आज हम देखेंगे क्या samsung f62 review in hindi, samsung F62 सही में एक flagship फोन है samsung की तरफ से क्योंकि samsung इस फोन को मार्केट करवा रहा है Flagship फोन budget में | अगर आप जानना चाहते हैं इस फोन के बारे में तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए क्योंकि अंत में आप जान पाओगे इस फोन को लेना worth रहेगा या फिर नहीं |
Table of Contents
डिस्प्ले
इसमें आपको 6.7 inches Super AMOLED Plus डिस्प्ले देखने के लिए मिल जाती है जो कि 60Hz के Refresh Rate के साथ आती है मेरे ख्याल से इसमें 90Hz या फिर 120Hz Refresh Rate मिल जाता तो User Experience और ज्यादा अच्छा हो जाता और आपको Smooth Scrolling का फायदा मिलता | वैसे तो डिस्प्ले में कोई कंप्रोमाइज देखने के लिए नहीं मिलता है क्योंकि AMOLED आप को Punchy और Colourfull देखने के लिए मिल जाएंगे | अगर आप फोन को Sunlight मैं Use करते हो तो आप आराम से use कर सकते हो क्योंकि इसमें आपको 420 nits Peak ब्राइटनेस मिल जाती है जोकि sufficient है
कैमरा
कैमरे के बारे में बात की जाए तो आप Rear में 4 कैमरे का सेटअप देखने के लिए मिल जाता है | इनमें से Primary कैमरा 64 MP Resolution के साथ आता है और उसमें आपको f/1.8 aperture देखने के लिए मिल जाता है | secondary कैमरा आपको 12 MP जो कि f/2.2 aperture के साथ आता है दो कैमरे 5MP के हैं और दोनों f/2.4 aperture के साथ आते हैं वैसे तो उनमें से एक Depth के लिए है और दूसरा macro के लिए है Samsung के फोन में macro shots बहुत ही अच्छे निकलते हैं बाकी दूसरे फोन से इस बजट में बाकी तो depth वाला कैमरा तो useless है | वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में बात कीजिए तो आप इसमें 4K@30fps और 1080p@30fps मैं रिकॉर्ड कर सकते हो मुझे ऐसा लगता है कि सैमसंग को 1080p@60fps रिकॉर्ड करने का ऑप्शन देना चाहिए था |
Front मैं आपको 32 MP Resolution का कैमरा मिलता है जो कि f/2.2 aperture के साथ आता है और आप बहुत ही Selfie निकाल सकते हो | कैमरा में मुझे एक ही प्रॉब्लम लगी Day time यहां अच्छी फोटो निकाल लेता है पर Night के बारे में बात की जाए तो फोटो थोड़े मुझे ठीक ठीक ही लगे उसमें improvement की जरूरत है |
बैटरी
इस फोन में आप को 7000 mAh बैटरी मिल रही है और इस बजट में आपको दूसरों कोई भी स्मार्टफोन आपको इतनी बड़ी बैटरी नहीं दे रहा वैसे देखा जाए तो आराम से आप इससे 2 दिन का आप को backup मिल जाएगा और और वैसे देखा जाए तो आजकल 10000 mAh यह तो सिर्फ पावर बैंक खाते हैं तो उसके हिसाब से बैटरी में कोई कंजूसी नहीं की है | चार्जिंग के बारे में बात कीजिए इसमें आपको 25W Fast Charging का सपोर्ट मिल जाता है और आपको बॉक्स के अंदर 25 W का चार्जर भी मिलता है | मेरे हिसाब से सैमसंग को फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के ऊपर अपग्रेड करना चाहिए क्योंकि 25 W के चार्जर के साथ 7000 mAh बैटरी को चार्ज करना थोड़ी प्रॉब्लम की बात है| और उसके साथ यह फोन Reverse charging को भी support करता है | वैसे तो बैटरी में आपको कोई प्रॉब्लम नहीं है |
परफॉर्मेंस & फीचर
इस फोन को खास बनाता है सब फीचर्स में से सिर्फ एक ही चीज ही जोकि है इसका processor क्योंकि आप को Samsung का flagship Exynos 9825 (7 nm) processor देखने के लिए मिल जाता है यही same processor आप को Samsung galaxy note 10 मैं भी देखने की के लिए मिलेगा | मतलब आप को performance कोई भी compromise नहीं मिलेगा अगर आप gaming भी करते हो तो आपको smooth performance मिलेगा क्योंकि इसमें Mali-G76 MP12 GPU Use किया है और normal usage आपको कोई भी तकलीफ नहीं होगी |
स्टोरेज में आपको UFS 3.0 मिलती है जिसकी Read & Write स्पीड बहुत फास्ट है और जिसकी मदद से आपके Apps और Games फास्टर load होंगे और आप को delay देखने के लिए नहीं मिलेगा |
स्पीकर में आपको सिर्फ एक single स्पीकर मिलता है जो हम एक्सपेक्ट नहीं करते हैं इससे कम price वाले फोन मैं आप को stereo speaker देखने के लिए मिल जाते हैं तो Samsung को future में नए फोन में stereo speaker देना चाहिए |
OS मैं आपको Android 11 देखने के लिए मिल जाता है और उसके साथ-साथ UI आपको One UI 3.1 जो कि मुझे सबसे ज्यादा पसंद है MIUI से तो बहुत ही ज्यादा बेहतर है क्योंकि इससे One UI इतनी ज्यादा optimised नहीं थी budget फोन के लिए पर अभी देखा जाए तो बहुत ज्यादा optimised हो गई है अगर आप सिर्फ UI के लिए भी फोन लेना चाहते हो आप इसे directly consider कर सकते हैं| One UI एक बात मुझे बहुत ज्यादा अच्छी लगती है कि इसमें आप को ADS free experience मिलता है | और उसी के साथ साथ इसमें आपको Knox Security ही मिल जाती है जो कि एक Premium Samsung के फोन में मिलती है |
कीमत और उपलब्धता
Samsung F62 आप को दो variant देखने के लिए मिल जाते हैं 128GB 6GB RAM और 128GB 8GB RAM के साथ आते हैं | 128GB 6GB RAM variant आप को 17,999 Rs का देखने के लिए मिल जाता है और 128GB 8GB RAM variant आपको 19,999 Rs देखने को मिलता है और इसमें आपको 3 colour ऑप्शन देखने के लिए मिल जाता है Laser Green, Laser Gray, Laser Blue और यह फोन amazon और flipkart से खरीद सकते हो |
Pros & Cons
Pros
- Exynos 9825 का flagship processor मिलता है |
- 7000 mAh बड़ी बैटरी है |
- इस फोन का सिर्फ 218 g weight है
- Knox Security मिलती है |
Cons
- इसमें आपको सिर्फ 60Hz का Refresh Rate मिलता है
- Sterio Speaker नहीं मिलते हैं |
- in Display fingerprint नहीं है |
Conclusion
अगर आप सिर्फ samsung यूज़र हो या फिर आपको सैमसंग के फोन पसंद है और आपका बजट 25,000 Rs का है तो आप इसे consider कर सकते हैं वैसे तो इसके pros & cons हमने बता दिए हैं | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें