आज के दिन में एयरफोन होना बहुत जरूरी है और अगर आप ढूंढ रहे हो बेस्ट ईयरफोन 500 रुपये के अंदर जो कि 500 rs होने के बाद भी आप को अच्छी build और साउंड quality होनी चाहिए तो आज हम एक उन्हीं में से एक ईयर फोन के बारे में जानने वाले हैं जिसका नाम है Dizo जो कि realme का एक sub brand है , तो earphone को detail मैं जानने के लिए यह आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए |
Table of Contents
Build क्वालिटी और डिजाइन
Dizo earphones की build 500 rs के बाद भी बहुत ही ज्यादा अच्छी है और इसके earphones plastic build के साथ आते हैं पर आपको कहीं से भी वह cheap नहीं लगेगा और इसके eartips की quality भी अच्छी है | Braided wire होने से आपकी earphone की lifespan थोड़ी ज्यादा हो जाती है और उसी के साथ साथ wire tangle भी नहीं होती है और dizo ने इस वाले ईयर फोन में भी आपको braided wire मिलती है और एक दिक्कत मुझे लगती है कि 3.5 mm का jack है यह silver plated है और मेरे हिसाब से अगर इसमें आपको gold plated होता तो एक additional feature हो जाता | overall earphone का comfort भी अच्छा था |

ऑडियो और Mic क्वालिटी
Dizo earphones में आपको 11.2 mm के dynamic drivers मिलते हैं अगर आप bass वाले गाने सुनना पसंद तो आपको यह वाले ईयरफोन बहुत ज्यादा पसंद आएंगे| जो bass की quality जो dizo कर रहा है इस प्राइस में जो कि बहुत ज्यादा अच्छी है पर अगर आप उन लोगों में से हो जिनको ज्यादा bass गाने नहीं सुनते हो और आपको details चाहिए audio मैं जैसे कि instrument separation या फिर tribble और vocals क्लियर चाहिए तो आप दूसरे earphone की तरफ देख सकते हो और आपको शायद थोड़ा ज्यादा spend करना पड़ेगा तब जाकर आप को balanced sound करने वाले earphone मिलेंगे |

Dizo earphones की mic क्वालिटी की बात की जाए तो इसके mic की audio क्वालिटी बहुत ज्यादा clear और अगर आप यह वाले earphone outdoor मैं भी यूज़ करते हो तब भी आपको दिक्कत नहीं होगी |
Pros & Cons
Pros
- Braided Wire मिलती है|
- अच्छी क्वालिटी का Bass मिलता है |
- MIc audio क्वालिटी बहुत ज्यादा clear है |
Cons
- Instrument Separation, tribble और vocals इतने clear नहीं है |
- 3.5 mm का jack है यह silver plated है |
इसे भी पढ़ें- Ptron Boom Ultima 4D Review | क्या Gaming के लिए है बेस्ट Choice ?
Conclusion
अगर आपका सिर्फ budget 500 rs है तो मैं आपको यह वाले earphone को highly recommend कर रहा हूं क्योंकि यह प्राइस में मुझे नहीं लगता आपको इस तरह के फीचर्स दूसरे कोई earphone दे रहा है अगर आप उससे अच्छा ऑप्शन मिलता है तो आप उसकी तरफ भी जा सकते हो , वैसे तो हमने इसके pros और cons के बारे में आपको बता दिया है आप आपकेअकॉर्डिंग देख सकते हो | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें|