आज हम देखेंगे dizo buds z review, 1500 Rs के अंदर बहुत सारे brand की तरफ से TWS आते हैं तो क्या नया Dizo buds z अपनी जगह बना पाएगा या फिर नहीं क्या है इसकी features और इसके Pros और Cons अगर आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
मैंने expect नहीं किया था कि इस price में आप को इतनी बढ़िया build quality देखने के लिए मिल जाएगी इसकी जो hinge वह बहुत ज्यादा sturdy थी इस प्राइस में बाकी के TWS की hinge क्वालिटी थोड़ी मुझे बेकार थी | जब आप case earbud रखते हो तो आपके earbuds आसानी से नहीं गिरेंगे क्योंकि इसके case के magnets बहुत ज्यादा स्ट्रांग है और आप earbuds hold करके रखेंगे | और case बारे में बात कीजिए इसमें आपको matte finish मैं देखने के लिए मिल जाता है कई लोग matte अच्छा लगता है और कई लोगों को glossy case अच्छा लगता है | earbud मैं आपको थोड़ा यूनिक design देखने के लिए मिलेगा जैसे कि earbuds की साइड में आपको gradient finish मिल जाती है | क्वालिटी मैं आपको कोई शिकायत नहीं रहेगी |

बैटरी और चार्जिंग
Earbuds और case मिलाकर आपको टोटल 16 घंटे का playback time मिल जाता है जोकि decent है इस प्राइस के ऊपर अगर आप सिर्फ earbuds यूज करते हो तो आप को 3 से 4 घंटे का playback time मिलेगा | चार्जिंग के बारे में बात की जाए तो इसमें आप को USB Type C Port मिलता है अगर आप इसे 10 मिनट चार्ज करते हो तो आपको 1.5 घंटे का playback टाइम मिलेगा और इस प्राइस हम ज्यादा expect भी नहीं कर सकते |
ऑडियो
इसमें आपको 10 mm के drivers मिल जाते हैं जिनकी क्वालिटी बहुत ज्यादा बढ़िया है कई बार तो यह oneplus bullets wirless z bass edition जैसे sound करते हैं | पर इसमें मुझे bass थोड़ा कम लगा अगर आप बहुत ज्यादा bass सुनते हो तो आपके लिए यह suitable नहीं रहेगा | अगर आपको कस्टमाइज करना है तो आप Realme Link App से कर सकते हो जोकि बाकी के TWS मैं missing है |
इसके mic quality बहुत ही ज्यादा worst है अगर आप calling लेना चाहते हो तो मैं आपको बिल्कुल भी recommend नहीं करूंगा इसे इसमें थोड़ी mic की क्वालिटी improvement होना चाहिए था | gaming के लिए तो wired earphone बेस्ट होते हैं अगर आप gaming भी करना चाहते तो आप इसमें 88ms की latency मिलती है तब भी थोड़ा बहुत फर्क पड़ता है |
Pros & Cons
Pros
- साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है price के according
- Build quality कॉम्प्रोमाइज नहीं किया है |
- Water and Sweat Resistant मिलता है |
Cons
- mic quality बहुत ही ज्यादा worst है
- Bass थोड़ा कम है |
Conclusion
अगर आपको सिर्फ TWS लेने हैं और आपका बजट 1500 Rs के अंदर हे तो मैं आपको ऐसे recommend करूंगा अगर आ calling के लिए देना चाहते हो तो आप को TWS छोड़ कर neckband के ऊपर जाना चाहिए | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें