सैमसंग ने लॉन्च करते हैं उनका नया samsung galaxy s21 fe 5g फोन क्या यह फोन सचमुच में flagship कि मुझे देता है कम प्राइस में तो इसीलिए आज हम करने वाले हैं samsung galaxy s21 fe 5g review detail में और आखिर मैं आप जान सकेंग क्या आपको इस फोन को लेना चाहिए या फिर नहीं तो जानने के लिए इस आर्टिकल को आखरी तक पढ़िए |
Table of Contents
डिस्प्ले
Samsung सबसे बेहतरीन डिस्प्ले बनाता है हमको सब को पता ही है तो samsung s21 fe 5g मैं आपको Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है जो कि 120 Hz refresh rate के साथ आता है और यह डिस्प्ले बहुत अच्छे कलर्स produce करता है जो कि sharp और clear होते हैं इसमें आपको 1080 x 2400 pixels resolution मिलता है अगर आप बहुत ज्यादा movies देखते हो और आप को HDR content stream करना है तो आपके लिए इसमें HDR10+ सपोर्ट मिलता है जिससे आपका movies देखने का experience बढ़ जाता है अगर आप games बहुत खेलते हो तो आपके लिए इसमें 240Hz touch sampling rate मिलता है जो कि सिर्फ game mode मैं work कहता है |
डिस्प्ले की protection के लिए आपको front में लेटेस्ट Corning Gorilla Glass Victus अगर आपका फोन गिर जाए तो वह डिस्प्ले को protect करेगा |

कैमरा
Rear मैं आपको triple कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमें से primary कैमरा 12 MP का है जोकि f/1.8 aperture के साथ आता है दूसरा कैमरा 8 MP के साथ आता है जो कि एक telephoto कैमरा है जो कि f/2.4 aperture के साथ आता है तीसरे कैमरे में आपको 12MP ultrawide मिलता है जो कि f/2.2 aperture के साथ आता है | सैमसंग के फोन को सबसे बढ़िया होते हैं कैमरे के लिए अगर आप एक अच्छा camera centric फोन ढूंढ रहे हो तो मैं आपको 100 % recommend करूंगा कि आप samsung की तरफ जा सकते हैं इसमें no doubt आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी की photos निकाल कर दे देगा और इसका telephoto और ultrawide भी अच्छे फोटोस निकालता है | वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में बात की जाए तो आप इसमें 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, 720p@960fps मैं रिकॉर्ड कर सकते हो |

Front मैं आपको 32 MP कैमरा मिलता है जो कि बहुत ही अच्छी क्वालिटी में फोटोस निकालता है no doubt सैमसंग का कैमरा का algorithm बहुत ही बढ़िया है | वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में बात की जाए तो इसमें आप 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps में रिकॉर्ड कर सकते हो और एक बात मुझे mentioned करनी थी oneplus ने उनका नया OnePlus 9RT मैं आपको front कैमरे में सिर्फ 1080p@30FPS मैं वीडियो रिकॉर्ड उसने आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट नहीं मिलता यह बात में क्यों मैं mentioned कर रहा हूं कि flagship होने के बाद भी इसमें इतने अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग के option नहीं मिलते |

बैटरी
samsung s21 fe 5g मैं आपको 4500 mAh की बैटरी मिल जाती है जोकि जो कि आराम से 1 दिन का battery backup मिल जाएगा इसमें आपको 25W Fast Charging का सपोर्ट मिलता है और बॉक्स में आपको चार्जर मिलता नहीं है आप को अलग से खरीदना होगा | वैसे samsung claim करती है कि इस फोन को 50% चार्ज होने में सिर्फ 30 Min हो जाएगा | और सैमसंग ने यहां पर improvement करने की बहुत ज्यादा जरूरत है सैमसंग को आने वाले फोन में ज्यादा faster charging technology का use करना चाहिए | अगर आप फोन को wireless चार्ज करना चाहते हो तो यह फोन 15W Wireless Fast Charging को Support करता है | और यह फोन से आप Reverse wireless charging भी कर सकते हो |
प्रोसेसर & कनेक्टिविटी
प्रोसेसर के बारे में बात कीजिए तो indian variant मैं आपको Exynos 2100 (5 nm) – Version 2 मिलता है अगर आप को games खेलने हैं वह भी अच्छे सेटिंग से ऊपर तो आप इसकी तरफ मत जाना तो बेहतर रहेगा कि आप इस फोन का snapdragon variant को buy कर सकते हैं फिलहाल वह variant इंडिया में available नहीं है या फिर आप oneplus 9rt की तरफ देख सकते हो उसका performance बहुत ही अच्छा है | यह फोन specially बना है जिनको अच्छा UI और smooth experience चाहिए उनके लिए है | GPU के लिए इसमें आपको Mali-G78 MP14 – Version 2 मिलता है |
वैसे तो इस फोन के नाम से ही आपको पता चल जाएगा यह फोन 5G फोन है इसमें आपको 12 5G bands मिल जाते हैं जो कि इस फोन को future proof बना देता है |
स्टोरेज और ऑडियो
स्टोरेज में आपको UFS 3.1 स्टोरेज टाइप मिल जाती है जो कि बहुत ही fast स्टोरेज type है जिसकी मदद से आप app बहुत ज्यादा faster load होंगे जिससे आपका overall experience अच्छा रहेगा और इसकी read और write स्पीड भी बहुत ज्यादा है |
ऑडियो के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको stereo speakers मिल जाते हैं जो कि Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं जिसकी क्वालिटी बहुत ज्यादा premium हैं samsung ने ऑडियो डिपार्टमेंट में बहुत ही अच्छा काम किया है और इसमें आपको कोई भी 3.5 mm का ऑडियो jack नहीं मिलता है अगर आप gamer हो तब आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है |
कीमत और उपलब्धता
यहां मोबाइल 4 कलर के साथ आता हैWhite, Graphite, Lavender और Olive | इस फोन का base model start होता है 8GB RAM और 128GB storage के साथ मिलेगा सिर्फ 54,999 Rs और 8GB RAM और 256GB storage के साथ सिर्फ 58,999 Rs मैं मिल जाएगा|| यह सभी ऑप्शन आपको samsung.com, amazon.in और samsung store और आदि अन्य मोबाइल रिटेल शॉप में मिल जाएंगे|
Pros & Cons
Pros
- बड़ी बैटरी मिल जाती है |
- IP68 dust/water resistant है |
- Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है |
- इसकी कैमरा की क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है |
- 11 5G bands मिलते हैं|
Cons
- परफॉर्मेंस इतना बढ़िया नही snapdragon 888 के compare मैं |
- बॉक्स में आप को charger नहीं मिलता है |
- 25 W चार्जिंग technology मिलती है |
इसे भी पढ़ें– oneplus 9rt review | क्या सही में है Flagship Phone
Conclusion
अगर आप अच्छा कैमरा वाला फोन ढूंढ रहे हो तो आप इसकी तरफ जा सकते हो आप बिल्कुल निराश नहीं होंगे पर अगर आप gamer हो और आप को high performance चाहिए तो मैं आप को recommend करूंगा कि आप oneplus 9rt की तरफ जाओ और यह totally depend करता है आपके ऊपर | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|