आज हम देखेंगे Boat Rugby Review, boAT का यह स्पीकर हजार Rs के आस पास मिलता है| जानिए कैसा है यह speaker| क्या स्पेसिफिकेशन मिलते हैं इसमें इस कीमत पर|कैसी है इसकी साउंड क्वालिटी, जाने सारी बातें इस आर्टिकल को पढ़कर|
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
स्पीकर का डिजाइन rugby ball जैसा है| स्पीकर में आगे और पीछे की तरफ metal grill मिलती है और बाकी सॉफ्ट doted रबर प्लास्टिक से बना है| देखने में यह स्पीकर बहुत अच्छा लगता है| यह स्पीकर मैं आपको power on/off वॉल्यूम कम ज्यादा करने के button दिए गए हैं और इसमें आपको mic भी मिलता है,wire कनेक्टिविटी के लिए AUX port भी मिलता है और चार्जिंग के लिए USB port मिलती है| यह स्पीकर IPX5 splashproof है|overall इसकी build क्वॉलिटी और डिजाइन अच्छा है आपको इससे कोई शिकायत नहीं होगी| आपको इसमें एक LED Light indicator पर मिलता है
बैटरी और चार्जिंग
इस स्पीकर में आपको 1800 mAh कि बैटरी मिलती है जो कि एक charge पर आपको 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप देंगी| वैसे तो रियली use में आपको यह 100% volume पर आराम से 6 घंटे का बैटरी बैकअप दे देगा| स्पीकर को charge होने में around 2 घंटे तक का समय लगता है|
ऑडियो
इसमें आपको 2 speaker मिलते हैं, एक speaker 5 watt का देखने को मिलता है,दोनों को मिलाकर यह टोटल 10 watt आउटपुट देता है| यह speaker की साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है इसमें bass, mid, high, vocal सभी अच्छे से और बैलेंस और और इसका साउंड आपको mini home theater का अनुभव देता है,bass अच्छे से produce होने के लिए इसमें आपको passive Bass radiators देखने को मिलते हैं| यह speaker in door मैं बहुत अच्छा साउंड प्रोड्यूस्ड करता है लेकिन यह स्पीकर को बाहर outdoor मैं सुनेंगे तो इतना अच्छा आवाज नहीं लगेगा|आपको इसमें डायरेक्ट SD कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलता तो यह आपको ध्यान रखना होगा| स्पीकर में आपको mic भी देखने को मिलता है जिसका साउंड आउटपुट अच्छा है सामने वाले को क्लियर आवाज सुनाई देती है इससे आपको कोई तकलीफ नहीं होंगी| स्पीकर में आपको bluetooth 2.1 मिलता है जो कि आज की समय से बहुत पुराना हो चुका है, इसकी वजह से शायद जब आप कोई वीडियो प्ले करें ऑडियो मैं आपको थोड़ा सा delay देखने को मिल सकता लेकिन आप इसमें गाना सुनते हैं तो आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा बाकी speaker की रेंज 10m तक है|
Pros
- स्टीरियो सराउंड साउंड मिलता है|
- IPX5 Splash Proof rating है|
- Bass radiator मिलता है|
Cons
- Micro USB port मिलता है|
- SD card slot नहीं मिलता|
- Bluetooth 2.1 का सपोर्ट मिलता है|
इसे भी पढ़ें-Mivi Roam 2 Review | Under 1000 RS Best Speaker
Conclusion
अगर आपका बजट ₹1000 के आसपास है तो यह स्पीकर आपके लिए बेस्ट speaker होगा क्योंकि आप को 1000rs मैं इसमें stereo speaker और साथ में bass radiator भी मिल जाता है| बाकी अगर आप इसे मूवी देखने के लिए ले रहे हो तो शायद आपको यह पसंद नहीं आए क्योंकि इसमें साउंड delay हो सकता है| नहीं अपना 500 rs बड़ा कर आप boat rouby plus ले सकते हैं|अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|