आज हम करने वाले हैं नए GOVO GOKIXX 620 Review, GOVO जो कि एक नई indian कंपनी है तो क्या आपको इस वाले neckband खरीदना चाहिए या फिर नहीं? क्या यह नए neckband सही में बेहतर हैं ? अगर आप जानना चाहते हो तो यह आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए end में अपना decision ले सकेंगे |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
GOVO GOKIXX 620 यह neckband silicon band के साथ आता है जोकि बहुत ज्यादा premium लगता और feel होता है अगर आप इसे use करते हो तब आपको कोई भी uncomfortable नहीं होगा और इसके ear tips भी comfortable है और आप बहुत टाइम तक neckband को use करोगे तब भी आपको कोई भी problem नहीं हो इसका module और ear buds metal से बने है, इसकी build quality बहुत अच्छे देखने को मिलती है आपको कोई शिकायत नहीं होगी| यह neckband IPX5 water resistance के साथ आता है|
बैटरी और चार्जिंग
GOVO क्लेम करती है कीGOVO GOKIXX 620 आपको total 20 घंटे का playback टाइम मिलेगा| neckband को full charge करने में आप को 60 min का टाइम लगेगा और उसके साथ था charging के लिए आपको Micro USB Port मिलता है जो कि अभी के वक्त आउटडेटेड हो चुका है कंपनी ने इसमें Typr C port देना चाहिए था|
ऑडियो और MIC
GOVO GOKIXX 620 मैं आपको कितने एमएम का ड्राइवर मिलता है यह कहीं भी मेंशन नहीं किया है| यह SBC कोडक को सपोर्ट करता है, यह ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है, ऑडियो क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें आपको बहुत अच्छा bass देखने को मिलता है Mids or High भी क्रिस्टल क्लियर सुनाई देते हैं| overall साउंड क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें बहुत अच्छी साउंड प्रोवाइड की गई है आपको इससे कोई शिकायत नहीं होगी|
इसमें आपको मुंह के पास module मिलता है जिसमें आपको Mic देखने को मिलता है इसकी क्वालिटी सच में बहुत अच्छी देखने को मिलती है,इसमें ही आपको 3 button उसमें से दो बटन वॉल्यूम अप डाउन और एक म्यूजिक प्ले पॉज और किसी की मदद से अपने वॉइस सिस्टम एक्टिवेट करने के लिए feature मिलता है|
इसमें आपको कोई ANC नहीं मिलता लेकिन अच्छा खासा passive noice cancallation मिल जाता है|
कीमत और उपलब्धता
GOVO GOKIXX 620 आपको सिर्फ ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है जिसकी कीमत है 1499 Rs| यह Neckband आपको amazon.in और GOVO की वेबसाइट पर मिल जाएंगे|
Pros & Cons
Pros
- बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है|
- 20 hr का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है|
- मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आता है|
- अच्छी माइक क्वालिटी देखने को मिलती है|
- IPX5 water resistance के साथ आता है|
Cons
- चार्जिंग के लिए Micro USB port मिलता है|
- कोई फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता|
इसे भी पढ़ें-GOVO GOKIXX 421 Review | नई कंपनी ?
Conclusion
अगर आप कोई 1.5k के आसपास neckband लेने की सोच रहे हैं, तो आप इसे डेफिनेटली buy कर सकते हैं इसकी साउंड क्वालिटी और बैटरी बैकअप अच्छा देखने को मिलता है लेकिन इसमें आपको एक ही दिक्कत होगी कि इसमें आपको चार्जिंग के लिए Micro USB port मिलता है|अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|