आज हम देखेंगे redmi 10 prime review in hindi , वैसे तो मार्केट में पहले से ही Redmi Note 10 और Redmi 10s यह स्मार्टफोन उपलब्ध है फिर भी आखिरी redmi क्यों लांच किया Redmi 10 Prime | अगर आप Redmi 10 Prime खरीदना चाहते हो तो क्या इसे आप consider करना चाहिए या फिर नहीं तो जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए |
Table of Contents
डिस्प्ले
इसमें आपको 16.5cm FHD + LCD Display मिल जाती है और इसमें आपको 90Hz Adaptive Refresh Rate देखने के लिए मिल जाता है अगर आप गेमिंग या फिर scrolling कर रहे हो तब डिस्प्ले 90Hz पर काम करेगा पर अगर आप वीडियो streaming कर रहे हो तो आप को 60Hz पर चलेगा अगर डिस्प्ले static रहा तो वह 45Hz के ऊपर काम करेगा |
जिसके according आपकी मोबाइल की बैटरी कम खर्च होगी और आपको ज्यादा टाइम का बैकअप मिल सकता है वैसे तो इस प्राइस में आपको दो टाइप के स्मार्टफोन मिलेगी एक होगा AMOLED 60Hz के Refresh Rate के साथ और दूसरा IPS 90Hz या फिर 120Hz Refresh Rate के साथ|
यह बात आप के उपाय depend करता है कि आपको कौन सा टाइप का डिस्प्ले पसंद है अगर आपको colors अच्छे चाहिए तो आप AMOLED के तरफ जा सकते हैं या फिर आपको Smooth Experience चाहिए तो आप High Refresh Rate डिस्प्ले के साथ जा सकते हो|

कैमरा
Rear साइड में आप को 4 कैमरे का सेटअप मिल जाएगा जिनमें से प्राइमरी कैमरा 50 MP resolution के साथ आता है जो कि आपको f/1.8 aperture मिलता है दूसरा कैमरा 8 MP Resolution आता है जो कि आपको f/2.2 aperture मिलता है | और बाकी के दो 2MP कैमरे हैं जिनमें से एक Depth Sensor और दूसरा macro कैमरा है क्योंकि f/2.4 aperture मिलता है | Depth Sensor और macro इतनी ज्यादा बढ़िया नहीं है और एक प्रकार से आप इसे useless कह सकते हैं
Front मैं आपको 8MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो कि इतना अच्छा नहीं है क्योंकि मेरे हिसाब से इसमें आपको 12 MP या फिर 16 MP सेल्फी कैमरा देना चाहिए था जो कि एक अच्छी फोटो निकाल दो 8MP आप इतने अच्छे फोटो नहीं निकाल सकते हैं |
बैटरी
इसमें आपको 6000mAh बैटरी मिल जाती जो कि बहुत ज्यादा है आप आराम से इसे 1 दिन उससे ज्यादा भी निकाल सकते हैं आपके usage के ऊपर है कि आप कैसे use करते हैं | चार्जिंग के बारे में बात कीजिए तो आपको बॉक्स में 22. 5 W चार्जर मिल जाता है पर यह फोन सिर्फ 18 W चार्जिंग को सपोर्ट करता है आपको 2 घंटे या फिर उससे ज्यादा टाइम लग सकता है मोबाइल को फुल चार्ज करने में | इसमें एक बहुत अच्छा feature है कि यह phone Up to 9W Reverse Charging support है इसकी मदद से आप दूसरे फोन पर आराम से charge कर पाओगे |
परफॉर्मेंस & फीचर
प्रोसेसर के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको MediaTek तरफ से आने वाला MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मिल जाता है जो एक अच्छा प्रोसेसर है इस प्राइस के अंदर | MediaTek Helio G88 जो कि एक Octa-core आपके daily task आराम से करवा देगा आपको कोई lag नहीं होगा feel होगा | अगर आप गेमिंग करना चाहते हो तो आपको इसमें Mali-G52 MC2 GPU मिल जाएगा जो कि ज्यादा बढ़िया भी नहीं और ज्यादा बेकार भी नहीं ऐसा performance आपको देखने के लिए मिलेगा |
स्टोरेज मैं आपको दो ऑप्शन मिल जाते 64GB 4GB RAM और 128GB 6GB RAM वेरिएंट है एक चीज मुझे पसंद नहीं आई जो कि इस प्राइस के अंदर नहीं होनी चाहिए थी जो कि इसकी स्टोरेज टाइप है इसमें आपको eMMC 5.1 टाइप स्टोरेज देखने के लिए मिल जाती है Read और Write बहुत ही ज्यादा स्लो है | मेरे हिसाब से इस प्राइस में आपको UFS स्टोरेज मिलनी चाहिए थी | अगर आपको स्टोरेज बढ़ानी है तो आपको इसमें microSDXC (dedicated slot) मिलता है |
साउंड के बारे में बात की जाए तो आपको इसमें stereo speakers का सेटअप देखने के लिए मिल जाता है जो कि आपको Surround Sound की Feel देगा | और इसमें आपको 3.5 mm jack सब कुछ मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने earphone कनेक्ट करके यूज कर सकते हो |
OS आपको इसमें Android 11 के साथ आता है और UI के बारे में बात की जाए तो इसमें MIUI 12.5 मिल जाता है पर जैसे कि आपको पता होगा MIUI मैं बहुत सारे आपको ADS और Bloatware देखने के लिए मिल जाते हैं competition देखा जाए तो Samsung अपने बहुत ही सस्ते फोन में भी ADS नहीं दिखाता है मेरा ख्याल Mi अब बंद कर देना चाहिए ADS दिखाना |

कीमत और उपलब्धता
Redmi 10 Prime मैं आपको दो variant मिल जाते हैं पहला 64GB 4GB RAM और 128GB 6GB RAM | 64GB 4GB variant आप को 11,999 Rs लिखने के लिए मिल जाएगा और दूसरा 128GB 6GB RAM आपको 14,499 Rs को मिल जाएगा यह फोन Amazon के ऊपर मिल जाएगा या फिर आप अपने नजदीकी Mi Store से ही खरीद सकते हैं |
Pros & Cons
Pros
- इसमें आपको बड़ी बैटरी मिल जाती है |
- डिजाइन बहुत ही बढ़िया है |
- 90 Hz Adpative Refresh Rate देखने के लिए मिल जाता है |
Cons
- कैमरा बहुत Average है |
- इसके Pricing थोड़ी ज्यादा है |
Conclusion
मेरे हिसाब से आप को थोड़े एक्स्ट्रा पैसे डाल Redmi Note 10 , Redmi Note 10 S या फिर Redmi Note 10 Pro के तरफ जाना चाहिए यह बेटर ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध है | मेरे हिसाब से अगर इसकी प्राइस इन थोड़ी कम होती तो इस फोन को लेने में sense बनता पर इसकी प्राइस थोड़ी ज्यादा होने के कारण मैं आपको इसे recommend नहीं करूंगा | वैसे तो देखा जाए तो हमने इसके pros & cons बता दिए हैं और आप अपने according इसे खरीद सकते हो | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें