आज हम करेंगे styx nyx smartwatch review, styx यह एक नया ब्रांड है जो कि smartwatch की industry मैं work करता है क्या यह brand के प्रोडक्ट बाकी ब्रांड्स के प्रोडक्ट को टक्कर दे पाएगा | आज हम उन्हीं में से एक smartwatch के बारे में जानने वाले हैं अगर आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आखिरी तक read कीजिए end मैं आप decision ले सकेंगे क्या आपको यह smartwatch को खरीदना चाहिए या फिर नहीं |
Table of Contents
डिजाइन और Build क्वालिटी
इसमें आपको Rectangular डिजाइन देखने को मिल जाती है वैसे तो इस बजट के अंदर बहुत सारी वॉच इसी डिजाइन टाइप में आती है कोई-कोई लोग को अच्छा लग सकता है | और यह पूरा खुद के के पसंद के ऊपर होता है कि आपको कौन सा डिजाइन अच्छा लगता है जैसे Rectangular और Circular |

डिस्प्ले
इसमें आपको 1.7 inches HD डिस्प्ले मिल जाती है जिसकी resolution 240 x 280 pixels मिल जाती है जो कि responsive है | इसमें आप 100 faces मिलते हैं जिसकी मदद से अलग-अलग watch faces change कर सकते हो | इसके brightness के बारे में बात की जाए तो brightness अच्छा है और normal day to day use मैं आपको ज्यादा problem नहीं होगी पर अगर आप इस smartwatch को extreme sunlight मैं use करते हो तब आपको थोड़ी दिक्कत हो |
परफॉर्मेंस और फीचर
इसमें आपको heart & spo2 monitoring मिल जाती है जो कि बहुत जरूरी है आज के covid situation मैं | इसमें आपको अलग-अलग sport modes मिलते हैं| यह वाली वॉच IP67 Water Resistant है| इसके performance की बात की जाए तो यह वॉच suprisingly यह watch मुझे बहुत ज्यादा अच्छी लगी in term of ui के बारे में इसकी ui बहुत ज्यादा smooth है और price के according इस वाले ब्रांड से expect नहीं किया था |
बैटरी
कंपनी क्लेम करती है आपको 7 दिन का बैकअप मिल जाएगा पर आप को estimated आप को 5-6 दिन का बैकअप मिलेगा | और watch को full charge करने में आपको 2 घंटे टाइम लगता है |
Pros & Cons
Pros
- Build Quality अच्छी है |
- Ui बहुत Smooth है |
- 100 Watch faces मिलते हैं |
Cons
- Battery Backup थोड़ा ज्यादा होना चाहिए था |
इसे भी पढ़ें- boat flash smartwatch review | कैसी रहेगी आपके लिए
Conclusion
अगर आपका बजट सिर्फ 3,000 Rs है और आप नया ब्रांड use करने में दिक्कत नहीं है इसकी तरफ जा सकते हैं नहीं तो बाकी मार्केट में बहुत सारे ऑप्शन available है आप उसको देख सकते हो | अगर आपको यह आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें |