आज हम देखने जा रहे हैं iphone 13 review | इस साल apple अपने लॉन्च event में लॉन्च किए कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट , जिसमें उन्होंने लांच किया अपना इस साल का नया जनरेशन का iphone 13 series| आज हम बात करने वाले हैं Iphone 13 pro के बारे में, क्या आपको भारत में iphone13 Pro लेना चाहिए या नहीं? किस कीमत पर आता है और क्या क्या इसमें न्यू फीचर मिलते हैं पुराने जनरेशन iphone 12 pro के मुकाबले क्या यह फोन लेने लायक भी है या नहीं जाने पूरी बात इस आर्टिकल में|
Table of Contents
डिस्प्ले
इस साल एप्पल अपने Pro मॉडल फोन के डिस्प्ले में पुरानी जनरेशन से कुछ बदलाव किए हैं| इस बार Iphone 13 pro मैं आपको 6.1 inch फुल एचडी Super Retina XDR OLED Promotion डिस्प्ले मिलता है जोकि 2532×1170 resolution के साथ आता है और यह HDR को सपोर्ट करता है |इसमें आपको wide colour P3 और ट्रू कलर टोन का सपोर्ट मिलता है| मैं आपको 1000 nits की आउटडोर ब्राइटनेस मिलती है और HDR वीडियो प्लेबैक में आपको 1200 nits तक की High ब्राइटनेस मिलेंगी| जो मेजर चेंज इसमें में किया गया है पुराने आईफोन 12 pro के मुकाबले वह है कि इसमें आपको 120hz का adaptive refresh rates वाला डिस्प्ले मिलता है जो आपकी स्क्रोलिंग और यूजर एक्सपीरियंस को स्मूथ और फास्ट बनाएगा| adaptive refresh rates का मतलब इसका रिफ्रेश रेट कंटेंट हिसाब से चेंज होता रहता है जैसे कि आप स्क्रोलिंग कर रहे हो तो इसका रिफ्रेश रेट 120hz पर रहेगा|अगर आप मूवी देख रहे हो या कोई भी वीडियो देख रहे हो तो इसका किसने सा रिफ्रेशर 24fps हो जाएगा मतलब कि इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट आपकी जो भी कंटेंट के हिसाब से चेंज होता रहेगा इससे आपकी बैटरी बीकॉम पावर लेंगी और बैकअप भी अच्छा मिलेगा|
कैमरा
इस बार आपको पिछले साल की तरह ही पीछे की तरफ तीन के 3 कैमरा का सेटअप मिलता है| पीछे की तरफ वाइड एंगल कैमरा है, एक अल्ट्रा वाइड एंगल और टेली फोटो लेंस मिलता है| वाइड एंगल कैमरा 12MP resolution के साथ आता है और इसका एपर्चर साइज है f/1.5 जोकि अब तक किसी भी फोन कैमरे में नहीं मिलता| f/1.5 एपर्चर होने के कारण यह सेंसर बड़ा है और इससे ज्यादा लाइट अंदर आती है जिसकी वजह फोटो ब्राइट अति और रात को भी ज्यादा लाइट कैमरा सेंसर पर पड़ने की वजह से नाइट शॉट भी बहुत अच्छे आते हैं |
अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 12MP resolution के साथ आता है इसका एपर्चर f/1.8 हे. और यह कैमरा 120 degree field of view के साथ आता है इससे भी आप बेहतरीन वाइड एंगल फोटो ले सकते हो एक बार के आईफोन में अल्ट्रा वाइड एंगल की मदद से माइक्रो शॉर्ट भी खींच सकते हो| टेलिफोटो लेंस भी 12MP resolution के साथ आता है और इसका Aperture size f/2.8 के साथ आता है| इसमें आपको 3x optical zoom in, 2x optical zoom out और 6x optical zoom range मिलती है 15x तक डिजिटल zoom कर सकते है | इसमें आपको तीनों कैमरे के नीचे एक LiDAR sensor जोकि आपको एडवांस में AI और नाइट portrait mode के वक्त help करता है | इसके help से portrait वीडियो निकाल सकते हो| और बहुत सारे कैमरा फीचर मिलते हैं जैसे कि Portrait mode with advanced bokeh and Depth Control,Portrait Lighting with six effects (Natural, Studio, Contour, Stage, Stage Mono, High‑Key Mono),
Dual optical image stabilization in Telephoto and Wide lens, Smart HDR 4, Apple ProRAW, Advanced red‑eye correction, Sensor‑shift optical image stabilization आदि फीचर्स मिल जाते हैं|
वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में एक बार iphone में अपना नया iphone exclusive cinematic video mode मिलता है इससे जब आप वीडियो रिकॉर्ड करते हो तो यह अपनी AI की मदद से ऑटोमेटिक अपना focus change करता है और बैकग्राउंड मैं depth of field क्रिएट करता है | इस मोबाइल की मदद से आप
HDR video recording Dolby Vision के साथ 4K 60 fpsकर सकते हो और बाकी कई ऑप्शन है जैसे कि 4K video recording at 24 fps, 25 fps, 30 fps or 60 fps,1080p HD video recording at 25 fps, 30 fps or 60 fps,720p HD video recording at 30 fps यहां सभी फॉर्मेट में आप वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो| इसमें आप स्लो मोशन वीडियो फुल एचडी 120fps या 240fps मैं रिकॉर्ड कर सकते हो| सभी कमरों में स्टेबलाइजेशन के लिए OIS और वाइट कैमरा में Sensor‑shift optical image stabilisation मिलता है जिससे आप एक अच्छी स्टेबल वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो|
आगे की तरफ आपको 12MP का कैमरा सेंसर मिलता है जोकि f/ 2.2 aperture के साथ आता है जिससे आप बहुत अच्छी selfie फोटो ले सकते है और इसमें भी सभी बैक कैमरा के जैसे एडवांस फीचर मिलते हैं| इसमें भी आप सिनेमैटिक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो और बैक कैमरे की तरह सभी फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो| इसमें स्लो मोशन वीडियो फुल एचडी 120fps रिकॉर्ड कर सकते हो|
बैटरी
बैटरी के मामले में नंबर के हिसाब से इसमें कोई ज्यादा बड़ी बैटरी नहीं मिलती एंड्रॉयड फोन के मुकाबले लेकिन इसके प्रोसेसर कितना efficient होने के कारण यह मोबाइल एक अच्छा बैटरी बैकअप दे देता है| इसमें आपको 3095 mAh बैटरी मिलती है| यह एंड्रॉयड फोन के मुकाबले बहुत छोटी है लेकिन तभी भी यह 7 से 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे देता है| कंपनी के हिसाब से 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा और 75 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक मिलेगा| चार्जिंग के लिए कंपनी ने 20 वाट की चार्जिंग प्रोवाइड की है क्योंकि आप को मौका नहीं मिलता अलग से खरीदना पड़ेगा|और वायरलेस ली आप MagSafe वायरलेस चार्जर 15 watt की चार्जिंग कर सकते हैं और अदर वायरलेस चार्जर से 7.5 व्हाट की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है| अभी भी इसको यूएसबी टाइप सी पोर्ट में मिलता| 20 watt वाले वायर चार्जर से 30 मिनट में 50 % चार्ज होता है| फुल चार्ज होने में इसे एक घंटा या एक घंटा 15 मिनट लगते है|
प्रोसेसर, डिजाइन & कनेक्टिविटी
इस साल का एक फोन में आपको न्यू जेनरेशन एप्पल की तरफ से आने वाली A15 बायोनिक चिप मिलती है| जोकि 6 core का है , जिसमें से दो परफॉर्मेंस कोर है और 4 efficiency है| इसमें नया 5 core GPU लगाया गया है जिसकी वजह से आपकी ग्राफिक्स इंटेंसिव task आराम से पूरा कर देंगे| इस साल के iphone न्यू 16 core Neural Engine लगा है जिससे आपके AI परफॉर्मेंस पुराने जनरेशन से ज्यादा हो गई है | आपको लेटेस्ट iOS 15 मिलता है जोकि नई जनरेशन A15 बायोनिक चिप के साथ फुल ऑप्टिमाइज है जिससे कम बैटरी होने के कारण भी एक अच्छी बेहतरीन परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप देता है| इसमें आपको dual स्टीरियो स्पीकर भी मिलते हैं जो कि अच्छा स्टीरियो इफेक्ट प्रोवाइड करते हैं|
