आज हम करेंगे tecno pova 5g review | बहुत सारे लोगों को पता भी नहीं होगा की tecno यह ब्रांड भी exist करता है market में अभी recently उनका नया tecno pova 5g release किया है market में क्या यह फोन मार्केट में अपनी जगह बना पाएगा क्योंकि अभी मार्केट बहुत ज्यादा tough competition है |
डिस्प्ले
इसमें आपको 6.9 inches की IPS LCD Panel मिलता है जो 120hz के refresh rate के साथ आता है और इसका overall experience smooth रहेगा पर अगर आपको सिर्फ content consumption बहुत ज्यादा करते हो तो आप amoled डिस्प्ले के फोन की तरफ जा सकते हो अगर tecno ने इसमें amoled डिस्प्ले दिया होता तो तब इस फोन का content consumption का मजा बहुत ही बढ़िया रहता |

कैमरा
Rear मैं आपको triple कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमें से primary कैमरा 50MP का है और दूसरा कैमरा 2 MP के साथ आता है | तीसरे कैमरे में tecno यहां पर उसको AI Lens ऐसा बोला है पर देखा जाए तो इसका कोई ज्यादा practical sense नहीं बनाता है| और इसमें आपको कोई भी ultra wide कैमरा नहीं मिलता और अगर आप 20,000Rs spend कर रहे हो तब आपको इसमें ultra wide कैमरा मिलना ही चाहिए था और इसके picture quality अच्छी है |

Front मैं आपको 16MP कैमरा मिलता है जो कि बहुत ही अच्छी क्वालिटी में फोटोस निकालता है और उसी के साथ साथ इसमें आपको dual led flash मिलती है front में जो भी दूसरे brands offer नहीं कर रहे हैं |
बैटरी
Tecno Pova 5G मैं आपको 6000 mAh की बैटरी मिल जाती है जोकि जो कि आराम से 1 दिन का battery backup मिल जाएगा इसमें आपको 18W Fast Charging का सपोर्ट मिलाता है | 18w से चार्ज करने में आपको बहुत ज्यादा टाइम लगेगा approx 2-2.5 घंटे लग सकते | अगर इसमें 25w क्या फिर 30w के charging तब मजा है कुछ अलग होता |
प्रोसेसर & कनेक्टिविटी
Tecno इस बार बहुत अच्छा काम किया है इसमें आपको MediaTek Dimensity 900 5g soc मिल जाती है जो कि बहुत ज्यादा पॉपुलर है उस performance के लिए और 5g के लिए और यह वाला soc 6nm के ऊपर base है और यह वाले फोन के की performance बहुत ही बढ़िया मिलती है इसमें आपको कोई भी कंप्रोमाइज नहीं मिलेगा | overall phone smooth हे पर इसमें HIOS मिलता है जोकि android 11 के ऊपर base है |
वैसे तो इस फोन के नाम से ही आपको पता चल जाएगा यह फोन 5G फोन है इसमें आपको 11 5G bands मिल जाते हैं जो कि इस फोन को future proof बना देता है और उसके साथ-साथ इसमें आपको latest WIFI 6 मिलता है पर इसमें अभी currently widevine l1 का सपोर्ट नहीं है |

स्टोरेज और ऑडियो
स्टोरेज में आपको UFS 3.1 स्टोरेज टाइप मिल जाती है जो कि बहुत ही fast स्टोरेज type है जिसकी मदद से आप app बहुत ज्यादा faster load होंगे जिससे आपका overall experience अच्छा रहेगा और इसकी read और write स्पीड भी बहुत ज्यादा है |
ऑडियो के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको single speakers मिल जाते हैं इसकी क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी है और इसमें आप को 3.5mm का audio jack मिलता है |
कीमत और उपलब्धता
इस फोन का base model start होता है 8GB RAM और 128GB storage के साथ मिलेगा सिर्फ 19,999 Rs का मिलता है और यह फोन amazon.in और अन्य मोबाइल रिटेल शॉप में मिल जाएंगे|
Pros & Cons
Pros
- Dimensity 900 मिलता है |
- 11 5G bands मिल जाते हैं |
- 6000 mAh की बड़ी battery मिलती है |
- 120Hz का refresh rate है |
Cons
- 25w या फिर 30w की fast charging मिलनी चाहिए थी |
- Hios को थोड़ी improvement की जरूरत है|
Conclusion
अगर आप सिर्फ performance centric फोन ढूंढ रहे तब आप किसकी तरफ देख सकते हो या फिर आप को tecno यह ब्रांड ज्यादा पसंद नहीं है तब आप दूसरा ऑप्शन भी checkout कर सकते हो | यह totally depend करता है आपके ऊपर | अगर आपको यह आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|