GADXT

boat rockerz 330 wireless neckband review | क्या खास बनाता है बाकी competition से ?

Spread the love


आज हम देखने जा रहे हैं boat rockerz 330 wireless neckband review, वैसे देखा जाए तो 1500 से 2000 के अंदर बहुत सारे neckband आते हैं अलग-अलग ब्रांड की तरफ से | तो क्या खास बात है या फिर नहीं Boat Rockerz 330 Neckband जोकि आपको consider करना चाहिए या फिर नहीं| तो आज हम के बारे में डिटेल में जानेंगे इसके फीचर्स किसके Pros और Cons के बारे में तो आखिर तक पढ़ना और end आप अपना decision ले पाओगे क्या आपको इसे purchase करना ठीक रहेगा या फिर नहीं |

डिजाइन और Build क्वालिटी

वैसे देखा जाए तो 1500 की प्राइस पर होने के बाद भी boat ने Build क्वालिटी कोई भी compromise नहीं किया है जो कि मुझे बहुत ज्यादा अच्छी बात है | इस के मॉड्यूल और इसके earbuds दोनों metal build है जोकि एक प्रीमियम feel देता है| देखा जाए तो build quality कोई प्रॉब्लम नहीं है | Neckand का weight 35 ग्राम है |

Image Credit- boat-lifestyle.com

बैटरी और चार्जिंग

वैसे देखा जाए तो कंपनी claim करती है कि आपको Upto 30 घंटे का playback time मिलेगा | जो कि देखा जाए बहुत ही ज्यादा playback time है क्योंकि इस वाले प्राइस के अंदर मुझे ऐसा दूसरा neckband नहीं मिला जोकि इतना ज्यादा playback time दे रहा है अगर आपको लॉन्ग टाइम चलने वाला neckband चाहिए तो आप इसे जरूर consider कीजिए | चार्जिंग के बारे में बात किया जाए तो इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है | अगर आप neckband 10 मिनट चार्ज करके आपको 10 घंटे का playback time मिलेगा | और चार्जिंग पोर्ट आपको USB Type C पोर्ट देखने को मिलेगा |

Image Credit- boat-lifestyle.com

ऑडियो

ऑडियो के बारे में बात की जाए तो आपको इस neckband मे आपको 10 mm के drivers मिल जाते हैं | इस वाले neckband आपको बहुत ही ज्यादा bass मिलता है देखा जाए तो किसी को एक चीज बहुत ज्यादा अच्छी लग सकती है पर जो इसका bass है थोड़ा मुझे unbalanced लगा है इसमें आपको tribble और vocals इतने अच्छे नहीं मिलेंगे अगर आप बहुत high volume पर गाना सुनते हो और आपको Bass बहुत ही ज्यादा चाहिए तब आप इसे consider कर सकते हो | अगर ऑडियो अगर Balanced होता तो आपको बहुत अच्छा output मिलता | Mic Quality भी decent है|

Image Credit- boat-lifestyle.com

Pros

  • इसमें आपको Upto 30 घंटे का playback टाइम मिल जाता है |
  • इसमें आपको 10 मिनट चार्ज करके 10 घंटे का playback मिलेगा |
  • Build Quality मैं आपको कोई compromise नहीं मिलेगा |

Cons

  • इसमें Bass Loud है पर unbalance है | अगर आप balnced ऑडियो सुनो ना जाते हो तो इसे consider नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे बढ़िया option मार्केट में उपलब्ध है|
Conclusion

अभी फिलहाल यह neckband अमेजॉन पर 1000 Rs का मिल रहा है अगर आपको इस कीमत में मिल जाए तो एक बढ़िया option है | वैसे तो इसकी normal प्राइसिंग 1500 Rs हे| अगर आपको यह Neckabnd 1000 Rs और उससे कम में मिल जाए तो आपके लिए बहुत बढ़िया deal हो जाएंगे अगर आप को 1500Rs मिले तो आपको इससे बढ़िया Option मार्केट में उपलब्ध है | वैसे तो हमने आपको डिटेल में बता दिया और इसके Pros और Con बता दिए हैं तो आप आप के according निर्णय ले सकते हो | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|


Spread the love