आज हम देखने जा रहे हैं boat rockerz 330 ANC review, वैसे देखा जाए तो 1500 से 2000 के अंदर बहुत सारे neckband आते हैं अलग-अलग ब्रांड की तरफ से | तो क्या खास बात है या फिर नहीं Boat Rockerz 330 ANC Neckband जोकि आपको consider करना चाहिए या फिर नहीं| क्या नए और क्या फीचर मिल रहे हैं इसमें पुरानी जनरेशन से,तो आज हम डिटेल में जानेंगे इसके फीचर्स किसके Pros और Cons के बारे में तो आखिर तक पढ़ना और end आप अपना decision ले पाओगे क्या आपको इसे purchase करना ठीक रहेगा या फिर नहीं |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
वैसे देखा जाए तो boat rockerz 330 ANC 1500 की प्राइस पर होने के बाद भी boat ने Build क्वालिटी कोई भी compromise नहीं किया है जो कि मुझे बहुत ज्यादा अच्छी बात है | इस के मॉड्यूल और इसके earbuds दोनों metal build है जोकि एक प्रीमियम feel देता है| देखा जाए तो build quality कोई प्रॉब्लम नहीं है | पहनने में भी कानों में अच्छे से कंफर्टेबल सीट हो जाते हैं आपको long term मैं कान दर्द का इशू नहीं देखने को मिलता Neckand का weight 35 ग्राम है |यह IPX4 water resistance के साथ आता है|
बैटरी और चार्जिंग
वैसे देखा जाए तो कंपनी claim करती है कि आपको boat rockerz 330 ANC मैं ANC off कर Upto 25 घंटे का playback time मिलेगा और ANC on कर Upto 20 to 19 घंटे का playback time मिलेगा | जो कि देखा जाए बहुत ही ज्यादा playback time है क्योंकि इस वाले प्राइस के अंदर मुझे ऐसा दूसरा neckband नहीं मिला जोकि इतना ज्यादा playback time दे रहा है अगर आपको लॉन्ग टाइम चलने वाला neckband चाहिए तो आप इसे जरूर consider कीजिए | चार्जिंग के बारे में बात किया जाए तो इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है | अगर आप neckband 10 मिनट चार्ज करके आपको 5 घंटे का playback time मिलेगा | और चार्जिंग पोर्ट आपको USB Type C पोर्ट देखने को मिलेगा |
ऑडियो
ऑडियो के बारे में बात की जाए तो boat rockerz 330 ANC आपको 13 mm के drivers मिल जाते हैं इसकी साउंड DIRAC Opteo के साथ tune की गई है जिसकी वजह से आपको एचडी ऑडियो मिलता है | connectivity के मामले में बात की जाए तो आपको इसमें bluetooth 5.2 और SBC & AAC codec का सपोर्ट मिलता है |साउंड क्वालिटी के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको दो सिग्नेचर मोड़ा मिलते हैं Bass Mode और Balance Mode मिल जाता है| Bass मोड मैं यहां punchy bass प्रोड्यूस करता है और vocal and treble थोड़े दबे हुए तिल होते हैं लेकिन अगर आप इसे balance मोड पर यूज करते हैं तो अच्छी सॉन्ग क्वालिटी प्रोवाइड करता है| इसमें आपको 25 dB तो ANC मिलता है| Mic क्वालिटी भी अच्छी है|
Pros and Cons
Pros
- इसमें आपको Upto 25 घंटे का playback टाइम मिल जाता है |
- ANC सपोर्ट मिलता है|
- Build Quality मैं आपको कोई compromise नहीं मिलेगा |
- 13 mm driver मिलता है|
Cons
- 10 min मैं सिर्फ 5 घंटे का बैकअप ही देखने को मिलता है कंपनी ने कम से कम इस में 10 घंटे तक का बैकअप देना चाहिए था|
इसे भी पढ़ें-OnePlus Bullets Wireless Z2 Review
Conclusion
अगर आप को 1500 रुपए में कोई neckband खरीदना है तो आप डेफिनेटली इसे परचेस कर सकते हैं यहां इस कीमत पर वैल्यू फॉर मनी डील होगी आपको इसमें अच्छी HD साउंड क्वॉलिटी और ANC का सपोर्ट मिलता है और अच्छी माइक क्वालिटी भी देखने को मिलती है इसी के साथ अच्छा बैटरी बैकअप भी देखने को मिलता है| अगर आपको यह आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|