आज हम देखेंगे boat rockerz 370 review, अगर आपका बजट ₹1000 के आसपास है, और आप On EAR Headphone की तलाश कर रहे हो| तो 1000 rs के अंदर,boAt कि तरफ से मिलने वाले boAt Rockerz 370 को लेना क्या एक अच्छी चॉइस हो सकती है| जानिए कैसी है इसकी build और sound क्वालिटी,जानिए सारी बातें इस आर्टिकल को पढ़कर|
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
boat क्या आप सस्ते से लेकर महंगे तक किसी भी on ear headphones मैं आपको build quality मैं cheap out नहीं करता आप को अच्छी build quality provide करता है according to price | इसकी कीमत के हिसाब से इसमें आपको plastic build देखने को मिलती है|extended strap भी आपको प्लास्टिक का ही देखने को मिलेगा,इसी वजह से इसे उपयोग करते समय ध्यान से ऊपर नीचे करना होगा नहीं तो यह टूट सकता है| इसके cup पर आपको ज्यादा hard और ज्यादा soft material नहीं मिलता मतलब एक नॉर्मल कंफर्ट मैटेरियल मिलेगा दो-तीन घंटे के बाद शायद आपके कान को याद दत्त करें| इसकी वजह से अगर 2 या 3 घंटे यू के लिए ले रहे हो तो यह ले सकते हैं long टाइम में शायद आपके कान मैं दर्द हो सकता है|ना कि इसकी बिल क्वॉलिटी ठीक-ठाक है, अगर आप इसे carefully use करेंगे तो आपको यह लंबे समय तक चल जाएंगे| डिजाइन के मामले में यह attractive लगते हैं और फिटिंग इसकी अच्छी है|
ऑडियो और फीचर्स
इस headphone मैं आपको प्राइस के हिसाब से बड़े 40mm dynamic driverदेखने को मिलते हैं, इसकी वजह से आपको इसमें strong bass देखने को मिलता है| अगर आप इसे bass के लिए परचेस करना चाहते हो तो definitely आप इसे खरीद सकते हैं| इसका bass इतना स्ट्रांग है कि जब आप इसे फुल ऑनलाइन पर सुनते हैं तो कान के ऊपर गुदगुदी होती है| इसमें vocals भी अच्छे produce होते हैं, midtones और high tonesअच्छे produce कर लेता है|overall इस headphone sound क्वालिटी बहुत अच्छी है|यह इस फोन में आपको inbuild माइक भी देखने को मिलता है इसकी क्वालिटी भी अच्छी| यह हेडफोन bluetooth 5.0 के साथ आते हैं और 10m कनेक्टिविटी रेंज मिलती है| इस ईयर फोन को आप दो तरह से यूज कर सकते हैं एक तो wireless bluetooth से और इसमें AUX port मिलता है जिसकी मदद से आप इसमें wire कनेक्ट कर भी यूज कर सकते हैं| इस हेडफोन मैं आपको voice assistance का फीचर भी मिलता है|आप कोई इस हेडफोन में तीनों कलर ऑप्शन मिलेंगे black green और red| इस हेडफोन में आपको कोई water & dust resistance का certification नहीं मिलता|
बैटरी और चार्जिंग
इस हेडफोन में 300mAh बैटरी मिलती है| कंपनी के हिसाब से यह 12 घंटे का बैटरी बैकअप देंगी लेकिन रियल में यह आपको 7 से 8 घंटे का backup देता है| इस फोन में चार्जिंग के लिए micro USB port मिलता है| इस हेडफोन को फुल चार्ज होने के लिए 2 से 3 घंटे का वक्त लगता है| मेरे हिसाब से इसका बैकअप above average है आपको ज्यादा कोई शिकायत नहीं होगी|
इसे भी पढ़ें-Boat Rockerz 255 Review | क्या बेस्ट चॉइस रहेंगे 1000 Rs के अंदर ?
Pros
- Bluetooth V 5.0 मिलता है |
- Comfortable फिट है |
- अच्छा deep bass देखने को मिलता है|
- साउंड क्वालिटी अच्छी है|
- 2 टाइप की कनेक्टिविटी देखने को मिलती है, AUX & Bluetooth
Cons
- Micro USB port मिलता है |
- build क्वॉलिटी इतनी अच्छी नहीं है|
- कोई IP rating नहीं मिलती|
Conclusion
अगर आपका बजट ₹1000 के अंदर है और आपको अच्छा bass साउंड चाहिए तो definitely रहे हैं इसलिए आप कैसे ले सकते हैं सिर्फ इसमें थोड़ी बिल्ड क्वॉलिटी average मिल जाती है लेकिन यह स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है| बाकी सभी मामलों में ये बेस्ट हेडफोन है| अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|