इस मोबाइल का डिजाइन पुराने जनरेशन iphone pro जैसा ही है सिर्फ बटन की में position का बदलाव किया गया है इसका डिजाइन बॉक्स जैसा है और बीच stain steel की फ्रेम मिलती है और फ्रंट और back में ग्लास डिजाइन इन ता है जिसमें से डिस्प्ले पर सिरामिक शील्ड का मजबूत ग्लास लगाया है और back साइड में matte ग्लास है जो कि देखने में प्रीमियम लगता है| लेकिन इसकी बॉक्स डिजाइन होने के कारण इसकी पकड़ हाथ में इतनी अच्छी नहीं रहती और कुछ लोगों को वह फ्रेम हाथ को लगती है, कुछ लोगों को पसंद नहीं आएगा| इस साल पिछली बार से notchसाइज कम कर दिया है| उसमें आपको फेस आईडी मिलता है लेकिन अब करोना के कारण face पर मास लगाएंगे तो face आईडी काम नहीं करता तो आईफोन ने अभी टच आईडी देना चाहिए था| यह मोबाइल IP68 water and dust resistance है|
इस बार का iPhone में भी आपको सभी 5G बैंड मिलते हैं और यह मोबाइल दो सिम कार्ड के साथ आता है एक फिजिकली डाल सकते हैं और दूसरा eSim रहता है|
कीमत और उपलब्धता
इस बार iPhone ने अपने proमॉडल चार कलर लांच किए हैं| जिसमें Sierra Blue यह नया कलर लॉन्च किया है और बाकी Gold, Silver & Graphite यह कलर ऑप्शन में मिलते हैं| इस बार आप पर चार स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं| सबसे सस्ता मॉडल 128GB स्टोरेज के साथ Rs1,19,900 का मिलेगा,256GB ऑप्शन Rs1,29,900 का मिलेगा, 512GB ऑप्शन Rs1,49,990 का मिलेगा और 1TB स्टोरेज ऑप्शन Rs1,69,990 का मिलेगा| US के प्राइस से compare करें तो इंडिया में iphone की प्राइस बहुत ज्यादा रखी गई है| आपको यह सब फोन amazon.in, Flipkart.com, Apple.com एप्पल स्टोर्स और अन्य मोबाइल रिटेल शॉप में मिल जाएंगे|
Pros and Cons
Pros
- एक बेहतरीन XDR OLED डिस्प्ले मिलता है जो कि 120hz adaptive refresh Rates के साथ आता हैं|
- 8 घंटे का अच्छा बैटरी बैकअप मिलता है|
- A15 bionic chip जैसा स्ट्रांग प्रोसेसर मिलता है जो आपके सभी काम आसानी से कर देगा |
- अच्छे स्टीरियो स्पीकर मिलते है |
- प्रीमियम डिजाइन मिलता है|
- iOS 15 मिलता है|
- इंप्रूव कैमरे मिलते हैं|
- छोटी notch मिलती है
- Ip68 वाटर एंड डस्ट resistance के साथ आता है|
- वायरलेस चार्जिंग मिलती है|
Cons
- बहुत छोटी बैटरी मिलती है|
- Touch ID नहीं मिलती|
- Mask पहनने के बाद face id काम नहीं करती|
- इतनी कीमत होकर भी आपको इसमें सिर्फ 20watt की चार्जिंग मिलती है|
- बॉक्स में कोई चार्जर नहीं मिलता|
इसे भी पढ़ें-vivo x70 pro review | Offline मार्केट मैं हुआ launch
Conclusion
यह आर्टिकल पढ़कर आपको Iphone 13 pro के बारे में सारी जानकारियां मिल गई होंगी| मेरे हिसाब से अगर आप iphone 13 pro लेने की सोच रहे हैं तो Iphone 13 Pro लेने अच्छी चॉइस होंगी नहीं तो आप पुराने जनरेशन Iphone 12 pro या 12 pro max की तरफ जा सकते हैं इनकी कीमत अब कम हो चुकी हैं और न्यू जनरेशन Iphone से ज्यादा फरक भी नहीं दिखता तो आप पैसे बचा कर 12 series को खरीद रखते हो वहां एक अच्छी चॉइस होंगी| अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें