आज हम करने वाले boAt Stone 500 Review | जानेंगे कैसा है यह पोर्टेबल स्पीकर? क्या-क्या feature प्रोवाइड कर रही है boAt इस पोर्टेबल स्पीकर में? क्या आपको स्पीकर लेने के वक्त इसे कंसीडर करना चाहिए या नहीं? जानिए सारी बातें इस आर्टिकल को पढ़कर|
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
यह स्पीकर एक अच्छी ड्यूरेबल बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है| यह speaker मैं ड्यूरेबल फाइबर मटेरियल का यूज किया गया है और बाकी सॉफ्ट रबर प्लास्टिक से बना है| इसमें एक अच्छे क्वालिटी का मटेरियल यूज़ किया गया है इसकी वजह से इसकी build क्वालिटी बहुत अच्छी है और डिजाइन भी इसका सिलेंडर की तरह है जैसे कि आप ऊपर देख सकते हैं और दोनों की तरफ bass radiator मिलते heavy अच्छी क्वालिटी के है ,उसमें आपको RGB एलईडी लाइट देखने को मिलती है जोकि एक्चुअल में इतनी ब्राइट नहीं है और ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं लगती| आपको mic मिलता है,wire कनेक्टिविटी के लिए AUX port भी मिलता है और चार्जिंग के लिए USB port मिलती है| यह स्पीकर IP certification के साथ नहीं आता |overall इसकी build क्वॉलिटी और डिजाइन अच्छा है आपको इससे कोई शिकायत नहीं होगी|

बैटरी और चार्जिंग
स्पीकर में आपको 1200mAh की बैटरी मिलती है, कंपनी के हिसाब से अगर आप 60% volume कर कर और RGB on रखकर गाना सुनते हो तो आप को 4 घंटे तक बैटरी बैकअप मिलेगा और अगर आप RGB lights OFF रखते हो आपको 5 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलेगा| इस speaker को फुल चार्ज होने में लग भग 1.5 घंटे का समय लगता है|चार्जिंग के लिए इसमें आपको USB Type C का port मिलता है|

ऑडियो
इसमें आपको 2 speaker मिलते हैं, एक speaker 5 watt का देखने को मिलता है,दोनों को मिलाकर यह टोटल 10 watt आउटपुट देता है| यह speaker की साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है इसमें treble, vocal सभी अच्छे से और बैलेंस, bass की बात की जाए तो इसमें आपको इतना अच्छा bass नहीं देखने को मिलता | बाकी इसकी sound quality इतनी अच्छी नहीं लकी | यह speaker in door मैं बहुत अच्छा साउंड प्रोड्यूस्ड करता है लेकिन यह स्पीकर को बाहर outdoor मैं सुनेंगे तो इतना अच्छा आवाज नहीं लगेगा|आपको इसमें डायरेक्ट pendrive का ऑप्शन मिलता है | स्पीकर में आपको mic भी देखने को मिलता है जिसका साउंड आउटपुट अच्छा है सामने वाले को क्लियर आवाज सुनाई देती है इससे आपको कोई तकलीफ नहीं होंगी| स्पीकर में आपको bluetooth 5.0 मिलता है ,speaker की रेंज 10m तक है|इसमें आपको TWS connect का सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से आप तो स्पीकर को कनेक्ट कर पाते हैं | इसमें आपको FM रेडियो का सपोर्ट भी देखने को मिलता है|

कीमत और उपलब्धता
यह स्पीकर आपको तीन कलर ऑप्शन में मिल जाएंगे Black , Green and Blue| इन स्पीकर आपको 2000 Rs में मिल जाएगा| स्पीकर को आप flipkart.com, Boat की site पर मिल जाएगा|
Pros and Cons
Pros
- स्टीरियो सराउंड साउंड मिलता है|
- pendrive , AUX , FM radio का सपोर्ट मिलता है|
- अच्छी क्वालिटी देखने को मिलती है|
Cons
- कोई IP rating नहीं मिलती|
- इसका bass इतना अच्छा नहीं देखने को मिलता|
- Bass radiator मैं दी गई RGB लाइट इतनी ब्राइट नहीं है इसी वजह से वह अट्रैक्टिव नहीं दिखती|
इसे भी पढ़ें-Boat Rugby Review | 999 के अंदर Best Stereo Speaker
Conclusion
अगर आप 2000 के आसपास कोई स्पीकर लेने की सोच रहे हो तो मैं आपको यह speaker लेना recommend नहीं करूंगा क्योंकि इसमें bass इतना अच्छा देखने को नहीं मिलता इससे अच्छा अब boAt stone 350 लेना सही choice होगी|अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|