कल ही सैमसंग अपनी F series नया Mobile phone| आज हम करने जा रहे हैं Samsung F23 5G Review| सैमसंग ने इंडियन मार्केट को ध्यान में रखते हुए बाकी कंपनियों के साथ ऑपरेशन के लिए F किसको निकाली थी इसमें सैमसंग ने कम कीमत पर ज्यादा feature प्रोवाइड करने की कोशिश की थी, क्या आपको यह फोन को खरीदना चाहिए या फिर नहीं क्या इसके pros और cons है यह सब चीज हम जानेंगे आज के Samsung F23 5G Review मैं , अगर आप जानना चाहते हो पूरी बातें इस मोबाइल के बारे में तो इस आर्टिकल आखिर तक पढ़े|
Table of Contents
डिस्प्ले
Samsung F23 मैं आपको 6.6 inch water drop notch का TFT display मिलता है कंपनी ने कम से कम इस में IPS LCD display देना चाहिए था| इसमें आपको 120Hz का Refresh Rate मिलता है | डिस्प्ले की resolution के बारे में बात कीजिए तो इसमें आपको 2400 X 1080 (FHD+)|आपको daily usage फोन बहुत ज्यादा smooth feel होगा क्योंकि 120hz Refresh Rate के साथ इसमें आपको 240 Hz sampling rate मिलता है जो कि आपका और overall experience बहुत ज्यादा smooth बना देगा| आउटडोर में इसकी pick brightness से इतनी अच्छी ना होने के कारण शायद आपको थोड़ी तकलीफ हो सकती है| डिस्प्ले के protection के लिए इसमें आपको Corning Gorilla Glass 5 मिलती है|
कैमरा
Samsung F23 मैं आपको पीछे की तरफ 3 camera setup मिलता है| | Main Camera मैं आपको मैं आपको 50MP का primary कैमरा मिलता है और इसका Aperture: ƒ/1.8 है | secondary कैमरे के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 8MP का 123 degree ultra wide मिलता है मिलता है जोकि Aperture: ƒ/2.2 के साथ आता है | third आप को 2MP का Macro कैमरा मिलता है जोकि Aperture: ƒ/2.4 के साथ आता है |इसमें आपको AR Zone, Bixby Vision, Food, Hyperlapse, Macro, Night, Panorama, Photo, Portrait, Pro, Pro Video, Scene Optimizer, Single Take, Slow Motion, Super Slow-Mo, Video आदि सभी फीचर्स एंड मोड मिल जाते हैं|
Front मैं आपको 8 MP का sensor देखने को मिलता है जिसकी क्वालिटी decent है|
और आज कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो मेन कैमरा से आप अच्छी फोटो निकाल पाते हैं, और इसका माइक्रो कैमरा भी बहुत अच्छी तरह फोटो निकाल रहा है| वाइड एंगल कैमरा आपको अच्छी सनलाइट में अच्छे फोटो देंगे| बाकी इसकी सेल्फी भी decent निकल कर आती है|Overall बात की जाए तो इसका कैमरा परफॉर्मेंस ठीक-ठाक था देखने को मिलता है|
बैटरी
Samsung F23 मैं आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है जो कि मेरे सबसे एक से दो दिन आराम से आप को निकाल देगी, आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी अगर आपका normal use रहा तो | और उसके साथ साथ इतने आपको 25 W Charging मिलती है|आपके फोन को 0 से 100% charge होने में 1 घंटे से ज्यादा का वक्त लग सकता है| लेकिन बॉक्स में आपको चार्जर देखने को नहीं मिलता आपको charger अलग से लेना पड़ेगा
प्रोसेसर & कनेक्टिविटी
