आज हम करेंगे Redmi K 50i Review |क्या आपको यह फोन को खरीदना चाहिए या फिर नहीं क्या इसके pros और cons है यह सब चीज हम जानेंगे आज के Redmi K 50i Review मैं अगर आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल आखिर तक पढ़े हो और अंत में आप अपना decision खुद ले सके|
Table of Contents
डिस्प्ले
Redmi K 50i मैं आपको 6.66 inch का LCD display मिलता है जिसकी क्वालिटी बहुत ही ज्यादा awesome है और यह Dolby vision को सपोर्ट करता है और उसके साथ साथ इसमें आपको 144Hz का Refresh Rate मिलता है | डिस्प्ले की resolution के बारे में बात कीजिए तो इसमें आपको 1080 X 2400 (FHD+)|आपको daily usage फोन बहुत ज्यादा smooth feel होगा क्योंकि 144hz Refresh Rate के साथ इसमें आपको 270 Hz sampling rate मिलता है जो कि आपका और overall experience बहुत ज्यादा smooth बना देगा| यह डिस्प्ले Dolby vision support के साथ आता है जिसकी वजह से यह यह 1 billion Colours produce कर पाता है| यहां डिस्प्ले DCI-P3 wide color gamut को सपोर्ट करता है| इसमें आपको MEMC technology मिलती है|यह डिस्प्ले HDR 10 को सपोर्ट करता है| इसमें आपको 600 nits की top brightness मिलती है| Outdoor visibility मैं आपको कभी भी तकलीफ नहीं होगी| डिस्प्ले के protection के लिए इसमें आपको Corning Gorilla Glass 5 protection मिलती है की सबसे बेस्ट प्रोटेक्शन मानी जाती है|
कैमरा
Redmi K 50i में आपको पीछे की तरफ 3 camara setup मिलता है| | Main Camera मैं आपको मैं आपको 64MP का primary कैमरा मिलता है और इसका Aperture: ƒ/1.89 है | secondary कैमरे के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 8MP का ultra wide मिलता है मिलता है जोकि Aperture: ƒ/2.2 के साथ आता है | Third कैमरे के बाद की जाए तो आप को 2MP का Micro कैमरा मिलता है जोकि Aperture: ƒ/2.4 के साथ आता है |इतना महंगा मोबाइल लेकर भी आपको अच्छा कैमरा सेटअप नहीं मिल पाता| मेरे हिसाब से कंपनी ने 16MP का ultra wide angle और माइक्रो कैमरा की जगह टेलिफोटो लेंस देते तो बेहतर होता| इसमें आपको Long Exposure Modes (Moving Crowd, Neon Trails, Oil Painting, Light Painting, Starry Sky, Star Trails) Cinematic Filters Magic Clone Filters (Color Focus, Gold Vibes, Cyberpunk, Black Ice) आदि सभी feature मिल जाते हैं| एवंकैमरे की मदद से आप 4K 30/60 fps तब वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे|इसमें आपको Audio zoom,8K Video,One-click AI cinema,HDR10+ filming,Video pro mode,Slow motion video support for 1080 at 120fps, 240fps, 960fps आदि सभी मोड़ मिलते हैं|
Front कैमरे 16MP sensor के साथ आता है और इसका Aperture: ƒ/2.45| वीडियो रिकॉर्डिंग के बात की जाए तो इसमें आप को 1080p video at 60fps रिकॉर्ड कर सकते हो जो कि एक मुझे एक negative point लगा क्योंकि पहली बात तो इसमें आप 4K video front कैमरे से रिकॉर्ड नहीं कर सकते| इसमें भी आपको Selfie Night mode ,Timed Burst Timelaps, Selfie Video आदि मोड़ मिल जाते हैं|
कैमरों के बारे में मुझे यह फोन इस कीमत पर इतना अच्छा नहीं लगा इस कीमत पर Redmi एक अच्छा कैमरा सेटअप प्रोवाइड कर सकती थी|
बैटरी
