आज हम डिटेल में बात करेंगे fastrack reflex tunes fb1 review, क्या यह watches का ब्रैंड audio जैसा competitive market में अपनी अलग position बना पाएगा या फिर नहीं और यह neckband को खरीदना आपके लिए worth it रहेगा या फिर नहीं अगर आप जानना चाहते हो तो यह आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
fastrack reflex tunes fb1 के बारे में बात की जाए यह वाले neckband boxy design के साथ आते हैं और इसमें आपको silicon band मिलता है जो कि एक premium feel add करता है इस वाले neckband में और इसके modules की बात की जाए तो यह प्लास्टिक build के साथ आते हैं पर इसके ऊपर आप को metal finish मिल जाते हैं जो कि दिखने में बहुत ज्यादा attractive लगती है और उसी के साथ साथ आपको कहीं से भी cheap feel नहीं होगा | इस वाले neckband में आप को wires flat design में है जो कि मुझे पर्सनली बहुत ही पसंद है और इससे neckband की life थोड़ी ज्यादा बढ़ जाती है | इसके earbuds में आपको अच्छी क्वालिटी के magnet मिलते हैं और इसके silicon tip की quality भी अच्छी है अगर आप यह वाले neckband बहुत लंबे time तक भी यूज करोगे तब भी कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि यह वाले neckband बहुत ही lightweight है |
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी के बारे में बात की जाए तो fastrack reflex tunes fb1 में आपको कंपनी claim करती है की यह नेकबैंड आपको total 6 घंटे का playback टाइम मिलेगा जो कि बहुत ही ज्यादा कम है बाकी के competition से | at least fastrack ने यहां पर 10 घंटे का playback टाइम देना चाहिए था | चार्जिंग के बारे में बात कीजिए तो इसमें आपको कोई भी fast charging का support नहीं मिलता है और neckband को full charge करने में आपको total 2 घंटे लगते हैं और चार्जिंग के लिए आप को micro usb port मिलता है |
ऑडियो और MIC
fastrack reflex tunes fb1 में आप को 6mm के drivers मिलते हैं अगर आप सोच रहे हो इतने छोटे drivers आपको बहुत ही घटिया audio quality मिलेगी तो आप यहां पर गलत रहोगे क्योंकि drivers छोटे होने के बाद भी इसमें आपको अच्छी क्वालिटी के sound मिलता है इसमें आपको balanced bass जो कि मुझे personally पसंद है और उसी के साथ साथ था इसके tribble और vocals balanced और clear है अगर आप balanced sound सुनना पसंद करते हो तो आपको यह वाले neckband बहुत ज्यादा पसंद आएंगे |
Mic quality की बात की जाए तो इसमें आपको call quality above average है |
Pros & Cons
Pros
- Neckband बहुत ही ज्यादा lightweight है |
- Audio quality बहुत ही अच्छी तरीके से balanced की है |
- IPX4 certified है |
Cons
- Battery backup बहुत ज्यादा कम है |
- इसमें neckband on या फिर off करने के लिए आप को dedicated button मिलता है |
इसे भी पढ़ें- OnePlus Bullets Wireless Z2 Review
Conclusion
अगर आपको सिर्फ balanced गाने सुनना पसंद है और आप battery backup आपके लिए ज्यादा important नहीं है तो भी आप यह बात neckband को purchase कर सकते हो नहीं तो इससे बेहतर option भी मार्केट में available है | अगर आपको यह आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|