आज हम करेंगे Vivo V23 review , Vivo ने launch कि इंडिया में अपने न्यू V series|जिसमें कंपनी ने लांच किए अपने दो मोबाइल फोन Vivo v23 और Vivo v23 pro| क्या आपको इस फोन को खरीदना चाहिए या फिर नहीं क्या इसके pros और cons है यह सब चीज हम जानेंगे आज के vivo v23 5G review मैं अगर आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल आखिर तक पढ़े हो और अंत में आप अपना decision खुद ले सके|
Table of Contents
डिस्प्ले
Vivo v23 मैं आपको 6.44inch E3 Super AMOLED मिलता है जिसकी क्वालिटी बहुत ही ज्यादा और awesome है और उसके साथ साथ इसमें आपको 90Hz का Refresh Rate मिलता है | डिस्प्ले की resolution के बारे में बात कीजिए तो इसमें आपको 1080 X 2400 (FHD+), इस फोन में आप को 90 Hz का refresh rate मिलता है लेकिन इतना smoot feel नहीं आता और कभी कभी lag भी देखने को मिलता है | यह फोन हो HDR 10+ certified है जिसकी वजह से आप HDR content का मजा उठा सकते हैं | डिस्प्ले के protection के लिए इसमें आपको Corning Gorilla Glass 5 protection मिलती है | देखा जाए तो Vivo v23 आप को display मैं आपको निराश नहीं करेगा |

कैमरा
इसमें ने कोई ziees की ब्रांडिंग नहीं किया है | Main Camera मैं आपको मैं आपको 64MP का primary कैमरा मिलता है और इसका Aperture: ƒ/1.89 है | secondary कैमरे के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 8MP का ultra wide मिलता है मिलता है जोकि Aperture: ƒ/2.2 के साथ आता है | Third कैमरे के बाद की जाए तो आप को 2MP का Micro कैमरा मिलता है जोकि Aperture: ƒ/2.4 के साथ आता है |इसमें आपको Autofocus, AI Extreme Night, Steadiface Selfie Video, Multi-Style Portrait, Double Exposure, Video Face Beauty, Dual-View Video, Slo-Mo, High Resolution, Live Photo, AR Stickers, Natural Portrait आदि feature मिलते हैं
Fornt मैं आपको 50MP (f/2.0) main +8 MP (f/2.28) wide दो क्या मेरा मिलते हैं,मैं भी आपको Autofocus, AI Extreme Night, Steadiface Selfie Video, Multi-Style Portrait, Double Exposure, Video Face Beauty, Dual-View Video, Slo-Mo, High Resolution, Live Photo, AR Stickers, Natural Portrait आदि feature मिलते हैं|

बैटरी
Vivo v23 मैं आपको 4200 mAh की बैटरी मिल जाती है जोकि जो कि आराम से 1 दिन का battery backup मिल जाएगा अगर आपका नॉर्मल है तो |आप ज्यादा यूज करते हैं तो शायद आपको दिन में दो या तीन बार चार्ज करना पड़े| इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन इसमें मिलने वाली 44W fast charging technology जिसकी मदद से आप इसे 30 min 60% तक चार्ज कर पाएंगे|Vivo को अभी के समय कम से कम 4500mAh की battery देनी चाहिए थी|कम बैटरी साइज होने के कारण यह 7.39mm slim design के साथ आता है|
प्रोसेसर, डिजाइन & कनेक्टिविटी
इस मोबाइल मैं आपको MediaTek की तरफ से आने वाला नया MediaTek Dimensity 920 5G मिलता है| इसमें आपको mali की तरफ से आने वालाArm Mali-G68 MC4GPU मिलता है| यह MediaTek के तरफ से आने वाला सबसे strong प्रोसेसर है| इसकी मदद से आप आसानी से हर रोज के task कंप्लीट कर सकते हो और अच्छी गेम में भी कर पाएंगे आपको कभी lag नहीं देखने को मिलेगा| यह मोबाइल out-of-the-box funtouch OS 12पर run करता है जो कि android 12 पर base है|
डिजाइन की बात की जाए तो आगे और पीछे की तरफ आपको glass देखने को मिलता है, बीच में आपको प्लास्टिक की फ्रेम देखने को मिलती है| और यह ऐसा पहला फोन है जिसमें आपको कलर चेंज technology देखने को मिलती है|यह आपको सिर्फ Gold colour मैं देखने को मिलता है जिसमें जैसे ही UV light उस पर गिरती है वैसे ही गोल्ड का sky ब्लू कलर मैं चेंज हो जाता है| यह मोबाइल 7.39mm slim design के साथ आता है और इसका सिर्फ 179gm वजन है|
कनेक्टिविटी के मामले में इसमें आपको 19 5G bands का सपोर्ट फिरता है, अगर आप इसे 5G केले लेना चाहते हैं तो आते definitely ले सकते हैं और Wi-Fi, Bluetooth v5.20, USB OTG, USB Type-C आदि सभी कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं|

स्टोरेज और ऑडियो
मैंने सभी जगह चेक किया लेकिन मुझे कहीं भी इसमें कौन सी टाइप की RAM और ROM यूज की गई है इसका पता नहीं चल पाया, मेरे हिसाब से इस में UFS 2.1 ROM और LPDDR4x RAM का यूज किया गया होगा|
ऑडियो के बारे में बात की जाए तो इस कीमत पर भी आपको इसमें स्टीरियो स्पीकर नहीं मिलती नीचे की तरफ single speaker देखने को मिलता है जो कि सफिशिएंटली लाउड है| इसमें आपको 3.5mm jack नहीं देखने को मिलता| अगर आप gamer हो तब आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है |
कीमत और उपलब्धता
यहां मोबाइल 2 कलर के साथ आता है Sunshine GoldऔरStardust Black| इस फोन का base model start होता है 8GB RAM और 128GB storage के साथ मिलेगा सिर्फ 29,990 Rs और 12GB RAM और 256GB storage के साथ सिर्फ 34,990 Rs मैं मिल जाएगा||यह मोबाइल आपको vivo store ,vivo.com और अन्य सभी रिटेल शॉप में मिल जाएंगे|
Pros & Cons
Pros
- 6.44inch 90Hz Amoled display मिलता है|
- 19 5G bands मिलता है|
- Color changing technology देखने को मिलती है|
- Stylish premium design के साथ आता है|
- 7.39mm slim & 179gm weight
Cons
- 2MP Macro कैमरा मिलता है|
- 3.5mm jack नहीं मिलता|
- कोई स्टीरियो स्पीकर नहीं मिलते |
इसे भी पढ़ें– Mi 11I Hypercharge Review | क्या खास है ?
Conclusion
अगर आप performance या फिर multimedia purpose के लिए फोन लेना चाहते हो तब आप इसकी तरफ दे सकती हो अगर आप सिर्फ कैमरा के लिए लेना चाहते है और आपको गुड लुकिंग stylish slim डिजाइन चाहिए जो कि vivo के फोन जाने जाते हैं उसकी बात पर तो आप इसे डेफिनेटली buy सकते हैं| अगर आपको यह आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|