आज हम देखेंगे Samsung M51 Review In Hindi, Samsung मोबाइल कंपनी जो कि ज्यादातर भारतीय व्यक्ति इनके मोबाइल फोन लेना बहुत पसंद करते हैं| पिछले कुछ दो सालो से सैमसंग मार्केट की कॉन्पिटिशन के हिसाब से सर निकाल रहा है| जिसमें उन्होंने पिछले साल Samsung M51 launch किया था|अभी यह फोन का successor Samsung M52 5G launch हो चुका है लेकिन उसकी लाश के साथ पुराने generation M51 की कीमत कम हो गई है| तो क्या आप अभी भी इस फोन को ले सकते हैं क्या? कैसा है यह फोन क्या फीचर मिलते हैं जानिए सारी बातें इस आर्टिकल को पढ़कर|
Table of Contents
डिस्प्ले
Samsung M51 में आपको 6.7 inch Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो कि फुल एचडी प्लस resolution कै साथ आता है|लेकिन इस डिस्प्ले में आपको 60 Hz का फ्रेश रेट मिलता है| तो यहां पर आपको compromise करना पड़ सकता है वैसे तो यह डिस्प्ले widevine L1 certification के साथ आता है, तो आप इसमें एसपी content स्ट्रीम कर पाएंगे| इस मैं आपको 16M कलर और 800 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है, जिसकी वजह से आपको डायरेक्ट सन लाइट में एक अच्छी विजिबिलिटी मिलती है| आपको कोई परेशानी नहीं होगी| सैमसंग में इस price रेंज में एक अच्छा डिस्प्ले डाला है, जोकि गोरिल्ला 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है इससे मोबाइल गिरने पर भी आपका डिस्प्ले टूटने अवसर काम हो जाता है और स्क्रीन के ऊपर crashes भी कम आते हैं|

कैमरा
इस फोन में आपको पीछे के साइड मैं 4 कैमरों का से setup मिलता है , जिसमें से मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल f 1.8 अप्रेचर के साथ आता है इससे आप एक अच्छी डेलाइट फोटो ले सकते हैं और कम अप्रेचर होने के कारण रात को कम लाइट में भी एक अच्छी फोटो ले सकते हैं| इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का एक 123 degree wide angle lens मिलता है जो कि f2 .2 अप्रेचर के साथ आता है यह लेना डेलाइट में अच्छी फोटो निकाल लेगा लेकिन रात की फोटो इसमें अच्छी नहीं आएगी और तीसरा और चौथा में 5MP का f2.4 अप्रेचर के साथ एक macro lens और depth lens मिलता है जिससे आप बहुत पास से फोटो ले सकते है और depth lens प्रोटेक्ट शॉट के लिए यूज होता है |आप इसमें बैक कैमरा से 4K 30 FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको सिर्फ EIS का सपोर्ट मिलता है कोई OIS नहीं मिलता इसकी वजह से वीडियो ज्यादा स्टेबल रिकॉर्ड नहीं हो सकता| मैं आप 240 FPS तक एचडी में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं|Front साइड में आपको 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जो कि f2.2 अप्रेचर के साथ आता है इससे आप एक अच्छे सेल्फी ले सकते हैं इसमें भी आपको फुल एचडी तक वीडियो रिकॉर्डिंग मिल जाती है|

बैटरी
बैटरी के मामले में इस फोन से ज्यादा किसी भी फोन में अभी तक इतनी बैटरी नहीं मिली है| इसमें आपको 7000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है |उनके हिसाब से यह बैटरी आपको 24 घंटे तक का इंटरनेट यूजर्स टाइम और 64 घंटे तक आप बात कर सकते हो लेकिन रियल टाइम यूसेज मे यह मोबाइल आपको 2 दिनसे लेकर 2&1/2 दिन तक का बैटरी बैकअप आराम से से दे देता है| अगर आप कोई ऐसे व्यक्ति है जिसे लॉन्ग बैटरी बैकअप चाहिए और बार-बार शायद ना करना पड़े उनके लिए यह मोबाइल एक बेस्ट option है| बैटरी को चार्ज करने के लिए सैमसंग ने इसमें 25 watt चार्जिंग टेक्नोलॉजी दिए जिससे आप इस मोबाइल को 0 से 100 चार्ज होने में 25 वाट चार्जर से तकरीबन 115 मिनट तक समय लखता है| इतनी बड़ी बैटरी होने के कारण या मोबाइल 9.5mm sleek design के साथ आता है|इसकी वजह से इस फोन का weight 250 gm है|

