आज हम देखने वाले हैं ptron boom ultima 4d का review, बहुत कम लोग हो गए जिनको ptron कंपनी के बारे में पता होगा तो उसी की तरफ से budget मैं wired earphone आते हैं तो क्या यह earphone सच में अच्छी choice रहेगी gaming के लिए या फिर नहीं अगर आप जानना चाहते हो तो यह आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
यह वाले earphone पिछले वाले earphone से बेहतर है build क्वालिटी में , यह earphone fully plastic build के साथ आता है और प्राइस के according हम इससे ज्यादा expect नहीं कर सकते हैं , और इसकी wired की quality भी अच्छी है और इसमें आपको braided wire नहीं मिलती है तब भी आपको ज्यादा को ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होगी | वैसे देखा जाए तो इसकी डिजाइन बहुत ही gamers टाइप लगती है मुझे पर्सनली |और overall बात करें तो आप इस प्राइस में ज्यादा expect नहीं कर सकते हैं|

ऑडियो क्वालिटी
मैं आपको 8mm के 4 drivers मिलते हैं और वैसे भी यह वाले ईयर फोन पॉपुलर है उसके dual drivers के लिए और इसमें कोई doubt नहीं है कि यह earphone की bass की क्वालिटी बहुत ही ज्यादा बढ़िया है और अगर आप गाने सुनते हो तो तब आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी और अगर आप high bass boosted गाने सुनना पसंद करते हो तब आपको एक अच्छी choice रहेगी |

मुझे तो आपको पता होगा की gaming के लिए बेस्ट wired earphone होते हैं और यह वाले earphone अगर आप से आप सिर्फ gaming के लिए buy करोगे तब भी आप उसे regret नहीं अगर आप इसमें bgmi खेलते हो तो आपको इसमें footstep की भी आवाज आपको clearly सुनाई देगी | मेरे हिसाब से gaming के लिए बेस्ट रहेंगे wired earphone में |

Pros & Cons
Pros
- अच्छी sound quality है |
- Dual Drivers मिलते हैं |
- Bass कि क्वालिटी बहुत अच्छी है |
Cons
- Build quality थोड़ी average है
Conclusion
वैसे तो 400 rs की budget बहुत ही अच्छे earphone मुझे लगे हम मैं आपको इसे 100% recommend कर सकता हु | वैसे तो हमने Pros और Cons बता दिए हैं आप अपने according decide कर सकते हो | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|