आज हम देखेंगे poco x3 pro review in hindi, Xiaomi का sub brand poco की तरफ से आने वाला Poco X3 Pro बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है गेमिंग की वजह से क्या यह स्मार्टफोन सचमुच में gaming capable है या फिर नहीं क्या इसके Pros & Cons हे से खरीदना अच्छा रहेगा या फिर नहीं अगर आप जानना चाहते हो सभी चीजों के बारे में तो आखिर तक इस आर्टिकल को पढ़िए |
Table of Contents
डिस्प्ले
इसमें आपको 6.67 inches IPS LCD डिस्प्ले मिल जाती है जो कि 120Hz के Refresh Rate के साथ आती है मतलब आपका जो स्क्रोलिंग होगा या फिर और video streaming बहुत ज्यादा smooth एक्सपीरियंस मिलेगा अगर आप गेमिंग करते हो तो आप को 120Hz फायदा मिलेगा और इसमें आपको 240Hz Touch Sampling मिल जाता है | एक चीज यहां पर आप मिस आउट कर सकते हो जोकि है इसका डिस्प्ले पैनल इसमें आपको IPS पैनल देखने के लिए मिल जाता है अगर आप ज्यादा देखते हो या फिर आप colourful और punchy colours पसंद है तो शायद आप को यह डिस्प्ले पसंद नहीं आएगी पर इसमें आपको HDR10 सपोर्ट मिल जाता है जिसकी मदद से आप HDR video stream कर पाओगे और आपका video एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा | अगर आप फोन को धूप में यूज करते हो तो आपको ठीक ठीक दिखेगा मेरे हिसाब से ब्राइटनेस थोड़ी कम है क्योंकि इसमें आपको सिर्फ 450 nits की ब्राइटनेस है |
कैमरा
Rear में आपको 4 कैमरे सेटअप देखने के लिए मिल जाता है जिनमें से Primary कैमरा 48 MP Resolution के साथ f/1.8 aperature मिलता है | दूसरा कैमरा 8 MP Resolution जो कि एक ultra wide कैमरा है जिसकी मदद से ultra wide फोटोस आराम से निकाल सकते और यह f/2.2 aperature के साथ आता है | और बाकी के दो कैमरे 2MP के Resolution के साथ आते हैं जिनमें से एक macro है और दूसरा depth के लिए है और दोनों f/2.4 aperature आते हैं |
Front आप को 20 MP कैमरा मिल जाता है जो कि मेरे हिसाब बहुत बढ़िया फोटो निकाल सकता है और वह f/2.2 aperature के साथ आता है | वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में बात की जाए Rear कैमरे की मदद से आप 4K@30fps और 1080p@30/60/120/240fps, 1080p@960fps आप रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसमें आप को gyro-EIS मिलता है| Front कैमरे की मदद से आप 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो |
बैटरी
बैटरी में आपको कोई कंप्रोमाइज करने के लिए नहीं मिलेगा क्योंकि इस आप को 5160 mAh बैटरी मिल जाती है जो कि एक नॉर्मल यूजर्स के लिए आराम से 1 दिन निकाल देगी | अगर आप gaming करते हो तब भी आपको sufficient रहेगी अगर आप यह बैटरी भी कम पड़ने लगी तो टेंशन लेने की बात नहीं है कि यह फोन 33 w की fast charging को सपोर्ट करता है और बॉक्स में आप को 33 W चार्जर देखने के लिए मिल जाता है | वैसे कंपनी क्लेम करती है आप अपने फोन को 100% सिर्फ 59 Minute मैं चार्ज कर सकोगे | वैसे तो इसे 0 to 59% होने के लिए 30 Minute लगते हैं |
परफॉर्मेंस & फीचर
Prosessor मैं आपको इसमें Qualcomm Snapdragon 860 जो कि बहुत ही ज्यादा पावरफुल है और 15,000 से 20,000 के स्मार्टफोन में मिलना एक बहुत बड़ी बात हो जाती है और इस प्राइस के अंदर दूसरा कोई स्मार्टफोन अभी फिलहाल नहीं है | अगर आपको गेमिंग करनी है तब आपको बहुत ही अच्छी एक performance मिलेगी आप आसानी से games खेल पाओगे वह भी high FPS के ऊपर आपको कोई भी Lag नहीं मिलेगा गेम खेलते टाइम तो मेरे हिसाब से अगर आप सिर्फ gaming के लिए भी लेना चाहते हो तो आप इसे जरूर conisder कीजिए और CPU गेमिंग नहीं होती उस GPU भी लगता है और इस Adreno 640 का GPU मिल जाता है |
Storage के बारे में बात की जाए तो आपको इसमें UFS 3.1 टाइप की स्टोरेज मिल जाती है जो कि एक फास्ट स्टोरेज है इसमें आपको ज्यादा Read और Write स्पीड मिल जाती है और इसकी मदद से आप के Apps और गेम faster load होंगे dealy time almost खत्म हो जाएगा | इसके variant के बारे में बात की जाए तो आप को 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM option मिल जाते हैं |
साउंड के बारे में बात की जाए तो आपको इसमें stereo speakers का सेटअप देखने के लिए मिल जाता है जो कि आपको Surround Sound की Feel देगा और उसके साथ यह स्पीकर Hi Res Certified है | और इसमें आपको 3.5 mm jack सब कुछ मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने earphone कनेक्ट करके यूज कर सकते हो और gaming के लिए यह बहुत यूज़फुल है |OS आपको इसमें Android 11 के साथ आता है और UI के बारे में बात की जाए तो इसमें MIUI 12.5 मिल जाता है जो कि वह Poco के लिए बनाई गई है और जैसे कि आपको पता होगा MIUI मैं बहुत सारे आपको ADS और Bloatware देखने के लिए मिल जाते हैं |
कीमत और उपलब्धता
इसमें आप को 3 variant मिल जाते हैं और इसकी प्राइस 15,000 से 20,000 कम ज्यादा होती रहती है तो हम recommend करते हैं आप directly जाकर latest प्राइस देख लीजिए | और इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिल जाते हैं Phantom Black, Frost Blue, Metal Bronze | अगर आप को खरीदना है फिलहाल तो यह मोबाइल सिर्फ flipkart exclusive है या फिर आप offline store से भी खरीद सकते हो |
Pros & Cons
Pros
- कम कीमत के ऊपर आप को SD 860 मिल रहा है
- 120Hz का Refresh Rate मिल जाता है |
- 5000 mAh बड़ी बैटरी मिल जाती है |
Cons
- कैमरा थोड़े बेहतर होनी चाहिए |
- इसके UI ADS देखने के लिए मिल जाती है |
Conclusion
अगर आप सिर्फ gaming के लिए फोन ढूंढ रहे थे 15,00 से 20,000 Rs के अंदर तो मेरे हिसाब से यह बहुत ही बढ़िया चॉइस रहेगी मैं आपको इसे 100 % recommend करूंगा वैसे तो आपने इसके Pros & Cons पता चल ही गया होगा | अगर आपको इस आर्टिकल को अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना अगर आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो अभी जाकर फॉलो करो अगर आपका कोई सुझाव होगा तो comment सेक्शन में लिखिए हम try करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का| और हमारे दूसरे लेटेस्ट आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें