं लगा था कि यह वाले tws इतने अच्छे साउंड करेंगे क्योंकि इसका इस पॉइंट को देखा जाए तो इसमें बड़ी बैटरी लाइफ देखने को मिलती है उसकी वजह से मुझे लगा कि शायद इसकी साउंड क्वॉलिटी में कुछ compromise किया होगा पर यह वाले tws ने मुझे निराश नहीं किया है | यह वाले tws की साउंड क्वालिटी अच्छी है और drivers के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 12mm के drivers मिलते हैं इसका bass , vocal और tribble भी क्लियर है| vocal और tribble यह TWS clear produce करता है, जिनको ज्यादा thumping bass चाहे उन लोगों के लिए यहां tws नहीं बने हैं| जिन लोगों को balance sound चाहिए और जो लोग क्लासिकल म्यूजिक या म्यूजिक clearity की तरफ ध्यान देते हैं उनके लिए यह TWS बेस्ट चॉइस सकती है|इसमें आपको कोई ANC नहीं देखने को मिलता लेकिन अच्छी तरह passive noise cancellation हो जाता है| Earbuds की माई क्वालिटी decent है| इसमें आपको ब्लूटूथ 5.1 देखने को मिलता है|
यह वाले tws मैं आपको touch control मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप songs को play, pause ,forward और backward और सकते हो और आप phone call को receive और reject भी कर सकते हो अगर आप assistant use करते हो जैसे कि google assistant, siri , alexa etc तब आपको बहुत ज्यादा useful रहेगा |
बैटरी और चार्जिंग
इसके case को मिलाकर आपको 45 घंटे का playback टाइम मिलता है जो कि बहुत ही ज्यादा है बाकी के competition से , आपको buds मैं 60 mAh की बैटरी देखने को मिलती है| इस earbuds को single charge मैं आपको 8-9 घंटे का playback टाइम मिल जाएगा, और चार्जिंग के लिए आपको इस usb type c port मिलता है | इसमें आपको Quick चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता जिसकी मदद से 20 मिनट के चार्ज पर आप 200 मिनट तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा|
कीमत और उपलब्धता
यह TWS आपको दो कलर ऑप्शन दू Black And White | यह Earbuds आप को अभी अभी के समय 1599 Rs पर मिल रहे हैं इसके साथ आप को 3 months का gana.com का subscription Free मैं मिलेगा| यह earbud आपको amazon.in, lavamobiles.com और अन्य आदि स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा|
Pros & Cons
Pros
- अच्छी build quality है |
- Battery backup बहुत बढ़िया है (buds backup up to 9hr) |
- Balance Sound Quality है |
- IPX4 rating मिल जाती है |
Cons
- Microphone की quality इतनी अच्छी नहीं है |
- इसमें आपको बहुत ज्यादा bass नहीं मिलता जो कि अपनी-अपनी पर्सनल चॉइस है बाकी लोगों को यह पसंद आता है और बाकियों को नहीं|
Conclusion
अगर आप 2000 के नीचे TWS लेने की सोच रहे हैं और आपको अच्छी बड़ी बैटरी बैकअप और क्लियर साउंड क्वालिटी चाहिए तो आप इसकी तरफ जा सकते हैं अगर आप को strong thumping bass पसंद है तो आप इसे skip कर सकते हैं |अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|