GADXT

jbl flip 3 review | क्या अभी भी बेस्ट choice है ?

Spread the love

आज हम देखेंगे jbl flip 3 review, JBL की तरफ से आने वाला flip 3 यह मॉडल अभी भी मिलता है और बाकी JBL के stereo स्पीकर में सबसे कम कीमत दे यह मिलता है जानिए क्या आपको यह speaker अभी भी लेना चाहिए या नहीं ? क्या और नया ऑप्शन मिल जाती है सारी बातें आपके ध्यान में आ जाएंगे यह आर्टिकल पढ़कर|

यह स्पीकर एक अच्छी ड्यूरेबल बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है| यह speaker मैं ड्यूरेबल फाइबर मटेरियल का यूज किया गया है और बाकी सॉफ्ट रबर प्लास्टिक से बनाएं| इसमें एक अच्छे क्वालिटी का मटेरियल यूज़ किया गया है इसकी वजह से इसकी build क्वालिटी बहुत अच्छी है और डिजाइन भी इसका सिलेंडर की तरह है जैसे कि आप ऊपर देख सकते हैं और दोनों की तरफ bass radiator मिलते heavy अच्छी क्वालिटी के है| यह स्पीकर IPX5 Splash Proof के साथ आता है इसकी वजह से ज्यादातर हल्की बूंदे से इसको भी तकलीफ नहीं होगी लेकिन अभी से पूरी तरह पानी में डूबा नहीं सकती इससे या खराब भी हो सकता है|

Image Credit –in.jbl.com

बैटरी और चार्जिंग

स्पीकर में आपको 3000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, कंपनी के हिसाब से यह आपको 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे देगा लेकिन रियल टाइम में आप लगातार 50% to 70% वॉल्यूम पर गाना सुनेंगे तो यह से 10 घंटे 12 घंटे तक चलेगा, और अगर एक घंटा दो घंटा 3 घंटा ऐसे use करते हो तो आपको इसकी बैटरी तीन से चार दिन तक चल जाएंगे| यह speaker को फुल चार्ज होने में लग भग 2 घंटे का समय लगता है|चार्जिंग के लिए इसमें आपको micro usb का port मिलता है|

Image Credit –in.jbl.com

ऑडियो

इसमें आपको 2 speaker मिलते हैं, एक speaker 8 watt का देखने को मिलता है,दोनों को मिलाकर यह टोटल 16 watt आउटपुट देता है| यह speaker की साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है इसमें bass, mid, high, vocal सभी अच्छे से और बैलेंस और और इसका साउंड आपको mini home theatre का अनुभव देता है,bass अच्छे से produce होने के लिए इसमें आपको Dual passive Bass radiators देखने को मिलते हैं| यह speaker in door मैं बहुत अच्छा साउंड प्रोड्यूस्ड करता है लेकिन यह स्पीकर को बाहर outdoor मैं सुनेंगे तो इतना अच्छा आवाज नहीं लगेगा| sound quality के मामले में इसका कोई मुकाबला नहीं है| स्पीकर में आपको हर तरह से कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलता है आप ही से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं और AUX की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं लेकिन आपको इसमें डायरेक्ट SD कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलता तो यह आपको ध्यान रखना होगा| स्पीकर में आपको mic भी देखने को मिलता है जिसका साउंड आउटपुट अच्छा है सामने वाले को क्लियर आवाज सुनाई देती है इससे आपको कोई तकलीफ नहीं होंगी| इसमें JBL connect फीचर भी मिलता है इसकी मदद से आप दो JBL स्पीकर को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं|

Image Credit –in.jbl.com

कीमत और उपलब्धता

यह स्पीकर आपको 10 कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाता है,Black,Blue,Grey,Malta,Mosaic,Orange,Squad,Teal,Yellow & Zip आदि कलर में मिल जाएंगे| इस स्पीकर की कीमत 3000 से लेकर 5000 Rs तक काम ज्यादा होती रहती है मेरी यह सलाह है कि आप इसकी कीमत ऑफिशियल साइट पर देख ले| यह स्टिकर आपको amazon.in, flipkart.com और jbl.com और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर मिल जाएंगे|

Pros & Cons

Pros

  • स्टीरियो सराउंड साउंड मिलता है|
  • 3000mAh बड़ी बैटरी मिलती है|
  • अच्छा बैटरी बैकअप मिलता है|
  • IPX5 Splash Proof rating है|

Cons

  • 70% से ज्यादा वॉल्यूम करने पर bass average मिलता है|
  • Micro USB port मिलता है|
  • SD card slot नहीं मिलता|
इसे भी पढ़ें-Boat Rugby Review | 999 के अंदर Best Stereo Speaker
Conclusion

अगर आपको portable स्पीकर लेने के बारे में सोच रहे हैं आप इसे भी कंसीडर कर सकते हैं इसे लेकर आपको कभी ऐसा नहीं लगेगा कि पैसा waste कर दिया लेकिन अभी मार्केट में बहुत सारे ऑप्शन आ गए हैं इस प्राइस पर तो आप बाकी को भी चेक आउट कर सकते हैं| मेरे हिसाब से आपको pros and cons पढ़कर यह समझ आ गया होगा कि यह आपके लिए है या नहीं| अगर अब तो यह 4000 से कम में मिल जाता है तो यह एक अच्छी डील है|अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|


Spread the love