Samsung F23 मैं आपको Qualcomm Snapdragon 750 5G मिलता है जो कि आपको सबसे बेहतरीन परफॉर्मर्स देगा | चाहो आप गेम खेलें या फिर daily usage में कोई भी task कीजिए आपको यह फोन बिल्कुल निराश नहीं करेगा | अगर आप गेमिंग के दीवाने हैं तो इसमें आपको Adreno 619 मिलता है जिसकी मदद से आप high सेटिंग्स पर गेम्स खेल सकते हो और वह भी high FPS के साथ | Samsung ने इसको ऐसा परफॉर्मेंस losses ना हो और एक अच्छी consistance परफॉर्मेंस मिलती रहे उसके लिए cooling आवश्यक है इसी वजह से इसमें आपको cooling system मिलती है|इसमें आपको simple vibration motor देखने को मिलती है |आप को power button मैं फिजिकल फिंगरप्रिंट मिलता है|
डिजाइन के बारे में बात की जाए तो सामने की तरफ display के ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 और पीछे आपको पॉलीकार्बोनेट मटेरियल देखने को मिलता है और इसकी फ्रेम प्लास्टिक से बनी हुई है इन हैंड feel और डिजाइन की बात की जाए तो यह 8.4 mm slim और इसका वजन 198 gm है|
इसमें आपको डेडीकेटेड SIM card और microSD card slot मिलता है जोकि बहुत अच्छी बात है| यह फोन कोई 5G सपोर्ट के साथ आता है, इसमें आपको 12 5G band देखने को मिलते हैं| NFC का सपोर्ट भी देखने को मिलता है|
यह फोन लेटेस्ट OneUI 4.1 run करता है एंड्राइड 12 base है और कंपनी ने इसमें 2 बरस तक update और एंड्राइड अपडेट देने का वादा किया है|
स्टोरेज और ऑडियो
स्टोरेज में आपको UFS 2.2 स्टोरेज टाइप मिल जाती है जो कि बहुत ही fast स्टोरेज type है और आपको इसमें LPDDR4x RAM इन दोनों की मदद से आप app बहुत ज्यादा faster load होंगे जिससे आपका overall experience अच्छा रहेगा और इसकी read और write स्पीड भी बहुत ज्यादा है|इसमें आपको RAM बूस्ट का feature भी मिलता है|ऑडियो के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको single bottom speakers मिल हैं जिसकी क्वालिटी decent देखने को मिलती है| इसमें आपको 3.5 mm का ऑडियो jack मिलता है |
कीमत और उपलब्धता
यहां मोबाइल 2 कलर के साथ आता है Aqua Blue और Forest Green |इस फोन का base model start होता है 4GB RAM और 128GB storage के साथ मिलेगा सिर्फ 15,999 Rs और 6GB RAM और 128GB storage के साथ सिर्फ 16,999 Rs मैं मिल जाएगा|| यह सभी ऑप्शन आपको samsung.com, flipkart.com और Samsung store और आदि अन्य मोबाइल रिटेल शॉप में मिल जाएंगे|
Pros & Cons
Pros
- 25W की fast charging मिलती है |
- SD 750 5G processor मिलता है|
- 12 5G Band मिलता है|
- 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है |
- 3.5 mm jack मिलता है|
- NFC का सपोर्ट मिलता है|
Cons
- 2MP Macro कैमरा मिलता है |
- TFT display देखने को मिलता है जो कि इस प्राइस पर कम से कम IPS display देना चाहिए था|
- कैमरा quality average है |
- Box मैं चार्जर नहीं मिल
इसे भी पढ़ें- POCO M4 Pro Review | POCO की तरफ से बेस्ट बजट Mobile |
Conclusion
अगर आप इससे 20k के नीचे कोई मोबाइल लेना सोच रहे हैं, और आपको कोई अच्छे 5G मोबाइल लेना चाहते हैं और अगर आपको सैमसंग का ही चाहिए हमेशा आपको या मोबाइल लेने के लिए recommend करूंगा, नहीं तो मार्केट में बहुत अच्छे ऑप्शन अवेलेबल है उनकी तरफ आप जा सकते|अगर आपको यहआर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|