आज हम देखेंगे nokia t20 tablet review, 2021 में बहुत सारे लोगों को tablet की need हो रही है और मार्केट में बहुत ही कम tablet हे जोकि 16,000 Rs के नीचे अच्छे specs के साथ आते हैं | तो क्या Nokia का T20 Tablet कैसा रहेगा आपके लिए अगर आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आप आखिर तक पढ़िए |
Table of Contents
डिस्प्ले
इसमें आपको 10.4 inches IPS LCD display मिलता है जो कि एक 2k display है डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत अच्छी है आपको बहुत ही अच्छे कलर देखने के लिए मिल जाएंगी जिसमें बहुत ही कम tablet हे जोकि अच्छे डिसप्ले के साथ आती है | अगर आप tablet को धूप में इस्तेमाल करते हो तभी आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी क्योंकि इसमें आपको 400 nits की ब्राइटनेस मिलती है | और आपको कोई भी gorrila glass की protection नहीं मिलती है |
कैमरा
Rear मैं आपको 1 सिंगल कैमरा मिलता है जोकि 8 MP मिलता है जोकि बहुत अच्छी फोटो नहीं निकलता है | Selfie के लिए आप 5 MP कैमरा मिलता है जिनकी मदद से आप video call कर सकेंगे और उसकी quality इतनी अच्छी नहीं है |
Video recording के बारे में बात कीजिए आप back camera कैमरा से 1080@30 FPS पर रिकॉर्ड कर सकते हैं |
बैटरी
इसमें आपको 8200mAh की बैटरी आपको मिल जाती है | जो की बहुत ही अच्छी बात है मेरे हिसाब से यह बैटरी sufficient हैं | अगर आप अच्छी बैटरी वाला tablet ढूंढ रहे हो तो आपको इसकी तरफ देखने चाहिए मेरे हिसाब से आपका आराम से 1 दिन निकल जाएगा |
और चार्जिंग के बारे में बात की जाए तो अपने आप को 10 Watt का चार्जर आप को box मैं मिलता है वैसे तो यह वाला tablet 15 W fast charging को सपोर्ट करता है मेरे कंपनी ने यहां पर upgrade क्यों जरूरत क्योंकि 8200 mAh बैटरी को 10 W के charger के साथ चार्ज करने में आपको 5-6 या फिर से ज्यादा भी लग सकते हैं |
परफॉर्मेंस & फीचर
इसके प्रोसेसर के बारे में बात की जाए तो आपको इसमें Unisoc T610 का प्रोसेसर आपको मिल जाता है और बहुत सारे लोग सोचेंगे कि इसे की परफॉर्मेंस बहुत ही घटिया रहेगी पर ऐसा नहीं है क्योंकि जो UI बहुत ही ज्यादा optimise है और अच्छी तरीके से integrate हो गई है उसकी lags बहुत ही कम देखने को मिलेगा | और स्टोरेज के बारे में बात कीजिए तो आपको इसमें eMMC 5.1 storage मिलती है जो कि ठीक है यह यह स्टोरेज एक slower side के ऊपर आती है और इसके Read और Write Speed average है |
Sound के बारे में बात की जाए तो आपको इसमें stereo speakers मिलते हैं काफी जो की अच्छी बात है इसमें आपको 3.5 MM का audio jack भी मिलता है |
इस वाले tablet में आपको बहुत सारे sensor नहीं मिलते हैं और अगर आप यह वाला tablet streaming के लिए use करना चाहते थे तो इसमें आपको widevine L1 का सपोर्ट नहीं मिलता है जिसकी मदद से high quality videos stream कर पाओगे | |
कीमत और उपलब्धता
इसमें आपको 3 variant मिलता 32GB 3GB RAM WIFI , 64GB 4GB RAM WIFI और 64GB 4GB RAM फिलहाल अभी 32GB 3GB RAM WIFI वाला variant आप को 15,499 Rs का हैं | second 64GB 4GB RAM WIF वाला variant आप को 16,499 Rs और third option 64GB 4GB RAM WIFI+4G वाला variant आप को 18,499 Rs का हैंI flipkart के ऊपर मिल रहा है|
Pros & Cons
Pros
- बड़ी बैटरी आपको मिलती है |
- इसकी UI Optimised है |
- Sterio Speakers मिलते हैं |
Cons
- बहुत ज्यादा Sensor यहां पर available नहीं है |
Conclusion
अगर आपका बजट 16,000 Rs के नीचे है और आप अच्छा tablet ढूंढ रहे हो तो आप इसे consider करते हो | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें