आज हम करने वाले हैं boat wave lite review , क्या यह smartwatch आपको लेना चाहिए या फिर नहीं क्या है इसके pros और cons अगर आप detailed जाना चाहते हो तो यह आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए end में आप अपना decision ले सकेंगे |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
यह स्मार्ट वॉच square design में आती है और आपको अच्छी build quality provide करती है पर मुझे एक दिक्कत लगती है कि इसका body to screen ratio बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से इसमें आपको chin थोड़ा ज्यादा है और यहां पर boat को थोड़ा improve करने की जरूरत है |

डिस्प्ले
इसमें आपको 1.69 inch TFT डिस्प्ले मिल जाती है फिर भी डिस्प्ले बहुत ही अच्छी है और brightness की बात की जाए तो मैं कहूंगा brightness above average मिलती है अगर बहुत ज्यादा high intensity की sunlight में use करते हो तब आपको दिक्कत होगी और वैसे भी यह एक budget स्मार्ट वॉच है आप इससे ज्यादा expect नहीं कर सकते है | और इसकी UI बहुत ही ज्यादा smooth है और आपको कहीं पर भी lag महसूस नहीं होगा | इसमें आपको 100+ watch faces मिलते हैं नहीं तो आप आपके खुद के watch faces भी add कर सकते हो |
परफॉर्मेंस और फीचर
Sensor की बात की जाए तो इसमें आपको Heart Rate Monitor, Sleep Tracker, SpO2 Sensors मिल जाते हैं| अगर आप बहुत ज्यादा serious हो health के regarding तो आप ज्यादा accurate data यह वाले smartwatch नहीं provide कर सकते हैं, इसमें आपको टोटल 10 sports modes मिलते हैं अगर इसमें थोड़े और ज्यादा sports modes होते तो एक additional feature मिल जाता | इस स्मार्ट वॉच को use करके camera और music control कर सकते हो |
बैटरी
boat wave lite मैं आपको 240 mAh की बैटरी मिल जाती है वैसे तो कंपनी क्लेम करती है यह वॉच आपको 7 दिन का backup मिलेगा पर हम मान के चल सकते हैं कि आप 4-5 दिन का backup आराम से यह वॉच दे देगी | अगर चार्जिंग के बारे में बात की जाए तो watch को full charge करने में टोटल 2.5 घंटा लगेगा |

Pros & Cons
Pros
- Battery backup अच्छा है |
- 100+ watch faces मिलते हैं |
- APP का भी support है |
- IP67 water resistant है |
Cons
- Chin बहुत ही ज्यादा बड़ा है |
इसे भी पढ़ें– बेस्ट स्मार्ट वॉच 2000 रुपये के अंदर | TAGG Verve NEO Review
Conclusion
मेरे हिसाब से इससे बेहतर ऑप्शन market में available है जो कि आपको यह watch से बेहतर है तो मेरी यह सलाह रहेगी कि आप दूसरे option को checkout करें, नहीं तो अगर आप सिर्फ boat की smartwatch लेना चाहते हो तभी आप इसकी तरफ देख सकते हो वैसे तो हमने इसके pros और cons बता दिए हैं | अगर आपको यह आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|