15,00 Rs बहुत ज्यादा competitive range है जहां पर बहुत सारे ब्रांड्स उनके अलग-अलग phones available है उस प्राइस के अंदर realme मैं उनका नया realme 9i लॉन्च कर दिया है तो क्या यह फोन अपनी एक जगह बना पाएगा 15,00 Rs price के अंदर ? क्या इसके pros & cons आज हम जानेंगे realme 9i review मैं अगर आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़िए |
Table of Contents
डिस्प्ले
Realme 9i मैं आपको 6.6 inches IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो कि 90 Hz के Refresh Rate के साथ आती है वैसे तो यह जो 90 Hz का Refresh Rate है यह एक adaptive Refresh Rate है मतलब आपका फोन Refresh Rate कम और ज्यादा होता रहेगा according आप कौन सा task कर रहे हो अगर आप मूवीस देख रहे हो तब अलग रिफ्रेश रेट रहेगा और अगर आप कोई ऐप को scroll कर रहे हो तब अलग Refresh Rate रहेगा यह vary करेगा according to your usage मेरे हिसाब से realme हमें इस direct option देना चाहिए था 60 to 90 hz मैं स्विच करने का क्योंकि budget फोन में आपको adaptive refresh rate इतना अच्छा work नहीं करता है |
अगर आप फोन को बाहर sunlight मैं यूज करोगे तब आपको कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इसमें आपको 480 nits की brightness मिलती है जो कि मेरे हिसाब से आपके लिए ठीक रहेगी |

कैमरा
Realme 9i Rear मैं आपको Tripel कैमरा सेटअप मिल जाता है जिनमें से primary कैमरा 50 MP का है जो कि aperture f/1.8 के साथ आता है second और third कैमरा बोलो कुछ काम की नहीं है क्योंकि दोनों कैमरा 2 MP की है उसमें एक macro है और दूसरा depth के लिए है मेरे हिसाब से कंपनी इन कैमरे को डालती ही की है क्योंकि कुछ काम नहीं होता है practically में देखा जाए तो और वैसे तो यह एक budget फोन है तो आप expect कर सकते इस कैमरे से ? वैसे तो Realme 9i primary कैमरे से अच्छी फोटो निकाल लेता है | वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में बात की जाए तो इसमें आप सिर्फ 1080p@30fps मैं ही रिकॉर्ड कर सकते हो अगर 60 FPS का ऑप्शन रहता तो एक अच्छी बात हो जाती |
Selfie के लिए आपको फ्रंट में 16 MP कैमरा दिया है जो कि f/2.1 aperture के साथ आता है और यह फोन front से अच्छी फोटो निकाल लेता है | वीडियो रिकॉर्डिंग बारे में बात की जाए तो इसमें आप 1080p@30fps मेरे को ऐड कर सकते हो | मेरे हिसाब से कैमरा average है |
बैटरी
इसमें आपको 5000mAh बैटरी मिल जाती जो कि बहुत ज्यादा है आप आराम से इसे 1 दिन उससे ज्यादा भी निकाल सकते हैं आपके usage के ऊपर है कि आप कैसे use करते हैं | चार्जिंग के बारे में बात कीजिए तो आपको बॉक्स में 33 W चार्जर मिल जाता है | कंपनी क्लेम करती है आपको 0 to 100 % चार्ज करने में सिर्फ 70 Min लगेंगे जो की बहुत ही अच्छी बात रहेगी इस प्राइस के अंदर | वैसे Realme बैटरी के मामले में आपको निराश नहीं करेगा अगर आप एक अच्छी बैटरी वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हो तब आप किसकी तरफ भी दे सकते हो |

प्रोसेसर & कनेक्टिविटी
इसमें आपको Qualcomm की तरफ से रहने वाला Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है जो कि 6 nm technology के ऊपर base है इस प्रोसेसर के ऊपर ज्यादा उम्मीद मत रखना अगर आप performance centric phone ढूंढ रहे हो तो आपके लिए यह वाला phone नहीं है आप दूसरे option चेक कर सकते हो अगर आपका normal use हे तो आपकी तरफ देख सकते | वैसे तो इसमें proper gaming नहीं हो सकती पर किसी को करनी है तो इसमें आपको Adreno 610 GPU मिलता है|
स्टोरेज और ऑडियो
स्टोरेज में Realme 9i मैं आपको UFS 2.1 मिलती है जिसकी Read & Write अपाचे देखने के लिए मिल जाएगी और इससे आपके Apps ज्यादा faster open होंगे और overall आप को smooth experience मिलेगा |
एक चीज मुझे बहुत ज्यादा पसंद है इस फोन में कि इसमें आपको stereo speakers मिलते हैं जो कि अच्छे sound करते हैं | अगर आप गाने के शौकीन तो इसमें आपको 3.5 mm का audio jack दिया है जिसे आप अपने गाने enjoy कर सकोगे |
कीमत और उपलब्धता
यहां मोबाइल 2 कलर के साथ आता है Black और Blue | इस फोन का base model start होता है 4GB RAM और 64GB storage के साथ मिलेगा सिर्फ 13,999 Rs और 6GB RAM और 128GB storage के साथ सिर्फ 15,999 Rs मैं मिल जाएगा|| यह सभी ऑप्शन आपको flipkart.com, realme.com/in , Realme Store और आदि अन्य मोबाइल रिटेल शॉप में मिल जाएंगे|
Pros & Cons
Pros
- 5000 mAh बैटरी मिल जाती है
- 33 W Fast Charging का Support है |
- Stereo Speakers मिलते हैं |
Cons
- Gaming के लिए परफेक्ट फोन नहीं है |
- Macro और Depth कैमरा कोई काम के नहीं है |
इसे भी पढ़ें– Moto G31 Review | सबसे सस्ती कीमत पर AMOLED
Conclusion
वैसे तो हमने realme 9i review कर दिया है अगर आपको ऊपर दिए गए cons से प्रॉब्लम नहीं है तो आप जा सकते हो , नहीं तो आप दूसरे फोन भी checkout कर सकते हो | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें |