GADXT

samsung galaxy m52 5G review | 5G कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग launch कर दिया

Spread the love

आज हम देखने जा रहे हैं samsung galaxy M52 5G review | सैमसंग ने 3 अक्टूबर को लॉन्च किया अपना नया सैमसंग M52 5G,जानिए क्या कुछ नया मिलता है इस नए 5G variant में ? क्या बदलाव किए गए हैं सैमसंग की तरफ से ? क्या इसमें एक खास मिलता है जिसकी वजह से आपको यह फोन लेने के लिए consider करना चाहिए जानिए सबकुछ इस आर्टिकल में|

5G कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग launch कर दिया अपना नया Samsung galaxy M52 5G.jpg
Image Credit –samsung.com

डिस्प्ले

इस नए सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में आपको 6.7 inch Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो कि फुल एचडी प्लस resolution कै साथ आता है| इस डिस्प्ले में आपको 120 Hz का फ्रेश रेट मिलता है, जोकि आपको स्क्रोलिंग के वक्त स्मूदनेस प्रदान करता है जिससे आपका यूज़र इंटरफ्रेंस अच्छा होता है| इस मैं आपको 16M कलर और 800 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है, जिसकी वजह से आपको डायरेक्ट सन लाइट में एक अच्छी विजिबिलिटी मिलती है| आपको कोई परेशानी नहीं होगी| सैमसंग में इस price रेंज में एक अच्छा डिस्प्ले डाला है, जोकि गोरिल्ला 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है इससे मोबाइल गिरने पर भी आपका डिस्प्ले टूटने अवसर काम हो जाता है और स्क्रीन के ऊपर crashes भी कम आते हैं|

5G कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग launch कर दिया अपना नया Samsung galaxy M52 5G.jpg
Image Credit –samsung.com

कैमरा

इस फोन में आपको पीछे के साइड मैं तीन कैमरों का से setup मिलता है , जिसमें से मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल f 1.8 अप्रेचर के साथ आता है इससे आप एक अच्छी डेलाइट फोटो ले सकते हैं और कम अप्रेचर होने के कारण रात को कम लाइट में भी एक अच्छी फोटो ले सकते हैं| इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का एक 123 degree wide angle lens मिलता है जो कि f2 .2 अप्रेचर के साथ आता है यह लेना डेलाइट में अच्छी फोटो निकाल लेगा लेकिन रात की फोटो इसमें अच्छी नहीं आएगी और तीसरा आखिर में एक 5MP का f2.4 अप्रेचर के साथ एक macro lens मिलता है जिससे आप बहुत पास से फोटो ले सकते हो |आप इसमें बैक कैमरा से 4K 30 FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको सिर्फ EIS का सपोर्ट मिलता है कोई OIS नहीं मिलता इसकी वजह से वीडियो ज्यादा स्टेबल रिकॉर्ड नहीं हो सकता| मैं आप 240 FPS तक एचडी में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं| Front साइड में आपको 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जो कि f2.2 अप्रेचर के साथ आता है इससे आप एक अच्छे सेल्फी ले सकते हैं इसमें भी आपको फुल एचडी तक वीडियो रिकॉर्डिंग मिल जाती है|

5G कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग launch कर दिया अपना नया Samsung galaxy M52 5G.jpg
Image Credit –samsung.com

बैटरी

इसमें आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है |उनके हिसाब से यह बैटरी आपको 17 घंटे तक का इंटरनेट यूजर्स टाइम और 48 घंटे तक आप बात कर सकते हो लेकिन रियल टाइम यूसेज मे यह मोबाइल आपको एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगा| बैटरी को चार्ज करने के लिए सैमसंग ने इसमें 25 watt चार्जिंग टेक्नोलॉजी दिए जिससे आप इस मोबाइल को 0 से 100 चार्ज होने में 25 वाट चार्जर से तकरीबन एक घंटा 20 मिनट या फिर 1 घंटा 30 मिनट तक लखता है| लेकिन सैमसंग को इस बार 33 watt की चार्जिंग देनी चाहिए थी जो कि others ब्रांड इस प्राइस रेंज में प्रोवाइड कर रहे हैं| बॉक्स में आपको सिर्फ 15 watt का चार्जर प्रोवाइड किया गया है जो कि बहुत slow चार्ज करता है आपको 25 वाट का चार्जर अलग से लेना पड़ेगा | सैमसंग ने 25 वोल्ट का चार्जर बॉक्स में देना चाहिए था| इतनी बड़ी बैटरी होकर भी या मोबाइल 7.4mm sleek design के साथ आता है जोकि एक अच्छी बात है पुराने जनरेशन इसका weight बहुत कम है जो कि सिर्फ 172gm है जिसकी वजह से आपको यह फोन हाथ में पकड़ने के लिए आसानी होगी और हल्का भी लगेगा |

5G कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग launch कर दिया अपना नया Samsung galaxy M52 5G.jpg
Image Credit –samsung.com

परफॉर्मेंस & डिजाइन

इस बार इस प्राइस रेंज में सैमसंग ने बहुत अच्छा काम किया है| इस बार आपको मोबाइल में Qualcomm के तरफ से आने वाला latest Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर मिलता है जोकि 6nm के टेक्नोलॉजी पर बेस है | 6nm होने के कारण यह प्रोसेसर कम बैटरी पावर लेकर भी अच्छी परफॉर्मेंस निकलता है इसे आपकी बैटरी का बैकअप भी अच्छा मिलता है | यह प्रोसेसर 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है और अच्छी बात यह है कि इस मोबाइल में 11 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है जो कि अच्छी बात है इस प्राइस रेट मैं और कोई मोबाइल नहीं प्रोवाइड कर रही है|उसने आपको गेमिंग के लिए Qualcomm की तरफ से आने वाला Adreno 642L जीपीयू मिलता है इसकी वजह से आपके सारे ग्राफिक्स इंटेंसिव टाक्स आसानी से पूरे हो सकते जैसे कि गेम खेलना या मैं कहूं आप पब्जी इसमें आराम से खेल सकते हैं आपको कोई तकलीफ नहीं होंगी आप इसमें आराम से high सेटिंग पर पब्जी खेल सकते हैं|
पिछले जनरेशन के मुकाबले इस जनरेशन से आपको इस प्रोसेसर के सीपीयू में 55% की इंप्रूवमेंट मिलता है और GPU के मामले में 85% की इंप्रूवमेंट मिलती है जो कि अच्छी बात है पुराने जनरेशन से आपको एक स्टेबल और कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस मिलती है|
इसमें आपको सैमसंग की तरफ से आने वाली खास हार्डवेयर base knox security मिलती है जो कि इस फोन को बाकी फोन से ज्यादा secure बनाता है| डिजाइन के मामले में भी यह एक बहुत अच्छा और अट्रैक्टिव लुक देता है इसमें आपको पीछे की तरफ पॉलीकार्बोनेट ब्लैक मिलता है और फ्रेम भी प्लास्टिक की मिलती इसके वजह से जो यह फोन इतना हल्का और ड्यूरेबल बन जाता है जो कि काफी लोगों को पसंद आएगा| आपको इसमें 3.5mm वीडियो jack मिलता है जोकि अभी बहुत सी कंपनियां मोबाइल फोन से निकाल रही है लेकिन आपको इस मोबाइल में स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट नहीं मिलता जो कि इस प्राइस रेंज में सैमसंग को देना चाहिए था |

5G कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग launch कर दिया अपना नया Samsung galaxy M52 5G.jpg
Image Credit –samsung.com
कीमत और उपलब्धता

इस मोबाइल में आपको सैमसंग की तरफ से दो colour ऑप्शन मिलते हैं जिनका नाम है ICY Blue और Blazing Black | दोनों ही कलर देखने में बहुत अच्छे लगते हैं और प्रीमियम फील कराते| सैमसंग की तरफ से इसमें आपको दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं| base variant शुरू है 6GB RAM और 128GB Storage के साथ आपको मिलता है सिर्फ 25999 Rs मैं और 8GB ram और 256GB Storage के साथ जो कि आपको मिलेगा 27999 Rs में| आपको यह मोबाइल के सभी वेरिएंट amazon.in, samsung.com में मिल जाएंगे|

इसे भी पढ़ें-iqoo z5 5g ka review in hindi |Budget में “FULLY LOADED” परफॉर्मेंस के साथ

Conclusion

अगर आप 25000 या 26000 के आसपास कोई फोन लेने की सोच रहे हैं तो आप definitely इस फोन को checkout कर सकते हैं| वैसे तो हमने आपको सारी डिटेल इस आर्टिकल के द्वारे बताई है क्या उस मोबाइल में pros और cons है वह सारी बातें आपको चल गई होगी | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें


Spread the love