सैमसंग में पहली बार launch किए अपनी flagship S series को स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ| आज हम करने वाले हैं Samsung S 22 5G Review | आज हम जानेंगे कैसा है यह फोन? क्या पैक कर रही है Samsung इस फोन के साथ? क्या आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं जानिए सारी बातें यह आर्टिकल पढ़कर|
Table of Contents
डिस्प्ले
Samsung S 22 मैं आपको 6.1 inch Full HD plus Super Amoled डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz refresh rate के साथ आता है और 240Hz touch sampling rate के साथ आता है| इसमें आपको flat डिस्प्ले देखने को मिलता है |जो कि एक flagship quality का डिस्प्ले है, आपको इसका डिस्प्ले पसंद आएगा यह डिस्प्ले HDR 10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है|लेकिन आपको in display फिंगरप्रिंट स्केनर मिलता है जो कि एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है डिस्प्ले की outdoor ब्राइटनेस 700 nits है और pick ब्राइटनेस इसकी 1200 nits है| इस डिस्प्ले के ऊपर आपको गोरिल्ला ग्लास victus plus की प्रोटेक्शन देखने को मिलती है|
कैमरा
Samsung S 22 मैं पीछे की तरफ तीन कैमरे का सेटअप मिलता है|इसमें मेन कैमरा 50 MP जो aperture size f/1.8 है| दूसरा कैमरा 12MP,120 wide angle f/2.2 aperture कै साथ आता है| तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल telephoto 3✕ optical zoom मिलता है जो f/2.4 aperture कै साथ आता है, यह कैमरे OIS के साथ आते हैं| इसकी मदद से आप बहुत अच्छी क्वालिटी की फोटो एंड वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाते हैं आपको इसकी क्या मेरे से कोई शिकायत नहीं होगी| इसइसकी मदद से आप बहुत अच्छी क्वालिटी की फोटो एंड वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाते हैं आपको इसकी क्या मेरे से कोई शिकायत नहीं होगी |इसमें आप 8K@24fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, 720p@960fps तक रिकॉर्डिंग कर पाएंगे
front मैं आपको 10MP f/2.2 aperture वाला सेल्फी कैमरा मिलता है जिसकी मदद से आप अच्छी सेल्फी निकाल सकते हो|इसमें आप 4K@30/60fps, 1080p@30fps तक रिकॉर्डिंग कर पाएंगे|
बैटरी
Samsung S 22 मैं आपको 3700mAh लिथियम आयन बैटरी मिलती है जौ की 25W fast चार्जिंग टेक्नॉलॉजी के साथ आती है||लेकिन इसमें सिर्फ 3700 mAh कि बैटरी होने के कारण शायद आपको दिन में दो बार चार्ज करना पड़े| वैसे तो एक चाय पर यह 6 घंटे के आसपास स्क्रीन ऑन टाइम दे देता है|इसमें आपको 15 watt की वायरलेस चार्जिंग देखने को मिलती है और 4.5 watt की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग देखने को मिलती|इसमें आपको बॉक्स में चार्जर देखने को नहीं मिलता आपको चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा|
प्रोसेसर & कनेक्टिविटी
Samsung S 22 मैं आप को 4nm टेक्नोलॉजी पर बना, लेटेस्ट Qualcomm की तरफ से आने वाला Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 5G प्रोसेसर मिलता है जोकि ऑक्टा कोर प्रोसेसर है| इसमें Qualcomm adreno GPU है| इसकी मदद से आप आसानी से हर रोज के task कंप्लीट कर सकते हो और अच्छी high setting gaming (BGMI) भी कर पाएंगे आपको कभी lag नहीं देखने को मिलेगा|
कनेक्टिविटी के मामले में Samsung S 22 मैं को लेटेस्ट wifi 6E, 13 5g band support, bluetooth 5.2, NFC आदि सभी कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं|
इस फोन के आगे और पीछे आपको गोरिल्ला ग्लास victus plus की प्रोटेक्शन देखने को मिलती है और एलुमिनियम की फ्रेम देखने को मिलती है यह फोन बहुत ही कॉन्टैक्ट है इसका वजन शिव 168 gm है|
यह फोन लेटेस्ट OneUI 4.1 run करता है एंड्राइड 12 base है और कंपनी ने इसमें 4 बरस तक update और एंड्राइड अपडेट देने का वादा किया है|
इस फोन IP68 water and dust resistance सर्टिफिकेशन के साथ आता है|
स्टोरेज और ऑडियो
स्टोरेज में Samsung S 22 मैं आपको UFS 3.1 ROM और LPDDR5 RAM मिलती है जिसकी Read & Write अपाचे देखने के लिए मिल जाएगी और इससे आपके Apps ज्यादा faster open होंगे और overall आप को smooth experience मिलेगा |
इसमें आपको डीयर स्टीरियो स्पीकर देखने को मिलते हैं जिसकी क्वालिटी बहुत अच्छी देखने को मिलती है ,इसी के साथ इसमें आपको Dolby Atmos का सपोर्ट भी देखने को मिलता है|इसमें आपको कोई हेडफोन जैक नहीं देखने को मिलता|
कीमत और उपलब्धता
यहां मोबाइल 3 कलर के साथ आता है Phantom Black, Phantom white and Green इस फोन 2 ही model मिलता है जो 8GB RAM और 128GB storage के साथ मिलेगा सिर्फ 72999Rs मैं & 8GB RAM और 256GB storage के साथ मिलेगा सिर्फ 76999Rs मैं |ह सभी ऑप्शन आपको amazon.in, samsung.com और आदि अन्य मोबाइल रिटेल शॉप में मिल जाएंगे|
Pros & Cons
Pros
- Full HD plus 6.1inch , 120Hz refresh rate, डिस्प्ले मिलता है|
- 50MP+10MP+12MP camera setup मिलता है|
- 25 watt की फास्ट चार्जिंग मिलती है|
- 15 watt वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है|
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 लेटेस्ट पावरफुल पर मिलता है|
Cons
- 3.5mm jackनहीं मिलता|
- आपको charger अलग से खरीदना पड़ेगा|
Conclusion
अगर आपका बजट 80 हजार के आसपास है तो डेफिनेटली आप इसे चेक आउट कर सकते हैं| मेरे हिसाब से आपके लिए यह स्पाइस पर बेस्ट फोन होगा| बाकी आपको आर्टिकल और pros & consपढ़कर सारी बातें पता चल गए होंगे|अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|