अगर आप ढूंढ रहे हो Best Gaming Neckband under 2000 rs जो कि आपको अच्छी audio quality चाहिए और उसके साथ gaming करते समय कोई भी दिक्कत ना हो अगर आप ऐसे neckaband की तलाश में हैं तो यहां आर्टिकल को आखिर तक पढिए |
आज हम wings की तरफ से आने वाले हैं उनके wings phantom 1000 neckband के बारे में detail में जानेंगे |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
डिजाइन की बात की जाए तो यह neckband gaming theme के ऊपर आते हैं कई लोगों को यह डिजाइन पसंद नहीं आएगी | इसमें आपको single green light मिलती है और build quality की बात की जाए तो इसकी build quality बहुत ही decent है और मेरे हिसाब से इसकी build quality थोड़ी अच्छी की जा सकती थी | अगर आप अच्छी build quality चाहते हो तो आप दूसरे option भी checkout कर सकते हो |
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी के department में wings ने बहुत अच्छा काम किया है wings phantom 1000 में आप को 400mah की बैटरी मिलती है बाकी competitor बहुत ही ज्यादा है | इसमें आप को total 60 घंटे का playback time मिलेगा ऐसा company claim करती है और मेरे हिसाब से यह बहुत ही ज्यादा insane बात है | चार्जिंग के लिए किसने आपको USB type-C का पोर्ट मिलता है |
ऑडियो और MIC
Wings phantom 1000 में आप को 12mm के drivers मिल जाते हैं जिसकी bass भी smooth है और tribble भी crisp है | पर इसमें आपको थोड़ी loudness कम मिलेगी और gaming के हिसाब से आप को decent performance मिलेगा वैसे तो कंपनी claim करती है कि आप को इसमें 40ms की latency मिलती है पर मेरे हिसाब से इसमें आपको शायद 40-50 की बीच में latency है |
इसमें आपको detachable mic मिलता है जिसकी quality बहुत ही अच्छी है और gaming करते टाइम आपको audio की कोई दिक्कत नहीं होगी अगर आप mic को निकाल लेते हो तो भी यह वाले neckband में internal mic है जिसकी मदद से आप call receive कर सकते हो |
Pros & Cons
Pros
- Bluetooth v 5.2 मिलता है |
- Detachable mic की quality बहुत बढ़िया है |
- 60 घंटे का playback टाइम मिलता है |
Cons
- Loudness कम है |
- Build Quality decent है |
इसे भी पढ़ें- Wings X Fire Review | Gaming के लिए बेस्ट TWS
Conclusion
अगर आपको सिर्फ gaming के लिए neckband ढूंढ रहे हो तब आप इसकी तरफ देख सकते हो वैसे भी हमने इसके pros और cons बता दिए हैं आप आप according देख सकते हो | |अगर आपको यह आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|