GADXT

Best Headphone Under 2,000Rs – Boat Immortal IM-300

Spread the love

अगर आप गेमिंग करना चाहते हो या फिर आप गाने सुनने के लिए एक अच्छे हेडफोन की तलाश में हो और आपका बजट 2000 के आसपास है जिसमें आपको दोनों का अच्छे से हो जाए तो आज के article इस हम देखने वाले हैं best headphone under 2,000 Rs

आज हम boat की तरफ से आने वाला Boat Immortal IM-300 यह वाले हिस्सों के बारे में detailed में जानेंगे |

वैसे देखा जाए तो यह वाले हेडफोन पूरे plastic build के साथ आते हैं पर आपको कहीं से भी यह cheap क्वालिटी का प्लास्टिक नहीं है| इस वाले हेडफोन का weight 250 gram approx है जो की lightweight  कहा जा सकता है और आप long session तक इस use कर सकते हैं | हेडफोन की Cushion बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट है और headband की Cushioning भी सॉफ्ट है | 

इस वाले हेडफोन में आपको एक additonal चीज मिल जाती है जो की है RGB पर आप इसको चेंज नहीं कर सकते यह fix RGB light है|  अगर आप उसे use करना नहीं चाहते तो आप बंद भी कर सकते हो |

Image Credit- boat-lifestyle.com

इस वाले हेडफोंस में आपको एक usb type c input , mic input आपको मिलता है यह वाले हेडफोंस में आपको कोई भी headphone jack का port नहीं मिलता है| यह वाले हेडफोन को उसे करने के लिए आप सीधा type c to type c कनेक्ट कर के या फिर type a to type c cable का उसे करके इसे use कर सकते हो और दोनों cable आपको हेडफोन के साथ ही मिलेंगे| उसके साथ mic को on/off और volume rockers button आपको मिल जाता है | 

Image Credit- boat-lifestyle.com

ऑडियो और Mic क्वालिटी

यह वाले हेडफोंस में आपको 50mm के drivers मिल जाते हैं और sound quality बहुत ही ज्यादा बढ़िया है यह वाले हेडफोंस की tribble crips , bass भी बहुत अच्छा है अगर आप यह वाले हेडफोंस को 100% volume पर भी उसे करते हो तब भी इसमें आपको कोई भी तरह की distoration देखने को नहीं मिलेगी | अगर आप यह वाले हेडफोन को music के लिए consider कर रहे हो तो आपके लिए यह एक अच्छी choice रह सकती है  और उसी के साथ-साथ गेमिंग करते टाइम आपको कोई भी यहां पर दिक्कत नहीं होगी तो मेरे हिसाब से यह हेडफोंस दोनों जगह पर अच्छे साबित होते हैं|

Image Credit- boat-lifestyle.com

अगर आप customisation के शौकीन हो तो यह वाले हेडफोन software support के साथ आते हैं| 

इस वाले हेडफोंस में आपको 2 mic मिलते हैं उसमें से एक dedicate mic है जो कि directly plug करके उसे कर सकते हो और  दूसरा inbuilt mic मिलता है हेडफोन के अंदर अगर दोनों mic के क्वालिटी के बारे में बात की जाए जो की बहुत ज्यादा अच्छी है according to the price|

Pros & Cons

Pros

  • Build Quality अच्छी है |
  • 50mm के drivers मिलते हैं |
  • Cusotmisation software मिलता है |
  • अच्छी साउंड क्वालिटी है gaming और music के लिए|

Cons

  • Headphone jack नहीं मिलता है|

इसे भी पढ़ें–  Best Gaming Headphone Under 500* Rs | Cosmic Byte Titania RGB का Review 

Conclusion

अगर आपका बजट 2000 Rs का है आप ऐसे हेडफोन की तलाश में हो जिसमें आपका gaming और music का भी काम हो जाए तो आप इस वाले हेडफोन को एक बार जरूर consider कर सकते हो according to the price यह एक अच्छी value आपको provide करते हैं|


Spread the love