आज हम देखने जा रहे हैं iqoo z5 5g ka review in hindi | 3 अक्टूबर को IQOO ने भारत में लॉन्च किया Iqoo Z5 5G जानिए पूरी बातें कैसा है Iqoo Z5 5G, सच में बजट में फुली लोडेड पैकेज के साथ आता है ? क्या आपको iqoo जैसे नए ब्रांड का मोबाइल लेना चाहिए क्या कुछ यह ब्रांड कम कीमत में प्रोवाइड कर रहा है जानिए सारी बातें इस पूरे आर्टिकल में|

Table of Contents
डिस्प्ले
कंपनी ने iqoo Z5 मैं 6.67 inch का फुल एचडी IPS LCD डिस्प्ले किया है जोकि 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और गेमिंग को ध्यान में रखते हुए इसमें 240hz का touch sampling रेट मिलता है| यह डिस्प्ले HDR सपोर्ट करता है और DCI-P3 wide colour gamut के साथ आता है| LCD डिस्प्ले होने के कारण इसमें आपको 450 nits की high ब्राइटनेस मिलेंगे जो indoor में तो बहुत ब्राइट देखेंगे लेकिन सन लाइट में प्रॉब्लम हो सकती है| इसमें एक अच्छे क्वालिटी का IPS डिस्प्ले मिलता है इसकी viewing एंगल अच्छे है| लेकिन LCD और AMOLED डिस्प्ले के कलर में फर्क होता है तो यह आपके ऊपर है कि आपको कौन सा डिस्प्ले पसंद है वैसे तो कंपनी कीमत को बजट में रखने के लिए अच्छा LCD डिस्पले का उपयोग किया है|

कैमरा
IQOO Z5 मैं आपको पीछे की तरफ तीन कैमरे का सेटअप मिलता है| मेन कैमरा 64MP resolution के साथ आता है इसमें सैमसंग की तरफ से आने वाला GW3 कैमरा सेंसर यूज़ किया है यह f/1.79 apertureके साथ आता है जिससे आप अच्छी डेलाइट और नाइट फोटो ले सकते हो| दूसरा वाइड एंगल 8MP का क्या मेरा आता है जो 120 degree wide view को कैप्चर करता है यह कैमरा f/2.2 aperture के साथ आता है जो एक decent फोटो निकालता है और 2MP f/2.4 aperture के साथ एक macro कैमरा मिलता है जिससे आप 4 सेंटीमीटर तक माइक्रो शॉट ले सकते हो| front मैं आपको 16MP f/2.45 aperture वाला सेल्फी कैमरा मिलता है जिसकी मदद से आप अच्छी सेल्फी निकाल सकते हो और फ्रंट कैमरा से फुल एचडी 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो| इस मोबाइल के back कैमरे से आप 4K 60 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसमें dual view वीडियो का फीचर मिलता है जिससे आप फ्रंट और बैक कैमरा दोनों से एक ही टाइम पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो| इसके मैन कैमरा में नाइट मॉड भी मिलता है जिससे आप रात को अच्छी फोटो निकाल सकते हो|

परफॉर्मेंस, फीचर & डिजाइन
इस मोबाइल में आपको लेटेस्ट Qualcomm की तरफ से आने वाला Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर मिलता है जोकि ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिनके परफॉर्मेंस core 2.4GHz पर काम करता है| इस नए जेनरेशन प्रोसेसर में आपको 40% की परफॉर्मेंस इंक्रीमेंट देखने को मिलता है| इस रेंज में आपको पहली बार fast LPDDR5 कि RAM मिलती और fastest UFS3.1 टाइप की स्टोरेज मिलती है जिसकी मदद से Snapdragon 778G 5G की परफॉर्मेंस और भी बढ़ जाती है|अच्छी continuous परफॉर्मेंस के लिए एक अच्छी cooling सिस्टम की भी जरूरत है| इसके लिए कंपनी ने इसमें 28837mm^2 का लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगाया है जिससे गेमिंग के टाइम पर सरफेस टेंपरेचर 3 डिग्री से कम रहेगा और सीपीयू के वहा 12 डिग्री से कम रहेगा जिसके वजह से आपको यह फोन हाथ में गरम भी नहीं लगेगा और एक अच्छी कंसिस्टेंट गेमिंग परफॉर्मेंस मिलेंगी|
अच्छी गेमिंग फीडबैक के लिए कंपनी ने इस आपको दिया है 4D वाइब्रेशन टच का सपोर्ट, लीनियर Z axis मोटर के साथ जिससे आपको डेली यूज़ में भी अच्छा वाइब्रेशन फीडबैक में जाएगा और 4D vibration mode के साथ गेम खेलने में भी मजा आएगा| गेम्स के लिए यह मोबाइल एक अच्छी चॉइस हो सकती है क्योंकि इसमें 3.5 mm audio jack मिलता है| इसमें आपको dual स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट मिलता है जिसका साउंड इसकी कीमत के हिसाब से अच्छा है| इसमें आपको सिर्फ दो ही 5G बैंड मिलते हैं| यह मोबाइल लेटेस्ट Funtouch OS 12 based Android 11 पर चलता है|इस में आपको NFC का सपोर्ट भी मिलता है| इसमें आपको वर्चुअल ram का भी सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से 8GB रैम दो दिए और स्टोरेज में से 4GB ROM को RAM बना देता है जिससे आपके मोबाइल की टोटल RAM 12gb हो जाती है इसकी वजह से मल्टी टास्किंग ऐसी होती है कौन सी अच्छी मिल है|
इस मोबाइल का डिजाइन अट्रैक्टिव है इसमें आपको प्लास्टिक की फ्रेम मिलती है और पीछे के साइड मैं
matte प्लास्टिक बैग देखने को मिलता है|इसमें आपको पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्केनर मिलता है| इसका वजन भी 192 ग्राम है| यह मोबाइल हाथ में पकड़ने के बाद हल्का फील होता है|