परफॉर्मेंस & डिजाइन
इस मोबाइल मेंआपको मोबाइल में Qualcomm के तरफ से आने वाला Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर मिलता है जोकि 8nm के टेक्नोलॉजी पर बेस है | 8nm होने के कारण यह प्रोसेसर कम बैटरी पावर लेकर भी अच्छी परफॉर्मेंस निकलता है इसे आपकी बैटरी का बैकअप भी अच्छा मिलता है |आपको गेमिंग के लिए Qualcomm की तरफ से आने वाला Adreno 618 जीपीयू मिलता है इसकी वजह से आपके सारे ग्राफिक्स इंटेंसिव टाक्स आसानी से पूरे हो सकते जैसे कि गेम खेलना या मैं कहूं आप पब्जी इसमें आराम से खेल सकते हैं आपको कोई तकलीफ नहीं होंगी आप इसमें आराम से high सेटिंग पर पब्जी खेल सकते हैं| आपको पीछे की तरफ पॉलीकार्बोनेट ब्लैक मिलता है और फ्रेम भी प्लास्टिक की मिलती आपको इसमें 3.5mm वीडियो jack मिलता है जोकि अभी बहुत सी कंपनियां मोबाइल फोन से निकाल रही है लेकिन आपको इस मोबाइल में स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट नहीं मिलता जो कि इस प्राइस रेंज में सैमसंग को देना चाहिए था |

कीमत और उपलब्धता
इस मोबाइल में आपको सैमसंग की तरफ से दो colour ऑप्शन मिलते हैं जिनका नाम है IElectric Blue और Celestial Black | दोनों ही कलर देखने में बहुत अच्छे लगते हैं और प्रीमियम फील कराते| सैमसंग की तरफ से इसमें आपको दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं| base variant शुरू है 6GB RAM और 128GB Storage के साथ जो हाल ही में आपको मिल रहा है 20000 Rsके आसपास बाकी इसकी कीमत चेंज होती रहती है तो आप लेटेस्ट कीमत को देख ले मैं और 8GB ram और 128GB Storage के साथ जो कि आपको मिलेगा 22 23 हजार के आसपास| आपको यह मोबाइल के सभी वेरिएंट amazon.in, samsung.com में मिल जाएंगे|
Pros
- इसमें आपको सुपर Amoled फुल एचडी प्लस, 6.7inch बड़ा डिस्प्ले मिलता है|
- इसमें आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है|
- इसमें 64+12+5+5 MP का कैमरे setup मिलता है |
- इसमें आपको3.5 mm audio Jack मिलता है|
- इसमें आपको software base knox security मिलती है|
Cons
- इसमें आपको stereo स्पीकर नहीं मिलता|
- Back में प्लास्टिक बॉडी मिलती है|
- इसमें इस कीमत पर भी HDR डिस्प्ले नहीं मिलता|
- sAmoled डिस्प्ले होकर भी फिजिकल फिंगरप्रिंट स्केनर मिलता है|
इसे भी पढ़ें-samsung f62 review in hindi | क्या सही में Flagship?
Conclusion
अगर आप 20000 या 22000 के आसपास कोई फोन लेने की सोच रहे हैं तो आप definitely इस फोन को checkout कर सकते हैं|आज करके जिन लोगों को लंबे बैटरी बैकअप की जरूरत होती है उनके लिए यह मोबाइल सबसे बेस्ट है आपको आसानी से यह 2 दिन का बैटरी बैकअप दे देता है और बाकी सभी feature और सैमसंग lovers लिए यह फोन 20000 के आसपास सबसे बेस्ट ऑप्शन है,बाकी आपको अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|