आज हम करेंगे skullcandy push active review, skullcandy यह ब्रांड बहुत ही ज्यादा फेमस है उनके audio products के लिए और यह एक well known ब्रांड है और उनकी तरफ से आने वाला यह tws बाकी tws के साथ के compete कर पाएगा या फिर नहीं और आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढिये end मैं आप अपना decisions ले सकेंगे |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
Skullcandy यह वाले tws को mainly sports खेलने वाले लोगों के लिए ही बनाया है क्योंकि इसके overall design sporty है और इसका जो case की क्वालिटी बहुत ही ज्यादा premium है और अगर इसे आप हाथ में लेते हो तो आपको पता चल जाएगा क्या आपने एक premium products use कर रहे हो पर एक दिक्कत मुझे लगती है की यह वाले को case को carry करना एक कई कई लोगों को headache हो सकता है क्योंकि यह case, normal case के size में थोड़ा बड़ा है | वैसे तो बाकी तो build quality अच्छी है |
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी के बारे में बात की जाए सिर्फ earbuds आप को 10 घंटे का playback टाइम देगा | और टोटल earbuds और case को मिलाकर आपको 40 घंटे का playback टाइम मिलेगा | जो कि बहुत ही ज्यादा है और आराम से आप 2 दिन आराम से निकाल सकते हो | अगर आप यह वाले tws 10 मिनट चार्ज करते हो तब आपको 2 घंटे का play time मिलेगा और चार्जिंग के लिए इसमें आप को USB Type C Port मिलता है |
ऑडियो और फीचर्स
इसमें आपको सिर्फ 1 codec मिलता हैं SBC मेरी सबसे इसमें थोड़े और अच्छे codec देने चाहिए चाहिए थे | Skullcandy Push Active मैं आपको 6 mm के Drivers मिल जाते हैं जो की बहुत ही अच्छी sound आपको देते हैं इस Bass, Tribble और vocal बहुत ही sound करते हैं ऐसा नहीं है की bass बहुत ही ज्यादा high हे और tribble low है | इस वाले TWS सुनकर आपको पता चल जाएगा कि यह एक Premium TWS है |
एक फीचर मुझे बहुत ज्यादा पसंद आए इस वाले tws मैं जो कि है voice control मतलब आप इस वाले tws को अलग-अलग command दे सकते हो जैसे कि play, pause और भी command आप दे सकते हो | और इसके earbuds के ऊपर आप dedicated button मिलता है जो कि आप app से सेट कर सकते हो किस के लिए यह बटन use होगा e.g- next track or previous आप आपके according सेट कर सकते हो |
Pros & Cons
Pros
- 40 घंटे का Playback टाइम मिलता है|
- Premium Sound Quality है |
- Comfortable फिट है |
- Voice से हम इसे command दे सकते हैं |
- IP55 rating मिलती है|
Cons
- इसका case बहुत बड़ा है |
इसे भी पढ़ें- कैसी है oneplus buds pro audio quality ?
Conclusion
अगर आपका Budget 7000-8000 Rs का है और Apple Airpods नहीं लेना चाहते तो आप इस वाले TWS के साथ जा सकते हैं आपको कोई भी Problem नहीं होगी | अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप Nothing Ear 1 को भी Consider कर सकते हैं वह भी बहुत बढ़िया TWS है Price के मुताबिक | अगर आपको यह आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें |