आज हम देखने वाले हैं कौन से है best gaming headphones under 1500 rs के अंदर जो कि अच्छी build और उसी के साथ साथ best performance मिलेगी अगर ऐसे headphones की तलाश में हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए |
आज हम cosmic byte की तरफ से आने से आने वाला उनका cosmic byte ERSA headphones के बारे में detailed मैं जानेंगे क्या इसके pros है और क्या इसके cons है |
वैसे तो cosmic byte ब्रांड फेमस ई है उनके कम प्राइस में अच्छे gaming और दूसरे pheripherials के लिए |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
Build क्वालिटी के बारे में बात की जाए तो यह headphones plastic build के साथ आता है और मेरे माने तो 1500 Rs की price होने के बाद भी इसके build काफी अच्छी है|
और यह वाले headphones flexible भी है | और इसके mic की build भी metal की आती है और इसकी वजह से आपके mic की lifespan थोड़ी ज्यादा हो जाएगी, इस वाले headphones मैं आपको braided wire मिलती है जो के 1500 Rs होने के बाद भी देना एक बड़ी बात है, इस वाले headphones मैं आपको 3.5mm का जैक मिलता है जिसकी मदद से आप यह वाले headphones mobile,pc, tv या फिर xbox or playstation मैं भी यूज़ कर सकते तब भी आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी |
Comfort की बात की जाए तो इसके cushion की क्वालिटी decent है आपको ज्यादा problem नहीं होगी use करने में overall इसका comfort अच्छा है | Gaming headphones है और RGB नहीं है ऐसा हो नहीं सकता तो इसमें भी आप RGB मिलती है पर आप इसे manually change नहीं कर सकते |

ऑडियो और Mic क्वालिटी
यह वाले headphones गेमिंग में आपको कोई भी compromise देखने के लिए नहीं मिलेगा अगर आप कोई सा भी games खेल रहे हो जैसे कि pubg, gta v , call of duty etc तब gaming करते टाइम आपको हर एक enemy is footstep आपको सुनाई देगी जिससे आपका gaming experience enhanced हो जाएगा | अगर आप यह वाले headphones को music सुनने के लिए यूज करोगे तब आप को smooth bass मिलता है और मेरे हिसाब से tribble थोड़ा ज्यादा crisp होना चाहिए था जिस से music सुनने में और ज्यादा मजा आता | overall music के लिए भी अच्छा ऑप्शन रह सकता है |
Gaming के लिए mic बहुत ही important होता है और इसमें आपको Omnidirectional mic मिलता है जिसे आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि यह mic all direction से voice capture कर सकता है और इसकी क्वालिटी अच्छी है आपको ज्यादा कोई दिक्कत नहीं होगी अगर आपको बहुत ही बढ़िया audio quality चाहिए तो आप separate mic purchase कर सकते हो |
कीमत और उपलब्धता
यह वाले headphones आप को 1,500 Rs की है और यह ज्यादा कम होती रहती है और यह वाले headphones आप को amazon, flipkart और cosmic byte की website के ऊपर मिल जाएंगे |
Pros & Cons
Pros
- Build क्वालिटी अच्छी है |
- 3.5 MM का jack मिलता है |
- Audio Quality बहुत अच्छी है |
Cons
- Music सुनने के लिए ज्यादा बढ़िया नहीं है |
इसे भी पढ़ें– Adcom Vision 7.1 Review | कैसा है यह Indian Brand ?
Conclusion
अगर आप अच्छे gaming headphones ढूंढ रहे हो और आपका budget 1,500 Rs है तो आपको यह वाले headphones जरूर खरीदना चाहिए क्योंकि यह प्राइस में बहुत ही कम ऐसे features दे रहे हैं | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|