Redmi K 50i मैं आपको 5080mAh की बैटरी मिलती है जो कि मेरे सबसे एक दिन आराम से आप को निकाल देगी आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी अगर आपका normal use रहा तो | और उसके साथ साथ इतने आपको 67 W Fast Charging मिलती है और कंपनी के हिसाब से आपका फोन 50% charge हो जाएगा 15 min के अंदर | वैसे देखा जाए तो कंपनी के हिसाब से यह fast charging safe हे| कंपनी ने पूरी सेफ्टी के साथ यह टेक्नोलॉजी बनाई है|
प्रोसेसर & कनेक्टिविटी
Redmi K 50i मैं आपको flagship MediaTek Dimensity 8100 5G मिलता है जो कि आपको सबसे बेहतरीन परफॉर्मर्स देगा चाहो आप गेम खेलें या फिर daily usage में कोई भी task कीजिए आपको यह फोन बिल्कुल निराश नहीं करेगा | अगर आप गेमिंग के दीवाने हैं तो इसमें आपको Mali-G610 MC6 मिलता है जिसकी मदद से आप high सेटिंग्स पर गेम्स खेल सकते हो और वह भी high FPS के साथ | वैसे तो यह वाला प्रोसेसर इस साल बाद चर्चे में था उसके heating issues के लिए पर इन्होंने आपको ज्यादा heating issues देखने नहीं मिलेंगे |इसमें आपको liquid cooling system भी दी गई है|इसमें आपको x axis linear motor देखने को मिलती है|
यह phone out of the box MIUI 13 पर run करता है जो कि android 12 पर base है और कंपनी ने इसको 3 year android और 4 year security patch update देने का वादा किया है|
इस फोन में आपको 12 5G bands देखने को मिलते हैं| WiFi 6 का सपोर्ट मिलता है|
स्टोरेज और ऑडियो
Redmi K 50i स्टोरेज मैं आपको UFS 3.1 स्टोरेज टाइप मिल जाती है जो कि बहुत ही fast स्टोरेज type है और आपको इसमें LPDDR5 RAM इन दोनों की मदद से आप app बहुत ज्यादा faster load होंगे जिससे आपका overall experience अच्छा रहेगा और इसकी read और write स्पीड भी बहुत ज्यादा है|
ऑडियो के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको stereo speakers मिल जाते हैं जो कि Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं जिसकी क्वालिटी बहुत ज्यादा premium हैं Xiaomi ने ऑडियो डिपार्टमेंट में बहुत ही अच्छा काम किया है और इसमें Hi-Res audio wire/wireless दोनों certification के साथ आते हैं| इसमें आपको कोई भी 3.5 mm का ऑडियो jack नहीं मिलता है | अगर आप gamer हो तब आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है |
कीमत और उपलब्धता
यहां मोबाइल 3 कलर के साथ आता है Stealth Black ,Phantom Blue और Quick Silver|इस फोन का base model start होता है 6GB RAM और 128GB storage के साथ मिलेगा सिर्फ 25999 Rs | 8GB RAM और 256GB storage के साथ मिलेगा सिर्फ 28999 Rs मैं मिल जाएगा|| यह सभी ऑप्शन आपको mi.com, amazon.in और mi store और आदि अन्य मोबाइल रिटेल शॉप में मिल जाएंगे|
Pros & Cons
Pros
- 67W की fast charging मिलती है |
- Stereo Speakers मिलती है जिसकी ऑडियो क्वालिटी बहुत ज्यादा प्रीमियम है
- MT 8100,Top Notch परफॉर्मेंस मिलता है |
- 5080 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है |
- 270 Hz sampling rate मिलता है |
Cons
- 2MP Macro कैमरा मिलता है
- कोई भी IP Rating नहीं है इस फोन के साथ
- कैमरा quality average है |
- No 3.5 mm jack|
- 6.66 inch का 120Hz Super LCD display मिलता है|
इसे भी पढ़ें-Oppo Reno 8 Pro Review | Oppo की तरफ से New Reno series
Conclusion
अगर आप performance या फिर multimedia purpose के लिए फोन लेना चाहते हो तब आप इसकी तरफ दे सकती हो अगर आप सिर्फ कैमरा के लिए लेना चाहते हो तो मैं आपको इसे recommend नहीं करूंगा | अगर आपको यहआर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|