आज हम देखेंगे Mi 11I Hypercharge Review, अभी Xiaomi india ने launch किया उनका नया स्मार्टफोन Mi 11i hypercharge 5g | जानिए क्या फोन आपके बजट में अच्छा रहेगा या फिर नहीं और क्या इसके pros है और क्या इसके cons है अगर आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए तब आप जान पाओगे इस फोन को लेने का डिसीजन सही रहेगा या फिर गलत |
Table of Contents
डिस्प्ले
Mi ने Mi 11i hypercharge मैं 6.67 inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले किया है जोकि 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और गेमिंग को ध्यान में रखते हुए इसमें 360hz का touch sampling रेट मिलता है| यह डिस्प्ले HDR+ सपोर्ट करता है| यह डिस्प्ले outdoor में 700nits तब क्यों ब्राइटनेस प्रोवाइड करता है इसलिए यह आउटडोर में भी आराम से visible है| डिस्प्ले में आपको 1200 nits की peak brightnessदेखने को मिलती है| डिस्प्ले में आपको इससे कभी भी कोई शिकायत नहीं होगी| इस कीमत पर the best डिस्प्ले आपको मिलता है|यह डिस्प्ले SGS Eye Protection Certificationके साथ आता है और इसके ऊपर को Gorilla Glass 5 की protection मिलती है|

कैमरा
Mi 11i hypercharge मैं आपको backside triple camera setup मिलता है जिसमें से main कैमरा 108 MP के resolution जो कि f/1.89 aperture size के साथ आता है | secondary कैमरे के बाद की जाए तो यह एक 8MP ultrawide कैमरा है देखा जाए तो इस रेंज के ultrawide कैमरा इतनी अच्छे work नहीं करते हैं | और आखिर में आप 2MP का macro कैमरा मिलता है जो कि कुछ काम का नहीं है मैं तो यही सोचता हूं कि कंपनी इसे डालती है क्यों है जिसका कोई यूज़ ही नहीं है |इसमें आपको Panorama, Document Mode, VLOG Mode, Time-Lapse, Long Exposure, Pro Colour Mode, Timed Burst, Movie Frame, Pro Mode आदि सभी कैमरा फीचर मिलते हैं| video recording के बारे में बात की जाए तो आप किस में 4k@30fps,1080p@30/60fps मैं रिकॉर्ड कर सकते हो |Selfie के लिए आपको 16 MP मिलता है जो कि अच्छे फोटो निकालता है और आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी और अगर आप front camera से video record करना चाहते हो तो आप 1080p@30fps मैं रिकॉर्ड कर सकते हो |
बैटरी
Mi 11i hypercharge मैं आपको 4500mAh की बैटरी मिलती है जो कि मेरे सबसे एक दिन आराम से आप को निकाल देगी आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी अगर आपका normal use रहा तो | और उसके साथ साथ इतने आपको 120 W Hyper Charging मिलती है और कंपनी के हिसाब से आपका फोन 100% charge हो जाएगा 15 min के अंदर | वैसे देखा जाए तो कंपनी के हिसाब से यह fast charging safe हे| कंपनी ने पूरी सेफ्टी के साथ यह टेक्नोलॉजी बनाई है| वैसे तो आप ही से मोबाइल सेटिंग में जाकर 67watt/120watt चार्जिंग यूज़ कर पाएंगे|

प्रोसेसर, स्टोरेज & कनेक्टिविटी
इस मोबाइल मैं आपको MediaTek की तरफ से आने वाला नया MediaTek Dimensity 920 5G मिलता है| इसमें आपको mali की तरफ से आने वालाArm Mali-G68 MC4GPU मिलता है| यह MediaTek के तरफ से आने वाला सबसे strong प्रोसेसर है| इसकी मदद से आप आसानी से हर रोज के task कंप्लीट कर सकते हो और अच्छी गेम में भी कर पाएंगे आपको कभी lag नहीं देखने को मिलेगा| इसमें UFS 3.1 type ROM मिलती है|हमको इसमें स्टीरियो स्पीकर देखने को मिलते हैं जो कि Hi Res wire audio and wireless certification के साथ आता है| एक सबसे बड़ा con मुझे लगता है इस फोन का जो कि है फिंगरप्रिंट स्कैनर क्योंकि इस फोन में AMOLED डिस्प्ले होने के बावजूद भी इसमें आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर power button मैं मिलता है कंपनी ने यहां पर इन डिस्पले फिंगरप्रिंट देना चाहिए था | इसमें आपको 8 5G bands देखने के लिए मिल जाते हैं अगर आप गानों के शौकीन हो तो इसमें आपको 3.5mm का audio jack मिलता है | IR blaster देखने को मिलता है| इसमें आपको cooling के लिए vapor chamber भी देखने को मिलती है| यह मोबाइल MIUI12.5 run करता है जो कि एंड्राइड 12 पर base है|

कीमत और उपलब्धता
मोबाइल आपको चार कलर में मिलेगा Camo Green,Stealth Black,Purple Mist & Pacific Pearl | इसमें आपको 2 variant मिलता है जोकि 6GB 128GB और 8GB 128GB के साथ आता है जिसकी pricing 26,999 Rs के साथ start होती है और यह यह फोन आप mi.com, flipkart के ऊपर मिलेगा |
इसे भी पढ़ें- Moto G71 Review | क्या सही में 5G फोन ?
Pros & Cons
Pros
- 6.67 inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है|
- 108+8+2 MP का camera setup मिलता है|
- 120 watt hyper charging मिलती है|
- 3.5 mm Audio Jack मिलता है
Cons
- Physical फिंगरप्रिंट स्केनर मिलता है
Conclusion
अगर आप 30000 के नीचे कोई फोन लेना चाहते हो और आपको new innovative try करना है तो मैं आपको यह फोन लेना सजेस्ट करूंगा नहीं तो आप Mi 11i की तरफ जाना सही ऑप्शन हो सकता है उसमें आपको यही फोन के सभी फीचर मिलते हैं|mi11i hypercharge और mi11i मैं आपको सिर्फ बैटरी साइज और चार्जिंग टेक्नोलॉजी में और फरक मिलता है| अगर आपको यह आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|