GADXT

apple watch series 7 review | कुछ नया है पुरानी Generation से

Spread the love

आज हम देखेंगे क्या apple watch series 7 review , नई Apple Watch Series 7 में आपको  पिछली generation  से बेहतर  है या फिर नहीं अगर आपके पास series 6 है तो आपको इसके ऊपर upgrade  करना चाहिए या फिर नहीं |  अगर आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक  पढ़िए तो आप जान पाओगे इसके Pros और Cons बारे में |

डिजाइन और Build क्वालिटी

Apple प्रोडक्ट में आपको build quality बेस्ट होती है  इस  वाली Apple Watch Series 7  आपको  कहीं पर ही cheap  feel  नहीं होगा |  वैसे तो  Apple Watch  फेमस है उनके Rectangular  डिजाइन के लिए इसीलिए मार्केट में आपको बहुत सारे Apple Watch  जैसे दिखने वाले Smartwatch बनाई जाती है |  किसी किसी को Rectangular Design  अच्छा लगता है और किसी को Circular Design  अच्छा लगता है और एक personal choice हो जाती है| और  इस मे  आप  अलग-अलग Aftermarket straps लगा सकते हो |  और उसमें आपको बहुत सारे वैराइटीज में  उपलब्ध है |  इसकी फ्रेम आपको  एलुमिनियम की मिलेंगी और  इसका weight  सिर्फ 32 gram  है |

Image Credit- apple.com

डिस्प्ले

Apple Watch Series 7 आपको 1.9 inches जो कि एक Retina LTPO OLED  डिस्प्ले है जो कि Apple Watch Series 6  से 20%  बड़ी डिस्प्ले है और इसका resolution 484 x 396 pixels  है |  अगर आप  वॉच को सनलाइट में यूज करते हो तब भी आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आएगा क्योंकि इसमें आपको 1000 Nits Peak  ब्राइटनेस मिल जाता है जो की enough हे |

Image Credit- apple.com

बैटरी

इसमें आपको 309 mAh  बैटरी देखने के लिए मिल जाती है और  आप इसे Wireless Charge  भी कर सकते हो | कंपनी क्लेम करती है आपको 18  घंटे का backup  देखी पर real life usage  मैं आपको 8-12  घंटे का backup  मिल सकता है | Apple Watch Series  एक ही प्रॉब्लम है हमेशा  से ही इसमें  आप को   बैटरी  बैकअप बहुत ही ज्यादा कम देखने को मिलता है अगर आप सिर्फ  बैटरी के लिए लेना चाहते थे तो आपको दूसरे ऑप्शन है  क्योंकि  बाकी watches में आपको इससे अच्छा backup  मिल सकता है | हम hope करते हैं  की  next Apple Watch Series 8  बैटरी  बैकअप अच्छा देखने को मिलेगा |

Pros & Cons

Pros

  • Faster Charging
  • पिछली generation से बड़ा display मिलता है |
  • Durability बहुत अच्छी है|

Cons

  • बैटरी बैकअप बहुत कम है |
  • ज्यादा कुछ नए फीचर्स नहीं है पिछली जेनरेशन से |
Conclusion

अगर आप Series 6  या फिर 5  यूज कर रहे हो  तो आप को  इसमें upgrade  नहीं  करना चाहिए  क्योंकि ज्यादा कुछ बड़े  अपग्रेड नहीं हुए हैं |  वैसे तो हमने इसके Pros  और Cons  बता दिए हैं तो आप अब के अकॉर्डिंग देख सकते हैं | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|


Spread the love