अगर आप ढूंढ रहे थे बेस्ट पोर्टेबल स्पीकर तो हम आपके लिए लेकर आए है GOVO की तरफ से आने वाला GOVO GOCRUSH 900 Review | यह एक portable Bluetooth speaker है | जानिए क्या आपको यह speaker लेना चाहिए या नहीं ? कैसी है इसकी बिल क्वालिटी? क्या ऑप्शन मिल जाती है सारी बातें जाने यह आर्टिकल पढ़कर|
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
GOVO GOCRUSH 900 यह स्पीकर एक अच्छी ड्यूरेबल बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है| यह speaker मैं ड्यूरेबल फाइबर मटेरियल का यूज किया गया है और बाकी सॉफ्ट रबर प्लास्टिक से बना है| इसमें एक अच्छे क्वालिटी का मटेरियल यूज़ किया गया है इसकी वजह से इसकी build क्वालिटी बहुत अच्छी है और डिजाइन भी इसका triangular सिलेंडर की तरह है | यह स्पीकर IPX7 water resistance के साथ आता है इसकी वजह से पानी में लेकर जाने से तकलीफ नहीं होगी |
बैटरी और चार्जिंग
GOVO स्पीकर में आपको कितनी mAh की बैटरी मिलती है, कहां बी मेंशन नहीं की गई है, कंपनी के हिसाब से यह आपको 25 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे देगा लेकिन रियल टाइम में आप लगातार 50% to 70% वॉल्यूम पर गाना सुनेंगे तो यह से 23 घंटे 25 घंटे तक चलेगा, और अगर एक घंटा दो घंटा 3 घंटा ऐसे use करते हो तो आपको इसकी बैटरी 7 दिन तक चल जाएंगे| यह speaker को फुल चार्ज होने में लग भग 2 घंटे का समय लगता है|चार्जिंग के लिए इसमें आपको usb Type C का port मिलता है| इसमें आपको बहुत अच्छा बैटरी बैकअप देखने को मिलता है usually इस प्राइस पर सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप देने वाला स्पीकर है|
ऑडियो
GOVO GOCRUSH 900 मैं आपको 25 watt का sound output आउटपुट मिलता है| यह speaker की साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है इसमें bass, mid, high, vocal सभी अच्छे से और बैलेंस और और इसका साउंड आपको mini home theater का अनुभव देता है|यह speaker in door मैं बहुत अच्छा साउंड प्रोड्यूस्ड करता है लेकिन यह स्पीकर को बाहर outdoor मैं सुनेंगे तो इतना अच्छा आवाज नहीं लगेगा| sound quality के मामले में इसका कोई मुकाबला नहीं है|इसमें आपको 3D सिनेमैटिक sound देखने को मिलता है| स्पीकर में आपको हर तरह से कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलता है| इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है आप ही से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं, Micro SD card लगा सकते हो और AUX की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं | स्पीकर में आपको mic भी देखने को मिलता है जिसका साउंड आउटपुट अच्छा है सामने वाले को क्लियर आवाज सुनाई देती है इससे आपको कोई तकलीफ नहीं होंगी|
कीमत और उपलब्धता
स्पीकर में आपको सिर्फ Black कलर देखने को मिलता है| यह स्पीकर आपको 3499 rs मैं मिल जाएगा यह स्पीकर आपको amazon.in पर मिल जाएगा और आप GOVO की वेबसाइट से भी इसे ले सकते हैं|
Pros & Cons
Pros
- 3D surround sound मिलता है|
- Upto 25 hr बैटरी बैकअप मिलता है|
- Aux, Bluetooth 5.0 and Micro SD card आदि कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं|
- IPX7 waterproof है|
Cons
- इसमें आपको कोई फास्ट चार्जिंग नहीं देखने को मिलती|
इसे भी पढ़ें-jbl flip 3 review | क्या अभी भी बेस्ट choice है ?
Conclusion
अगर आपको portable स्पीकर लेने के बारे में सोच रहे हैं आप इसे भी कंसीडर कर सकते हैं इसे लेकर आपको कभी ऐसा नहीं लगेगा कि पैसा waste कर दिया लेकिन इस प्राइस पर आपको बड़ी बैटरी लाइफ अच्छी साउंड क्वालिटी अच्छी बिल क्वालिटी मिल जाती है| अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|