हाल ही में POCO ने लांच किया उनका बजट सेगमेंट मे M series का नया mobile | आज हम करेंगे POCO M4 Pro review|क्या आपको यह फोन को खरीदना चाहिए या फिर नहीं क्या इसके pros और cons है यह सब चीज हम जानेंगे आज के POCO M4 Pro review मैं , अगर आप जानना चाहते हो पूरी बातें इस मोबाइल के बारे में तो इस आर्टिकल आखिर तक पढ़े|
Table of Contents
डिस्प्ले
POCO M4 Pro मैं आपको 6.43 inch का Super AMOLED display मिलता है जिसकी क्वालिटी बहुत ही ज्यादा और awesome है और उसके साथ साथ इसमें आपको 90Hz का Refresh Rate मिलता है | डिस्प्ले की resolution के बारे में बात कीजिए तो इसमें आपको 2400 X 1080 (FHD+)|आपको daily usage फोन बहुत ज्यादा smooth feel होगा क्योंकि 90hz Refresh Rate के साथ इसमें आपको 180 Hz sampling rate मिलता है जो कि आपका और overall experience बहुत ज्यादा smooth बना देगा| यहां डिस्प्ले DCI-P3 wide color gamut को सपोर्ट करता है| यह डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करता है| इसमें आपको 700 nits की top brightness मिलती है आज 1000 nits की peak brightness मिलती है|outdoor visibility मैं आपको कभी भी तकलीफ नहीं होगी| डिस्प्ले के protection के लिए इसमें आपको Corning Gorilla Glass 3 मिलती है|कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यहां आप को सबसे बेस्ट डिस्पले मिल रहा है इस कीमत पर, एक अच्छी डिस्पले क्वालिटी देखने को मिलती है आपको कभी भी कोई शिकायत नहीं होंगी|

कैमरा
POCO M4 Pro मैं आपको पीछे की तरफ 3 camera setup मिलता है| | Main Camera मैं आपको मैं आपको 64MP का primary कैमरा मिलता है और इसका Aperture: ƒ/1.8 है | secondary कैमरे के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 8MP का 118 degree ultra wide मिलता है मिलता है जोकि Aperture: ƒ/2.2 के साथ आता है | third आप को 2MP का Macro कैमरा मिलता है जोकि Aperture: ƒ/2.4 के साथ आता है | इसमें आपको Portrait , Panorama , Time Lapse , Pro Mode , Night Mode , Short Video Mode , Ultra wide-angle distortion correction , Custom Watermark , Document mode , HDR , AI scene detection , Video macro mode , Movie frame , Time burst , Google Lens, AI Watermark , Slow Motion आदि modes & feature मिल जाते हैं| back camera की मदद से आप max 1080p/60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे|
Selfie मैं आपको 16 MP कैमरा सेंसर देखने को मिलता है जो कि f/2.5 aperture के साथ आता है| इसमें आप 1080p/ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे|
कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो main 64 MP का सेंसर अच्छी फोटो निकालता है लेकिन बाकी सभी camera sensor इतनी अच्छी फोटो नहीं ले पाते| तो यह चीज आपको ध्यान में रखनी पड़ेगी|

बैटरी
POCO M4 Pro मैं आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है जो कि मेरे सबसे एक से दो दिन आराम से आप को निकाल देगी, आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी अगर आपका normal use रहा तो | और उसके साथ साथ इतने आपको 33 W pro Charging मिलती है और कंपनी के हिसाब से आपका फोन 100% charge हो जाएगा 58 min के अंदर | वैसे देखा जाए तो कंपनी के हिसाब से यह fast charging safe हे|

प्रोसेसर & कनेक्टिविटी
POCO M4 Pro मैं आपको 12 nm technology पर बना Mediatek Helio G96 मिलता है जो कि आपको सबसे बेहतरीन परफॉर्मर्स देगा | चाहो आप गेम खेलें या फिर daily usage में कोई भी task कीजिए आपको यह फोन बिल्कुल निराश नहीं करेगा | अगर आप गेमिंग के दीवाने हैं तो इसमें आपको Mali-G57 MC2 मिलता है जिसकी मदद से आप medium सेटिंग्स पर गेम्स खेल सकते हो और वह भी medium FPS के साथ | POCO ने इसको ऐसा परफॉर्मेंस losses ना हो और एक अच्छी consistent परफॉर्मेंस मिलती रहे उसके लिए cooling आवश्यक है इसी वजह से इसमें आपको multilayer graphite cooling मिलती है|इसमें आपको z axis linear motor देखने को मिलती है,जिसकी मदद से आप को अच्छा vibration feedback experience मिलता है |Amoled display होने के बावजूद भी आप को power button मैं फिजिकल फिंगरप्रिंट मिलता है|
डिजाइन के बारे में बात की जाए तो सामने की तरफ display के ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 और पीछे आपको पॉलीकार्बोनेट मटेरियल देखने को मिलता है और इसकी फ्रेम प्लास्टिक से बनी हुई है इन हैंड feel और डिजाइन की बात की जाए तो यह 8.1 mm slim और इसका वजन 179 gm है|
यह phone out of the box MIUI 13 पर run करता है जो कि android 11 पर base है,कंपनी ने एंड्रॉयड 12 base MIUI 13 देना चाहिए था|
इसमें आपको डेडीकेटेड SIM card और microSD card slot मिलता है जोकि बहुत अच्छी बात है| यह फोन कोई 5G सपोर्ट के साथ नहीं आता|

स्टोरेज और ऑडियो
स्टोरेज में आपको UFS 2.2 स्टोरेज टाइप मिल जाती है जो कि बहुत ही fast स्टोरेज type है और आपको इसमें LPDDR4x RAM इन दोनों की मदद से आप app बहुत ज्यादा faster load होंगे जिससे आपका overall experience अच्छा रहेगा और इसकी read और write स्पीड भी बहुत ज्यादा है|
ऑडियो के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको stereo speakers मिल जाते हैं जिसकी क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी देखने को मिलती है प्राइस के हिसाब से POCO ने ऑडियो डिपार्टमेंट में बहुत ही अच्छा काम किया है और इसमें Hi-Res audio certification के साथ आते हैं| इसमें आपको 3.5 mm का ऑडियो jack मिलता है |

कीमत और उपलब्धता
यहां मोबाइल 3 कलर के साथ आता है yellow , Blue और Space Black |इस फोन का base model start होता है 6GB RAM और 64GB storage के साथ मिलेगा सिर्फ 14,999 Rs और 6GB RAM और 128GB storage के साथ सिर्फ 16,499 Rs मैं मिल जाएगा|| यह सभी ऑप्शन आपको poco.com, amazon.in और mi store और आदि अन्य मोबाइल रिटेल शॉप में मिल जाएंगे|
Pros & Cons
Pros
- 6.48 inch का 90Hz,480 Hz sampling rate, Super AMOLED display मिलता है|
- 33W की fast charging मिलती है |
- Stereo Speakers मिलती है जिसकी ऑडियो क्वालिटी ती है है
- 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है |
- 3.5 mm jack मिलता है|
- NFC का सपोर्ट मिलता है|
Cons
- 2MP Macro कैमरा मिलता है |
- कैमरा quality average है |
- AMOLED डिस्प्ले होकर भी आपको power बटन में फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है|
Conclusion
अगर आप performance या फिर multimedia purpose के लिए फोन लेना चाहते हो तब आप इसकी तरफ दे सकती हो अगर आप सिर्फ कैमरा के लिए लेना चाहते हो तो मैं आपको इसे recommend नहीं करूंगा | अगर आपको यहआर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|