आज हम करेंगे Amazfit Verge lite review| 5000 Rs के अंदर आप को बहुत सारी स्मार्ट वॉच देखने को मिल जाएगी | क्या कोई खास बात है Amazfit Verge lite मैं जो अलग बनाती है बाकी सारी Competition या फिर नहीं अगर आप 5000 Rs के अंदर स्मार्ट वॉच ढूंढ रहे हो एक अच्छा option हो सकता है या फिर नहीं | तो अगर आप जानना चाहते हो आर्टिकल को अंत तक पढ़िए आखिर में आप अपना decision ले सकेंगे |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
यह वॉच circular डिजाइन के साथ आती है|जो कि पर्सनली मुझे और बहुत लोगों को अच्छी लगती है| यह वॉच soft touch hard plastic frame के साथ आती है, और ऊपर की तरफ आपको gorilla glass 3 देखने को मिलता है जो कि flat glass है,इस के कोनों पर कोई curve नहीं देखने को मिलता|इसमें आपको एक अच्छी क्वालिटी का silicone strap देखने को मिलता है जो कि removeable देखने को मिलते हैं|तो आज देखा जाए तो पहनने में बहुत हल्की फील होती है| watch का डिजाइन और build मजबूत है आपको कोई तकलीफ नहीं होगी|
डिस्प्ले
इस watch में आपको 1.3 inch का amoled डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 360✕360 resolution के साथ आती है| इस डिस्प्ले के ऊपर आपको corning gorilla glass 3 protection & Anti-fingerprint Coating देखने को मिलती है| यह फ्लैट glass है| इसका डिस्प्ले बहुत अच्छे कलर प्रोड्यूस करता है और इस कीमत पर मेरे हिसाब से इस वॉच में सबसे बेस्ट डिस्प्ले लगाया हुआ है|
बैटरी
इस smartwatch मैं 390mAh की बैटरी देखने को मिलती है| अगर आप इसे नॉर्मल यूज करते हैं तो आपको 20 दिन का बैटरी बैकअप दे देगा| अगर आप इसे ही विश कर रहे हो सभी फंक्शन रोज तो यह आपको 2 से 3 दिन का बैटरी बैकअप देगा| इस आवाज को चार्ज होने में आपको दो से 3 घंटे तक का समय लगेगा|
परफॉर्मेंस और फीचर
इसका UI यूजर फ्रेंडली है| किसी भी नए यूजर को इसे चलाने में दिक्कत नहीं होंगी| इसके UI मैं किसी भी तरह का lag देखने को नहीं मिलता, कंपनी मोबाइल पर ऐप बनाया है जिससे आप इस band link कर सकते हो जिसकी मदद से आप इसका प्रोफाइल चेंज कर सकते हो अलार्म सेट कर सकते हो और मोबाइल फोन फोन आने वाले कॉल को रिजेक्ट या म्यूट कर सकते हैं| इसमें आपको 24 hr heart rate monitoring भी मिलती है जिसका पूरा data मोबाइल ऐप पर देखने को मिलता है और आदि सभी फीचर का पूरा data mi fit मोबाइल ऐप में देखने को मिलता है| इसमें आपको GPS भी देखने को मिलता है|इसमें आपको music and volume कंट्रोल देखने को मिलता है और इसमें swim tracking with stroke recognition, daily activity tracker,view massage instantly,vibrating alarm,sleep monitor,app notification,Ideal alert,event reminder,phone locator,unlock your phone आदि बहुत सारे फीचर मिलते हैं|आपको कोई IP रेटिंग नहीं देखने को मिलती| ई स्मार्ट वॉच पर आपको app मैं 100+ watch looks देखने तो मिलते हैं और आप ही से चेंज कर सकते हैं| UI के बारे में बात की जाए तो इसका UI स्मूथ user friendly है|
Pros & Cons
Pros
- 1.3 inch का amoled डिस्प्ले मिलता है|
- डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है |
- बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा है |
- आपको इसमें GPS भी मिल जाता है |
- 14 sport mode मिलते हैं|
- App सपोर्ट मिलता है|
Cons
- Straps की क्वालिटी बेटर हो सकती थी |
- आप इसमें में सिर्फ कॉल रिजेक्ट कर सकते हो उसे Receive नहीं कर सकते |
- कोई IP रेटिंग नहीं मिलती|
- SpO2 मॉनिटरिंग सिस्टम नहीं मिलती|
Conclusion-
5000 Rs इसके ऊपर आने वाली बढ़िया स्मार्ट वॉच क्योंकि इसमें आपको Heart Rate Monitoring और इसकी बैटरी हुए Long Lasting है | वैसे तो मार्केट में अभी बहुत सारे ऑप्शन अवेलेबल है तो आप उन ऑप्शन की तरफ जा सकते हैं | वैसे तो हमने Pros और Cons बता दिए हैं आप अपने according decide कर सकते हो | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|