GADXT

samsung s20 fe 5g review in hindi | क्या सही में True Flagship ?

Spread the love

आज हम देखेंगे samsung s20 fe 5g review in hindi क्या सचमुच में Samsung S20 FE 5G एक flagship phone के लिए choice हो सकती है या फिर नहीं अगर आपका budget 40,000 Rs है तो क्या इस फोन के ऊपर आप को invest करना सही रहेगा या फिर नहीं अगर आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए |

इसमें आपको 6.5 inches Super AMOLED मिल जाता है क्योंकि वन ऑफ द बेस्ट डिस्प्ले हैं इंडस्ट्री में और उसके साथ साथ आपको इसमें 120Hz का Refresh Rate देखने के लिए मिल जाएगा जिससे आपका overall experience बहुत ही ज्यादा smooth और आप jitter महसूस नहीं होगा | अगर आप movies बहुत ज्यादा देखते हो और आप को HDR content के शौकीन हो हूं और उस stream आप आसानी से कर सकते हो क्योंकि इसमें आपको HDR10+ का सपोर्ट मिल जाता है जो आपका और movies या फिर HDR Videos experience better कर देगा | सैमसंग में एक चीज मुझे बहुत ज्यादा पसंद है जो कि उसका Always-on display features और इसकी मदद से आप बिना फोन को अनलॉक किए नोटिफिकेशन और time देख सकते हो| डिस्प्ले डिपार्टमेंट में अभी तक कोई प्रॉब्लम नहीं है |

Image Credit- samsung.com

कैमरा

Rear मैं आपको Triple कैमरा setup लिखने के लिए मिल जाता है जिनमें से प्राइमरी कैमरा 12 MP जोकि f/1.8 aperture मिलता है | second कैमरा हमको 8 MP जोकि f/2.4 aperture मिलता है जो कि telephoto कैमरा है जिसकी 3x optical zoom तक फोटो निकाल सकते हो और इसमें आपको OIS कभी सपोर्ट मिलता है | तीसरे कैमरे की बात कीजिए जो कि एक ultrawide कैमरा और वह 12 MP का है और वह f/2.2 aperture के साथ आता है जिसकी मदद से आप अच्छे Ultra Wide फोटो निकाल सकते हैं वैसे तो Samsung के फोन आप को कभी photos की क्वालिटी में निराश नहीं करेंगे | वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में बात की जाए तो आप इसमें 4K@30/60fps और1080p@30/60fps रिकॉर्ड कर सकता है अरे इसमें आपको gyro-EIS मिलते हैं |
Selfie के लिए आप 32 MP कैमरा मिलता है जो कि एक f/2.2 aperture के साथ आता है इसमें आप selfie में कोई compromise नहीं मिलेगा आप daytime अच्छी selfie निकाल सकते हो night मैं selfie इतनी नहीं आती है | इसमें आप 4K@30/60fps और 1080p@30/60fps रिकॉर्ड कर सकते हो और इसमें gyro-EIS मिलता है |

Image Credit- samsung.com

बैटरी

बहुत ही कम flagship होते हैं जो कि आपको कि आप कौन 4000 mAh से ज्यादा बैटरी देते हैं OnePlus under 4000 mAh की battery देते हैं उनके flagship फोन में और सैमसंग ने इस फोन में आपको 4500 mAh बड़ी बैटरी देखने के लिए मिल जाते हैं flagship फोन के लिए बहुत ही enough हो जाती है आप आराम से 1 दिन निकाल सकते हैं | एक ही चीज मुझे सैमसंग में पसंद नहीं है जो की है उसकी charging technology को upgrade करना चाहिए क्योंकि बाकी के Chinese competitor 65 W तक की charging provide कर रहे हैं और इसमें आपको सिर्फ 25W Charging मिलती है | इसमें आप 15W wireless charging भी कर सकते हो और 4.5W और इसमें USB Type-C 3.2 मिलती है | battery department फिलहाल कोई problem नहीं है|

Image Credit- samsung.com

परफॉर्मेंस & फीचर

India भारतीय कम Samsung के फोन है जोकी Snapdragon के processor के साथ आते हैं | इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 865 5G देखने के लिए मिल जाते हैं जो 7nm के ऊपर base है जो कि flagship processor होने की वजह से आप बहुत ही performance देखने के लिए मैं और इसमें आपको 9 5G bands मिल जाएंगे जो कि एक future आप इस use कर सकेंगे | अगर आप gaming करते हो तो GPU के लिए आप को Adreno 650 मिल जाता है| और वैसे अगर आप नॉर्मल user हो तो आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी |
Storage मैं आपको UFS 3.1 मिलती हैं जिसकी Read & Write बहुत फास्ट है जिससे आप Apps और games फास्टर ओपन होंगे और delay देखने को नहीं मिलेगा |
जैसे कि आपको पता ही है सैमसंग का यह phone premium price पर आता है और इसीलिए आपको IP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 mins) मिलता है |
इसमें आपको Stereo Speakers मिल जाते हैं की audio को tuned क्या है AKG और स्पीकर्स loud और clear है | गेमर्स के लिए एक दिक्कत हो सकती है क्योंकि इसमें आप 3.5mm jack नहीं मिलता और आप को Bluetooth earphone यूज करने पड़ेंगे जिसमें आपको latency देखने के लिए मिल जाएंगी
OS मैं आपको Android 11 देखने के लिए मिल जाता है और उसके साथ-साथ UI आपको One UI 3.1 जो कि मुझे सबसे ज्यादा पसंद है MIUI से तो बहुत ही ज्यादा बेहतर है क्योंकि इससे One UI इतनी ज्यादा optimised नहीं थी budget फोन के लिए पर अभी देखा जाए तो बहुत ज्यादा optimised हो गई है अगर आप सिर्फ UI के लिए भी फोन लेना चाहते हो आप इसे directly consider कर सकते हैं| One UI एक बात मुझे बहुत ज्यादा अच्छी लगती है कि इसमें आप को ADS free experience मिलता है | और उसी के साथ साथ इसमें आपको Knox Security ही मिल जाती है जो कि एक Premium Samsung के फोन में मिलती है |

Image Credit- samsung.com
कीमत और उपलब्धता

Samsung S20 FE 5G मैं आपको 3 variant मिलते 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM और 256GB 8GB RAM फिलहाल अभी 128GB 8GB RAM वाला variant आप को 38,000 Rs का amazon के ऊपर मिल रहा है बाकी के variant की प्राइस अभी कम ज्यादा होती रहती है तो मैं आपको recommend करूंगा कि आप directly जा कर latest प्राइस देख लीजिए | इस बार सैमसंग ने बहुत सारे कलर ऑप्शन दिए हैं जैसे कि Cloud Lavender, Cloud Mint, Cloud Navy, Cloud White, Cloud Red, Cloud Orange

Pros & Cons

Pros

  • IP68 certified मिल जाता हैं|
  • 9 5G Band available है |
  • SD 865 मिलता है |
  • Long lasting बैटरी बैकअप है|

Cons

  • Charging Techology को अपग्रेड करना चाहिए

इसे भी पढ़ें– mi 11x review in hindi | Budget में flagship experience

Conclusion

अगर आपका बजट 40,000 Rs के अंदर एक अच्छा premium फोन चाहते हो और आप Chinese फोन की तरफ नहीं जाना चाहते हैं तो इस आप consider कर सकते हो मैं आपको इसे जरूर recommend करूंगा वैसे तो आपने Pros & Cons जान लिए होंगे | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें


Spread the love