बैटरी
इसमें आपको 5000mAh लिथियम आयन बैटरी मिलती है जौ की 44W flash चार्जिंग टेक्नॉलॉजी के साथ आती है| कंपनी की सबसे एक चार्ज में हो 21 घंटे का वीडियो प्लेबैक 23 घंटे का म्यूजिक प्ले बैक 23 घंटे का इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया टाइम और 6 घंटे पब्जी खेलने का बैटरी बैकअप मिलेगा| रियल लाइफ यूजेस में आपको यह 8 से 9 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम देगा या यूं कहो 1 दिन आपका आराम से निकाल देंगे| और इसमें मिलती है 44 watt की चार्जिंग टेक्नोलॉजी जो फोन को आधे घंटे में 0 से 55% चार्ज कर देगा और तकरीबन एक घंटा 3 मिनट या 1 घंटा 5 मिनट में पूरा चार्ज कर देगा इसमें आपको यूएसबी type C 2.0 का सपोर्ट करता है|

कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस मोबाइल के दो कलर ऑप्शन लॉन्च किए हैं |एक है Mystic Space जोकि एक्चुअल में deep ब्लू एंड ब्लैक tone कलर है और दूसरा Arctic Dawn है | इसमें आपको दोस्त और ऑप्शन मिलते हैं, पहला 8 GB RAM & 128 GB और एक ऑप्शन के साथ आता है जो कि आपको Rs 23,990 मैं मिलेगा और 12 GB RAM & 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ Rs26.990 मैं मिलेगा| यह मोबाइल आपको amazon.com और iqoo.com और iqoo स्टोर और मोबाइल शॉप मिल जाएंगे| अगर आप इसे अमेजॉन से खरीदते हैं तो वहां पर आपको 1500 रुपए का डिस्काउंट कूपन मिल जाएगा| इस फोन की सर्विस आपको किसी भी ऑथराइज vivo सर्विस सेंटर में मिल जाएगी|
Pros
- 6.67 inch LCD Full HD डिस्प्ले,120hz रिफ्रेश रेट के साथ और 240Hz touch sampling rate|
- 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप|
- 28837mm^2 लिक्विड कूलिंग सिस्टम|
- 3.5mm jack
- स्टीरियो स्पीकर|
- Z axis वाइब्रेशन मोटर|
- 4D वाइब्रेशन का सपोर्ट|
- 5000mAh कैपेसिटी वाली बड़ी बैटरी|
- 44W की फास्ट चार्जिंग| 44W चार्जर बॉक्स में उपलब्ध है|
- NFC का सपोर्ट मिलता है|
Cons
- sAmoled नहीं मिलता|
- 450 nits top डिस्पले ब्राइटनेस है|
- प्लास्टिक फ्रेम मिलती है|
- पीछे के साइड प्लास्टिक Back मिलता है|
Conclusion
अगर आप 24000 या 21000 कीमत तक कोई फोन देख रहे हो तो आप इसे कंसीडर कर सकते हैं| वैसे तो ऊपर आर्टिकल में इस मोबाइल की सभी स्पेसिफिकेशन मेंशन कर दिए क्या इसमें pros and cons से वह सब मेंशन किया गया है इसको पढ़कर आपको बहुत help होंगी यह मोबाइल चॉइस करने में| मेरे हिसाब से यह इस कीमत मैं फुल परफॉर्मेंस लोडेड स्मार्टफोन है|अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें