आज हम करेंगेJio Phone Next 4G Review, Jio ने गूगल के साथ मिलकर launch किया आज अपना नया एंट्री लेवल 4G मोबाइल Jio phone Next 4G जो कि एक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला कौन है, जानिए Jio की तरफ से इस मोबाइल में क्या-क्या प्रोवाइड किया गया है,किन लोगों को यह फोन लेना चाहिए जानिए सारी बातें इस आर्टिकल से|

Table of Contents
डिस्प्ले
इस फोन में आप को 5 .45 inch का HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है,जो कि 720 ✕ 1440 resolution के साथ मिलता है| यह डिस्प्ले 60hz रिफ्रेश रेट के साथ आता हे और ब्राइटनेस भी ठीक-ठाक है in door में आपको कोई तकलीफ नहीं होगी, लेकिन बाहर sun लाइट में आपको इसका डिस्प्ले देखने में जरा तकलीफ होंगी|इसमें आपको gorilla glass 3 प्रोटेक्शन मिलती है जो कि इस कीमत में अच्छी बात है|बाकी कीमत के हिसाब से यहां डिस्प्ले इस प्राइस पर अच्छा है|

कैमरा
इस फोन में आपको पीछे की तरफ 13 MP का एक कैमरा मिलता है जो कि F-⅓’’ aperture के साथ आता है जिसमें आपको HDR Mode, Night Mode, Portrait Mode, Photo, Video, Translate, Timer settings आदि फीचर मिल जाते हैं और आगे की तरफ 8MP का कैमरा मिलता है मैं आपको F- ¼’’ aperture size मिलता है| इस फोन से फ्रंट और बैक कैमरे से आप full HD 30FPS तब की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे| वह यह एक अच्छी ठीक-ठाक फोटो निकाल लेंगे, इसे आप ज्यादा अच्छी फोटो की उम्मीद ना करें|
बैटरी
इस फोन में आपको 3500 mAh size की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिलती है| जिसे चार्ज करने के लिए बॉक्स में 7.5 watt का adapter मिलता है जिससे इसे चार्ज होने में 1 घंटे से ज्यादा का टाइम लग जाता है| यह और चार से 5 घंटे तक का स्क्रीन ऑन टाइम देगा शायद आपको इसे दिन में दो बार भी चार्ज करना पड़ सके|
प्रोसेसर, डिजाइन & कनेक्टिविटी
इस फोन में आपको Qualcomm की तरफ से आने वाला Qualcomm snapdragon QM215 मिलता है जो कि 2019 में Qualcomm ने launch किया था| यह प्रोसेसर 28nm टेक्नोलॉजी पर बना है जो कि इस प्राइस पर ठीक-ठाक है आपको कोई ज्यादा फास्ट performance नहीं मिलेंगे|फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है लेकिन आप इसमें सिर्फ Jio का ही सिम से data यूज कर सकते हैं दूसरा सिम सिर्फ कॉलिंग के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं| यह फोन प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है| मैं आपको 3.5mm jack मिल जाएगा|
यह फोन new design pragati OS पर चलता है जो कि android 11 पर base है|इसमें आपको voice assistant, page translation,आदि फीचर्स मिल जाते हैं| इसमें आपको 2GB LPDDR3 RAM मिलती है और 32GB eMMC 4.5 ROM मिलती है| इस फोन में एसडी कार्ड डालने का ऑप्शन मिलता है| इस मोबाइल में आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं ब्लू और ब्लैक|इसमें आपको सारी जिओ की ऐप्स का सपोर्ट मिलता है|

कीमत और उपलब्धता
अगर आप जिओ के 18 24 months के प्लान लेते हो तो यह हो आपको 1999 Rs मैं मिलेगा नहीं तो आप इसे 6500rs मैं ले सकते है| यह और आपको जिओ के ऑफिशल साइट में मिल जाएगा|
Pros & Cons
Pros
- कीमत के हिसाब से अच्छा डिस्प्ले मिल जाता है|
- 3.5mm jack मिलता है|
- डिस्प्ले पर gorilla glass की protection मिलती है|
Cons
- इसमें सिर्फ जिओ का सिम यूज कर सकते हैं|
इसे भी पढ़ें-Jio Phone Next 4G Review| Jio की तरफ से नया फोन
Conclusion
अगर आपने अभी तक कोई एंड्रॉयड फोन चलाया नहीं है और आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप इसे ले सकते हैं नहीं तो मेरा यह सुझाव होगा कि आप एक सेकंड हैंड 4G मोबाइल जो कि दो या 3000 के प्राइस पर मिल जाते हैं वह ले सकते हैं| अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|