अगर आप gaming करना चाहते हो तो आपको पता ही होगा headphone कितना important role है | अगर आपका बजट 1800 रुपये है तो कौन से रहेंगे Best Gaming Headphone Red Gear Cosmo 7.1 Review | आज हम Red Gear की तरफ से आने वाले Red Gear Cosmo 7.1 headphone के बारे में detailed जाने वाले हैं |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
डिजाइन के बाद की जाए तो यह हेडफोन attractive डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है| दोनों Cup प्लास्टिक मटेरियल से बने हुए, Cup के ऊपर अच्छी soft cushioning की गई है पहनने में यह बहुत कंफर्टेबल है| इसके हेड्रेस्ट मेटल से बना है और उसके नीचे सॉफ्ट cushioning मटेरियल है जो कि एडजेस्टेबल है| Cup पर आपको आरजीबी लाइट का सेटअप मिलता है जो कि अट्रैक्टिव लगता है और इसकी केवल अच्छी जारी मोटी है लॉन्ग टर्म में यह खराब नहीं होगी इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB मिलता है| इसका वेट 600gm होने के कारण ज्यादा देर तक पहन कर शायद यह कंफर्टेबल ना रहे|

ऑडियो और Mic क्वालिटी
कंपनी claim करती है कि यह वाले headphones 7.1 के साथ आते हैं | आपको इसमें इतना अच्छा 7.1 surround साउंड experience करने को मिलेगा आपको लगेगा कि आप उसके में है| इस price के ऊपर यह features एक plus points add करता है इसे वाले headphones के लिए| gaming करते टाइम आप को हर एक छोटी से छोटी footsteps भी सुनाई देगी और आप को एक अच्छा experience आएगा इस वाले headphones के साथ games खेलने में और Redgear की तरफ से उनका software आता है जिसकी मदद से headphones को configure या फिर customise कर सकते हो |
Gaming के लिए mic बहुत ही important होता है और इसमें आपको noise cancellation mic मिलता है जिसे आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि यह mic noise reduce कर clear voice capture कर सकता है और इसकी क्वालिटी अच्छी है आपको ज्यादा कोई दिक्कत नहीं होगी|

कीमत और उपलब्धता
यह वाले headphones आप को 1,799 Rs की है और यह ज्यादा कम होती रहती है और यह वाले headphones आप को amazon, RedGear की website के ऊपर मिल जाएंगे |

Pros and Cons
Pros
- Build क्वालिटी अच्छी है |
- 7.1 sound का support है |
- Noise cancellation Mic मिलता है|
- अच्छे कंफर्टेबल है|
Cons
- Dolby atoms का सपोर्ट मिल जाता तो अच्छा रहता|
- इसका वजन 600 gm तो शायद लंबी gaming करने के वक्त आपको दिक्कत हो|
इसे भी पढ़ें-Adcom Vision 7.1 Review | कैसा है यह Indian Brand ?
Conclusion
अगर आप अच्छे gaming headphones ढूंढ रहे हो और आपका budget 1800Rs है तो आप इसकी तरफ जा सकते हो यह एक अच्छा गेम हेडसेट है| अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|