आज हम करने वाले हैं नए Realme Buds Wireless 3 review, क्या यह नए neckband सही में बेहतर हैं पुरानी generation या फिर नहीं ? क्या आपको इस वाले neckband खरीदना चाहिए या फिर नहीं, अगर आप जानना चाहते हो तो यह आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए end में अपना decision ले सकेंगे |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
Realme Buds Wireless 3 यह neckband silicon band के साथ आता है जोकि बहुत ज्यादा premium लगता और feel होता है अगर आप इसे use करते हो तब आपको कोई भी uncomfortable नहीं होगा और इसके ear tips भी comfortable है और आप बहुत टाइम तक neckband को use करोगे तब भी आपको कोई भी problem नहीं हो और build quality हमेशाअच्छी होती है realme के neckband में |
बैटरी और चार्जिंग
Realme क्लेम करती है की यह नेकबैंड आपको total 40 घंटे का playback टाइम मिल जो जोकि upgrade है पुरानी generation से और charging की बात तो इसमें आपको fast charging का भी support मिलता है अगर आप नेकबैंड 10 min चार्ज करते हो तब आपको upto 25 घंटे का playback time मिलेगा| neckband को full charge करने में आप को 30 min का टाइम लगेगा और उसके साथ था charging के लिए आपको USB Type C Port मिलता है |
ऑडियो और MIC
नए Realme Buds Wireless 3 में आपको 13.6 MM के drivers मिल जाते हैं जो कि अभी तक के सबसे बड़े drivers है उनके neckband के अंदर और audio codec की बात की जाए तो इसमें आपको SBC और AAC codec मिलते हैं और मेरे हिसाब से realme ने इसमें आपको LDAC देना चाहिए था | audio बेहतर है पुरानी generation अगर आप पहले high volume पर गाना सुनते थे तब आपको distortion आता था अभी आप सुनोगे तब आपको distortion नहीं सुनाई देगा वैसे भी यह वाले neckband इतने balanced sound नहीं करते हैं | तब भी tribble clear हे | overall यह neckband की audio quality अच्छी है |Mic quality इस वाले neckband अच्छी लगी मेरे हिसाब से realme कोई यहां पर थोड़ी improvement किया है और उसी के साथ साथ इसमें आपको 30db ANC मिलती है जोकि इस प्राइस पर मिलना थोड़ा मुश्किल है|
Pros & Cons
Pros
- इसकी Build Quality Premium है |
- 40 घंटे का playback time मिल जाता है |
- Fast Charging मिलती है |
- कोई भी distortion नहीं है high volume पर सुनेंगे तब
- IP55 की rating हे|
- 30dB ANC मिलता है|
Cons
- Gaming के लिए कोई भी low latency feature नहीं मिलता है|
Conclusion
अगर आप ज्यादा battery backup वाले neckband ढूंढ रहे हो और उसी के साथ साथ आप audio quality क्यों पर compromise नहीं करना चाहते तब आप इसकी तरफ देख सकते हो या फिर ऊपर दिए गए realme के neckband के बारे में पढ़कर अपना decision ले सकोगे |अगर आपको यह आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|