आज हम देखेंगे moto g71 review, आज Motorola india ने उनका नया स्मार्टफोन moto g71 5g लॉन्च किया है तो यह नया 5g फोन आपके बजट में अच्छा रहेगा या फिर नहीं और क्या इसके pros है और क्या इसके cons है अगर आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए तब आप जान पाओगे इस फोन को लेने का डिसीजन सही रहेगा या फिर गलत |
Table of Contents
डिस्प्ले
Moto g71 5g मैं आपको 6.4 inches full hd + super amoled display मिलती है और उसमें आपको DCI-P3 का सपोर्ट मिलता है जिसके वजह से आपको अच्छे कलर्स मिलते हैं और आपका viewing experience बहुत अच्छा हो जाता है | पर एक दिक्कत मेरे हिसाब से लगती है इसमें आपको सिर्फ 60Hz का Refresh Rate मिलता है जो कि आज के बाकी दूसरे competitions से कम है क्योंकि आज मार्केट में मिनिमम इस रेंज के स्मार्टफोन मैं आपको 90Hz का तो refresh rate at least मिलता ही है तो मेरे हिसाब से यहां पर कंपनी ने इंप्रूव करने की जरूरत थी | बाकी कलर्स और दूसरे मामले में motorola यहां पर अच्छा काम किया है | अगर आप इस फोन को sunlight मैं भी यूज़ कर सकते हो तो क्या वह कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इसकी डिस्प्ले upto 700 nits तक की ब्राइटनेस आपको मिलेगी |
कैमरा
Moto g71 5g मैं आपको backside triple camera setup मिलता है जिसमें से main कैमरा 50 MP के resolution के साथ आता है जोके अच्छे फोटो निकलता है पर इसमें थोड़ी improvement की जरूरत है | secondary कैमरे के बाद की जाए तो यह एक 8MP ultrawide कैमरा है देखा जाए तो इस रेंज के ultrawide कैमरा इतनी अच्छे work नहीं करते हैं | और आखिर में आप 2MP का macro कैमरा मिलता है जो कि कुछ काम का नहीं है मैं तो यही सोचता हूं कि कंपनी इसे डालती है क्यों है जिसका कोई यूज़ ही नहीं है | video recording के बारे में बात की जाए तो आप किस में 1080p@30/60fps मैं रिकॉर्ड कर सकते हो |
Selfie के लिए आपको 16 MP मिलता है जो कि अच्छे फोटो निकालता है और आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी और अगर आप front camera से video record करना चाहते हो तो आप 1080p@30fps मैं रिकॉर्ड कर सकते हो |
बैटरी
Moto g71 5g मैं आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है जो कि मेरे सबसे एक दिन आराम से आप को निकाल देगी आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी अगर आपका normal use रहा तो | और उसके साथ साथ इतने आपको 30 W Fast Charging मिलती है और कंपनी के हिसाब से आपका फोन 50% charge हो जाएगा 30 min के अंदर | overall आपको बैटरी के मामले यह फोन निराश नहीं करेगा |
प्रोसेसर, स्टोरेज & कनेक्टिविटी
इसमें आपको Qualcomm के तरफ से आने वाला Snapdragon 695 5G processor मिलता है जो कि 6nm की technology के ऊपर work करता है और यह एक 5g processor जो कि सिर्फ नाम का नहीं काम का भी 5g है क्योंकि इसमें आपको 13 5g bands देखने के लिए मिल जाते हैं जो कि इसमें सही में real 5g फोन बनाता है | और प्रोसेसर की परफॉर्मेंस के बारे में बात कीजिए तो इसकी परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी है और आपके डेली यूसेज मैं आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी | अगर आप इसमें games खेलते हो तो आप को above average performance मिलती है |
स्टोरेज type के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको UFS 2.1 स्टोरेज मिल जाती है जो कि आपको अच्छी read & write स्पीड देगी | एक सबसे बड़ा con मुझे लगता है इस फोन का जो कि है फिंगरप्रिंट स्कैनर क्योंकि इस फोन में AMOLED डिस्प्ले होने के बावजूद भी इसमें आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर back side मैं मिलता है कंपनी ने यहां पर इन डिस्पले फिंगरप्रिंट देना चाहिए था | अगर आप गानों के शौकीन हो तो इसमें आपको 3.5mm का audio jack मिलता है |
कीमत और उपलब्धता
इसमें आपको 2 variant मिलता है जोकि 6GB 128GB और 8GB 128GB के साथ आता है जिसकी pricing 18,999 Rs के साथ start होती है और यह यह फोन आप सिर्फ flipkart के ऊपर मिलेगा |
Pros
- 5000mAh बैटरी मिलती है
- 30W Fast Charging मिलती है
- 13 5G band मिलते हैं
- 3.5 mm Audio Jack मिलता है
Cons
- Physical फिंगरप्रिंट स्केनर मिलता है
इसे भी पढ़ें- Motorola G51 5G Review | सबसे सस्ते में 5G फोन
Conclusion
अगर आप 20,000 Rs के अंदर एक अच्छा 5G फोन ढूंढ रहे हो तब आप इसे consider कर सकते हैं नहीं आपको performance या फिर कैमरा अच्छे चाहिए तो आप बाकी के ऑप्शन चेक कर सकते हैं | अगर आपको यह आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|